For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वायु प्रदूषण से बड़ी उम्र की महिलाओं को डिमेंशिया का खतरा

हाल ही में एक अध्‍ययन में यह पाया गया है कि बढ़ती उम्र की महिलाओं को प्रदूषण की वजह से डिमेंशिया, अल्‍जाइमर रोग होने की संभावना बढ़ जाती है।

By Aditi Pathak
|

हाल ही में एक अध्‍ययन में यह पाया गया है कि बढ़ती उम्र की महिलाओं को प्रदूषण की वजह से डिमेंशिया, अल्‍जाइमर रोग होने की संभावना बढ़ जाती है।

इस अध्‍ययन में यह भी निष्‍कर्ष निकाला गया कि पार्टीकुलेटेड मैटर (पीएम 2.5), ढ़लती उम्र वाली महिलाओं के दिमाग को क्षीण बना देती हैं जो उन इलाकों में रहती हैं।

<strong>दिल की बीमारी है तो प्रदूषण से दूर रहें </strong>दिल की बीमारी है तो प्रदूषण से दूर रहें

अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के मानकों के अनुसार, संयंत्रों वाले स्‍थानों की हवा, 81 प्रतिशत ज्‍यादा प्रदूषित होती है।

woman

ऐसे इलाकों में रहने वाली महिलाओं को 92 प्रतिशत ज्‍यरादा समस्‍याएं होती हैं। इन समस्‍याओं में भूलने की बीमारी सबसे प्रमुख है।

<strong>प्रदूषण से खुद की त्‍वचा को बचाने के आसान तरीके</strong>प्रदूषण से खुद की त्‍वचा को बचाने के आसान तरीके

अध्‍ययन से सामने आया है कि प्रदूषित कण, वायु के माध्‍यम से शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और नाक के जरिए से ब्रेन के हिस्‍सों तक पहुँच जाते हैं। इससे ब्रेन की क्रिया पर प्रभाव पड़ता है साथ ही इसकी इंफ्लामेंट्री रिस्‍पॉन्‍स पर भी नकारात्‍मक प्रभाव पड़ता है।

pollution

जिन महिलाओं में APOE4 जीन पाया जाता है उनमें अल्‍जाइमर होने का खतरा बहुत ज्‍यादा बढ़ जाता है। जबकि आम लोगों में सिर्फ इसके होने का 21 प्रतिशत चांस ही रहता है।

यूएससी के प्रोफेसर जिय-चियुआन ने बढ़ती उम्र के महिलाओं पर वायु प्रदूषण के असर को आम आदमियों से तुलना करते हुए व्‍यक्‍त किया।

pollution1

अध्‍ययन के लिए, इस टीम ने 65 से 79 वर्ष की महिलाओं को लिया जिनकी संख्‍या 3,647 थी। इन पर कई तरीके से अध्‍ययन किया गया और उस प्रयोग में इन निष्‍कर्षों को दिया गया। इन महिलाओं में APOE4 जीन वाली महिलाएं भी शामिल थी। इन महिलाओं पर 15 हफ्ते तक प्रयोग चला था।

आपको बता दें कि इस अध्‍ययन को चूहों पर भी किया गया था जिसमें भी कुछ इससे मिलते-जुलते परिणाम ही सामने आये थे।

बाद में, बुजुर्ग महिलाओं में इसके परिणाम और निष्‍कर्ष चौंकाने वाले थे क्‍योंकि इससे पूर्व ब्रेन की क्रिया पर इसके प्रभाव के बारे में बहुत ज्‍यादा कार्य नहीं किया गया था।

English summary

Air Pollution May Up Dementia Risk In Elderly Women - Study

Elderly women exposed to tiny air pollution particles may face an increased risk of dementia, including Alzheimers disease, a study has found.
Desktop Bottom Promotion