For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

माईग्रेन के सिर दर्द को दूर करने के घरेलू उपाय

By Super
|

आजकल के तनाव भरे समय में माईग्रन की समस्‍या बेहद आम हो गई है। हर तीसरा व्‍यक्ति माईग्रेन की समस्‍या से ग्रसित है। कई बार दर्द इतना भयानक होता है कि चलने पर सिर हिलता सा महसूस होता है और उल्‍टियां भी आने लगती है।

अगर आपको या आपके परिवार व मित्रों में से किसी को ऐसी गंभीर समस्‍या है तो डॉक्‍टर की सलाह लेने के साथ-साथ कुछ घरेलू उपायों को भी अपनाएं।

माईग्रेन पीडितों के लिए बोल्‍डस्‍काई के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ घरेलू आसान नुस्‍खे बताएंगे, जो दर्द से राहत दिलाने के लिए पर्याप्‍त होते हैं।

माईग्रेन के सिर दर्द को दूर करने के घरेलू उपाय

1. मसाज करना - जैसे ही दर्द हल्‍का सा होना शुरू हो या आपको सिर में भारीपन लग रहा हो, ऑयल मसाज लें। सरसों के तेल को हल्‍का गुनगुना कर लें या देसी घी लें और उसे हल्‍के हाथों से सिर की त्‍वचा पर लगाकर मसाज करें। इससे दर्द में राहत मिलती है और उल्‍टी आदि की समस्‍या भी दूर हो जाती है।

2. रोशनी भरे कमरे में न बैठें
- माईग्रेन के कारण होने वाले दर्द में रोशनी आंखों में बहुत चुभती है। ऐसे में हल्‍की रोशनी वाले कमरे में शांत होकर बैठ जाएं और मसाज करें। इससे आराम मिलेगा। कनपटी पर भी तेल लगाकर थोड़ा दबाएं, इससे काफी रिलेक्‍स महसूस होगा।
माईग्रेन के सिर दर्द को दूर करने के घरेलू उपाय

3. गुनगुने पानी से नहाएं - दर्द होने पर गुनगुने पानी से शॉवर लेने पर भी काफी आराम मिलता है। इससे सिर दर्द तुरंत दूर हो जाता है।

4. लैवेंडर ऑयल - लड़कियां नहाने के दौरान पानी में लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदे डाल लें, इससे उन्‍हें काफी आराम मिलेगा। अगर आपको इसकी महक से एलर्जी है तो ऐसा न करें।

माईग्रेन के सिर दर्द को दूर करने के घरेलू उपाय

5. बर्फ से मसाज लें - तेज दर्द होने पर आप बर्फ का सेंक भी ले सकती हैं। इससे राहत मिलती है। घर पर आइस पैक या एलोवेरा पैक रखें और दर्द होने पर आंखों पर रख लें।बर्फ को कूटकर किसी रूमाल में रखकर भी सेंक लिया जा सकता है इससे आपको चुभन नहीं होगी। दवाईयों का सेवन संभवत: कम ही करें। ज्‍यादा समस्‍या होने पर डॉक्‍टर से अवश्‍य सम्‍पर्क करें।

English summary

माईग्रेन के सिर दर्द को दूर करने के घरेलू उपाय

Homemade treatments for migraine headaches seem to be everywhere. Anybody who endures with these debilitating headaches can understand for sure that if you can find even the smallest bit of relief, you will tend to grab it.
Story first published: Wednesday, March 23, 2016, 17:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion