For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जिम जाने के बाद इन गलतियों को करने से नहीं होगा कोई फायदा

By Lekhaka
|

अगर जिम में घंटों पसीना बहाने के बाद भी आपको अपनी मांसपेशियों में कोई बदलाव नहीं दिखता है तो समझ लीजिये कि आप कहीं न कहीं कुछ गलतियाँ कर रहे हैं। क्योंकि मसल्स बिल्डिंग के लिए सिर्फ जिम में वजन उठाना ही पर्याप्त नहीं होता। कुछ लोग वर्कआउट के बाद ऐसी कई गलतियां करते हैं जिससे उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही कुछ प्रमुख गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

अधिक कार्बोहाइड्रेट का सेवन

अधिक कार्बोहाइड्रेट का सेवन

अगर आप वर्कआउट करने के बाद आराम से बैठकर कार्बोहायड्रेट युक्त चीजों का सेवन करने लगते हैं तो जान लें कि यह एक खराब आदत है। ऐसे समय में सिर्फ प्रोटीन का सेवन करना चाहिए और कार्बोहायड्रेट का सेवन कम से कम करें। इसके लिए आप अंडे, टोफू और फिश का अधिक से अधिक सेवन करें।

अधिक कार्डियो एक्सरसाइज करना

अधिक कार्डियो एक्सरसाइज करना

हमेशा कार्डियो एक्सरसाइज को शुरुवात में करें, कभी भी वर्कआउट करने के बाद कार्डियो ना करें। एक बात नोट कर लें कि वर्कआउट करने के शुरुवाती 20 मिनट में ही सिर्फ कार्डियो एक्सरसाइज करें और उसके बाद बाकी रेगुलर एक्सरसाइज करें।

Gym Diet is HARMFUL; Here's Why | जिम ट्रेनर की ये पांबदियां, कभी न मानें | Boldsky
खाने के बीच में गैप

खाने के बीच में गैप

कभी भी वर्कआउट करने के तुरंत बाद कुछ ना खाएं। कम से कम 45 मिनट के बाद खाना खाएं। इसके अलावा खाने में और वर्कआउट के बीच में ज्यादा टाइम का गैप नहीं होना चाहिए।

स्ट्रेचिंग भूल जाना

स्ट्रेचिंग भूल जाना

अधिकतर लोग वर्कआउट करने के बाद या कार्डियो एक्सरसाइज करने के बाद स्ट्रेचिंग करना भूल जाते हैं। यही वजह है कि पूरे दिन आपके शरीर में दर्द होता रहता है। इनसे निजात पाने के लिए कार्डियो करने के बाद कुछ देर स्ट्रेचिंग ज़रूर करें।

स्पोर्ट्स ड्रिंक

स्पोर्ट्स ड्रिंक

अगर आप वर्कआउट के बाद स्पोर्ट्स ड्रिंक पीते हैं तो ये भी गलत है। ये स्पोर्ट्स ड्रिंक आपके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी की भरपाई तो कर देते हैं लेकिन इसमें शुगर होने के कारण इससे आपको अतिरिक्त कैलोरी मिलती है। स्पोर्ट्स ड्रिंक की बजाय आप नारियल पानी या लौकी का जूस पियें।

कैलोरी बर्न काउंट करना

कैलोरी बर्न काउंट करना

अधिकतर लोग वर्कआउट करने के बाद यह जोड़ते हैं कि उन्होंने कितनी कैलोरी बर्न की है और फिर उसी हिसाब से जंक फ़ूड या अपने पसंद की चीजें खाने लगते हैं। यह बहुत ही गलत आदत है और इससे फैट कम होने की बजाय और बढ़ने लगता है।

सप्लीमेंट

सप्लीमेंट

कई लड़के जल्दी बॉडी बनाने के चक्कर में वर्कआउट करने के बाद कई तरह के सप्लीमेंट का सेवन करने लगते हैं। आपको बता दें कि ये सप्लीमेंट सेहत के लिए नुकसानदायक हैं इनकी बजाय आप हेल्दी चीजों का अधिक सेवन करें।

English summary

7 Post Work Out Mistakes We All Make And Need To Stop Right Away

If you do not see any change in your muscles even after you have sweated hours in the gym, then understand that you are making some mistakes somewhere.
Story first published: Wednesday, September 27, 2017, 11:59 [IST]
Desktop Bottom Promotion