For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पुरुषों को जरुर पता होने चाहिये यूरिनरी ब्‍लैडर में कैंसर के ये 9 लक्षण

|

हम ज्‍यादातर यूरिनरी ब्‍लैडर में कैंसर की बात नहीं करते, हांलाकि यह पुरुषों में काफी आम बीमारी है। ब्‍लैडर कैंसर, एक कैंसर कोशिका होती है, जो मूत्राशय के दीवार की अंदरूनी परत पर बढ़नी शुरु हो जाती है।

बढ़ी हुई प्रोस्‍टेट ग्र‍ंथि को कम करने के उपचार बढ़ी हुई प्रोस्‍टेट ग्र‍ंथि को कम करने के उपचार

मौजूदा समय में तम्‍बाकू और धूम्रपान का सेवन पुरुषों में काफी ज्‍यादा बढ रहा है, जो कि ब्‍लैडर कैंसर का एक आम कारण है। इसके अलावा जो लोग केमिकल, ग्रीस, पेंट, रबर, टेक्‍सटाइल, लेदर आदि से जुडे़ काम करते हैं, उनमें ये यूरिनरी ब्‍लैडर कैसर होने की संभावना रहती है।

क्‍या हो सकता है पुरुषों को बार-बार पेशाब लगने का कारण क्‍या हो सकता है पुरुषों को बार-बार पेशाब लगने का कारण

ब्‍लैडर कैंसर किसी भी उम्र के व्‍यक्‍ति को हो सकता है लेकिन 55 की उम्र वालों से अधिक लोगों को यह 90% तक होने की संभावना रहती है। यह कैंसर महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को ज्‍यादा होता है। आइये जानते हैं यूरिनरी ब्‍लैडर यानी मूत्राशय कैंसर के लक्षणों के बारे में।

 पेशाब में खून आना

पेशाब में खून आना

इस समस्‍या को hematuria भी कहते हैं, जो कि ब्‍लैडर कैंसर का आम लक्षण है। इसमें दर्द भी होता है। आपके आपके अंडरवियर में या यूरीन में लाल रंग के धब्‍बे दिखें तो डॉक्‍टर से जरुर परामर्श करें।

पेशाब में जलन

पेशाब में जलन

पेशाब करते वक्‍त जलन और दर्द हो तो ब्‍लैडर कैंसर का लक्षण हो सकता है।

यूरीन में वाइट टिशू पास हो तो

यूरीन में वाइट टिशू पास हो तो

पेशाब करते वक्‍त अगर उसमें वाइट टिशू या थोड़ी सी मात्रा में वाइट रंग का कुछ डिस्‍चार्ज हो रहा हो, तो ब्‍लैडर कैंसर हो सकता है।

बिना कारण वजन कम होना

बिना कारण वजन कम होना

अगर आपको लगता है कि बिना जिम जाए आपका वजन धीरे धीरे कम हो रहा है तो, यह संकेत ब्‍लैडर में कैंसर पैदा होने की हो सकती है।

पीठ के निचले हिस्‍से में दर्द होना

पीठ के निचले हिस्‍से में दर्द होना

खासतौर पर जहां किडनियां होती हैं, उस जगह पर दर्द बढ़ जाता है। ब्‍लैडर किडनियों से एक नली के जरिये जुडा होता है।

पैरों में सूजन

पैरों में सूजन

यह लक्षण ज्‍यादातर किडनियों की बीमारी का संकेत होता है लेकिन इसे हलके मं नहीं लेना चाहिये और डॉक्‍टर से मुलाकात करनी चाहिये।

मूत्र संक्रमण

मूत्र संक्रमण

पुरुषों में मूत्र संक्रमण होना आम होता है। पर अगर पुरुषा को बार बार इसकी समस्‍या आए तो समझ जाएं कि कुछ गड़बड़ है।

बार बार पेशाब लगने का एहसास

बार बार पेशाब लगने का एहसास

बिना पेशाब लगे ही पेशाब करने की बार बार इच्‍छा होना भी एक लक्षण है। इसके अलावा पेशाम की गति भी बहुत धीमी होती है।

English summary

symptoms of bladder cancer in men

We don’t talk much about bladder cancer in men. One of the most common causes is the use of tobacco and smoking. Here are some symptoms of the same:
Desktop Bottom Promotion