For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कब्‍ज़ की हो जाएगी छुट्टी, अगर आजमाएंगे ये घरेलू नुस्‍खा

By Super Admin
|

कब्ज़ की समस्या तब होती है जब व्यक्ति का पेट नियमित रूप से साफ़ नहीं होता। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे मल का कठोर हो जाना, पाचन संबंधित बीमारियाँ, उचित आहार न लेना, कसरत की कमी आदि।

कब्ज़ के बारे में मिथक और सत्यकब्ज़ के बारे में मिथक और सत्य

जब व्यक्ति को मल त्याग में कठिनाई आती है तो वह आसानी से मल त्याग नहीं कर पाता जिसके कारण कब्ज़ और पेट फूलने जैसी समस्याएं हो जाती है।

constipation

कब्ज़ पाचन तंत्र की एक बीमारी है जिसके कारण निराशा, दर्द और कभी कभी शर्म का सामना भी करना पड़ सकता है। अच्‍छा होगा कि आप कब्ज़ के उपचार के लिए केमिकल्स आधारित दवाईयों का सेवन करने के बजाय हर्बल उपचार अपनाएँ। कब्ज़ के लिए यहाँ एक सरल प्राकृतिक उपचार बताया गया है। आइए देखें कि इसे कैसे बनाया जाता है!

कब्ज़ के उपचार के लिए औषधि बनाने का तरीका:

lemon


आवश्यक सामग्री:
  • नीबू का रस - 2 टेबलस्पून
  • ऑलिव ऑइल - 1 टेबलस्पून
olive oil

औषधि को बनाने और उपयोग करने का तरीका:
एक कप में एक चम्मच ऑलिव ऑइल और 2 चम्मच नीबू का रस मिलाएं। इसे अच्छे से मिलकर एक मिश्रण बनायें। आपकी औषधि सेवन के लिए तैयार है। प्रतिदिन सुबह और रात को खाने से पहले इसका सेवन करें। कब्ज़ के लिए इस औषधि को अपनाएँ और हमें बताएं कि यह आपके लिए प्रभावी हुई या नहीं!

क्या आपको मालूम है किन-किन कारणो से होता है कब्ज?क्या आपको मालूम है किन-किन कारणो से होता है कब्ज?

कब्‍ज से छुटकारा पाने के 15 घरेलू उपचारकब्‍ज से छुटकारा पाने के 15 घरेलू उपचार

जानें, पाइल्‍स के इलाज में मूली है कैसे नंबर वन जानें, पाइल्‍स के इलाज में मूली है कैसे नंबर वन

English summary

Try This Magical Home Remedy For Instant Constipation Relief

Suffering from constipation? If yes, here is an exceptional home remedy that can provide instant relief..
Desktop Bottom Promotion