For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सरसों के लेप से पाएं गठिया के दर्द से छुटकारा

By Super Admin
|

क्या आप जोड़ों के दर्द से परेशान हैं? इससे छुटकारा पाने के लिए आपने दोस्तों व रिश्तेदारों द्वारा सुझाए गए कई योगा के आसन भी किए होंगे?

THE SNAPDEAL GREAT UNBOX SALE is here, Get 70% Off on Products, Extra 10% on all Debit & Credit Cards

हो सकता है कि इतने प्रयासों के बाद भी आपके हाथ कुछ ना लगा हो। और इस रोग ने फिर से दवाओं के सहारे आपको दर्द को बर्दाश करने के लिए मजबूर कर दिया होगा। हालांकि दर्द निवारक गोलियां कुछ देर के लिए राहत प्रदान करती हैं लेकिन जब तक रोग ठीक नहीं हो जाता व्यक्ति तंदरुस्त महसूस नहीं करता।

 This One Natural Rub Helps Treat Arthritis; Check It Out!

गठिया के रोग में व्यक्ति के जोडों में तेज़ दर्द उत्पन्न होता है। अक्सर गठिया के मरीज़ घुटने में दर्द की शिकाय करते हैं जबकि यह दर्द शरीर के किसी भी जोड में शुरू हो सकता है। घुटने में दर्द के कारण रोगी के जोडों में अकडन एवं उन्हें अपने घुटने को मोड़ने में मुश्किल होती है। यह दर्द इतना तीक्षण होता है कि मरीज़ की चीखें निकलने लगती हैं।

गठिया रोग के दर्द को भगाने के 10 घरेलू उपायगठिया रोग के दर्द को भगाने के 10 घरेलू उपाय

गठिया के कारण रोगी के घुटने में बढ़ने वाली सूजन को नियंत्रित रखने के लिए रोगी को लंबे समय के लिए गोलियों के सहारे जीना पड़ता है। लंबे समय तक दवाईयों के सेवन से अन्य स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।

2 चम्‍मच सरसों के तेल में हल्‍दी मिला कर खाएं, होंगे ये 6 फायदे2 चम्‍मच सरसों के तेल में हल्‍दी मिला कर खाएं, होंगे ये 6 फायदे

यदि आप इस रोग से छुटकारा पाने के लिए कोई घरेलू तरीका खोज रहे हैं तो सरसों के तेल से बनने वाले इस लेप को आज़माया जा सकता है। चूंकि सरसों के तेल में भरपूर मात्रा में सेलेनियम व मैग्नीशियम होता है जोकि एक प्रज्वलनरोधी एजेंट के रूप में काम करते हैं।

कच्‍चे पपीते का यह ड्रिंक पीने से छू मंतर हो जाता है गठिया का दर्दकच्‍चे पपीते का यह ड्रिंक पीने से छू मंतर हो जाता है गठिया का दर्द

सरसों के तेल से बनने वाले लेप को तैयार करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया पर एक नज़र डालें:

1 एक चम्मच पीसा सरसों, बिल्‍कुल ताजा

mustard

2 एक चम्मच शहद
honey

3 एक चम्मच नमक

salt

4 एक चम्मच सोडियम बाइकार्बोनेट (इस पाउडर का इस्तेमाल बेकिंग पाउडर में भी होता है)

sodium

5 एक कांच की कटोरी में पीसी हुई सरसों को डालें और फिर उसमें शहद, नमक, और सोडियम बाइकार्बोनेट डालें।
pouring

6 इन सारी चीज़ों को मिलाकर इनका एक गाढा लेप तैयार कर लें।
mixing

7 अब इस लेप को दर्द वाले स्थान पर लगाएं – कुछ ही दिनों में दर्द गायब हो जाएगा।

apply

English summary

This One Natural Rub Helps Treat Arthritis; Check It Out

Are you ailing with severe arthritis pain ? Then here is one natural rub which helps releive arthrits pain. Read here to learn more about it.
Desktop Bottom Promotion