For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन 10 फायदों की वजह से तेजपत्ते का रोजाना सेवन करना है ज़रूरी

By Lekhaka
|
Tejpatta, तेज पत्ता Bay leafs eases out stress in 5 mins ये पत्ता मिनटों में करे टेंशन दूर | Boldsky

हमारे देश के हर एक घर के रसोई में तेज पत्ता का होना एक आम बात है। तेज पत्ता अपनी शानदार एरोमैटिक खुशबू से खाने में जान दाल देता है।

खाना बनाते समय इसका इस्तेमाल या तो सूखे पत्तों के रूप में होता है या फिर पाउडर के रूप में होता है। तेज पत्ता स्वाद में कड़वा होता है लेकिन इसकी खुशबू लगभग दालचीनी जैसी ही होती है।

तेज पत्ते में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-इन्फ्लामेट्री और डाइयूरेटिक जैसे बहुत सारे औषधीय गुण भी होते हैं जिनका जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहें हैं।

1. पाचन ठीक रहता है:

1. पाचन ठीक रहता है:

अगर आप लगातार कब्ज़, एसिडिटी और अनियमित मल त्याग से पीड़ित हैं तो आप एक कप तेजपत्ते की चाय पियें, आपको आराम मिलेगा। इसके अलावा अगर आप अपच से परेशान हैं तो आप 5 ग्राम तेज पत्ता और एक अदरक का टुकड़ा लेकर 200 एमएल पानी के साथ तब तक उबालें जब तक पानी ¼ ना हो जाए। अब इसमें आप स्वाद के लिए एक चम्मच शहद मिलाकर दिन में दो बार पियें, इस तरह से आप पेट संबंधी समस्यायों से जल्द ही छुटकारा पा लेंगे।

2. ह्रदय के लिए ठीक होता है:

2. ह्रदय के लिए ठीक होता है:

अगर आप ह्रदय संबंधी समस्यायों से ग्रसित हैं तो तेजपत्ता आपके लिए एकदम सही उपाय है। तेज पत्ते में फाईटोन्यूट्रीयेंट्स होते हैं जो कार्डियक अरेस्ट और स्ट्रोक के लिए एक शील्ड का काम करते हैं। अगर आप अपने ह्रदय को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो 3 ग्राम तेज पत्ता और 3 से 4 ग्राम गुलाब के फूल को 300 एमएल पानी में तब तक उबालें जब तक पानी 75 एमएल ना हो जाए, इसके बाद इसे पियें। इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में तीन बार करें।

3. डायबिटीज में मदद करता है:

3. डायबिटीज में मदद करता है:

आजकल डायबिटीज एक आम बीमारी हो चुकी है जो हर 10 लोगों में से 9 लोगों को होती है। तेजपत्ते में एंटी-आक्सीडेंट गुण होने के कारण यह आपके ब्लड ग्लूकोस और कोलेस्ट्राल लेवल को कंट्रोल में रखता है। अगर आप इसका और अधिक लाभ लेना चाहते हैं तो 3 से 4 तेजपत्ते को पाउडर रूप में बनाकर इसका लगभग एक महीने तक रोजाना सेवन करें।

4. सर्दी में आराम देता है:

4. सर्दी में आराम देता है:

सदियों से तेजपत्ते का इस्तेमाल सर्दी और फ्लू के लिए होता आया है। अच्छे उपचार के लिए आप 2 से 3 पत्तों को 10 मिनट तक पानी में उबालें और एक साफ़ कपडे को इसमें भिगोकर अपने सीने पर रखें, आपको फ्लू और सर्दी में आराम मिलेगा।

5. किडनी समस्या में आराम:

5. किडनी समस्या में आराम:

किडनी हमारे शरीर की अशुद्धियों को फ़िल्टर करके इसे बाहर निकालती है। लेकिन जन किडनी में पथरी हो जाये तो यह अपना काम ठीक से नहीं कर पाती है। इस चीज को रोकने के लिए आप 5 ग्राम तेजपत्ते को 200 एमएल पानी में तब तक उबालें जब तक यह 50 एमएल ना हो जाए और इसे छानकर रोजाना दिन में दो बार पियें।

6. नाक से आने वाले खून को रोकता है:

6. नाक से आने वाले खून को रोकता है:

शरीर में डिहाइड्रेशन और गर्मी की वजह से आपकी नाक से ब्लड आने लगता है। इसलिए आप 2, 3 तेजपत्ते को पानी में उबाल कर पियें, आपको इससे आराम मिलेगा।

7. मासिक धर्म में आराम:

7. मासिक धर्म में आराम:

मासिक धर्म की समस्या लड़कियों में एक आम बात होती है। इसलिए तेजपत्ते का सेवन करने से उन्हें इस समस्या से निजात मिलेगा।

8. तनाव कम करता है:

8. तनाव कम करता है:

अक्सर तनाव आपके चेहरे पर दिखने लगता है। इसलिए तेज पत्ते के इस्तेमाल से आप तनावमुक्त हो सकते हैं और फ्रेश महसूस कर सकते हैं। इसके लिए आप तेजपत्ते को पानी में उबाल लें और अपने सिर को तौलिये से ढककर उसका भाप लें।

9. कैंसर से बचाव:

9. कैंसर से बचाव:

कैंसर एक खतरनाक बीमारी है जिसमे अक्सर मृत्यु ही होती है। आप तेजपत्ते के इस्तेमाल से इसकी संभावना को कम कर सकते हैं। तेजपत्ते में कैफेयिक एसिड और क्वेरसेटिन होने की वजह से कीमोप्रोटेक्टिव गुण होते हैं जो कैंसर को रोकने का काम करते हैं। तेजपत्ते में पार्थेनोलिड होने की वजह से यह सर्वाइकल कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है।

10. नींद अच्छी आती है:

10. नींद अच्छी आती है:

अगर आपको नींद ना आने की शिकायत है तो आप तेजपत्ते के तेल को पानी में डाल कर उबालें और इसको सूंघे, इससे आपको अच्छी नींद आयेगी।

तेजपत्ते में बहुत सारे औषधीय गुण मौजूद हैं जिनमे से कुछ हमने आपको ऊपर बताये हैं। इन गुणों की वजह से आप अपने घर में ही कई सारी बीमारियों का उपचार कर सकते हैं। इसलिए तेजपत्ते का इस्तेमाल ऊपर बताये गये तरीकों के अनुसार ही करें।

English summary

10 Reasons Why You Must Add Bay Leaf (Tej Patta) To Your Diet

Bay leaf, commonly known as tej patta has plenty of health benefits. Know about a few of them here on Boldsky.
Desktop Bottom Promotion