For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सूर्य ग्रहण के दौरान ऐसे रखें अपनी आंखों का ख्याल

By Lekhaka
|

सूर्य ग्रहण का नज़ारा अद्भुत हो सकता है लेकिन ये हमारी आंखों के लिए नुकसानदायक होता है। खुली आंखों से ग्रहण को देखने से आपकी आंखों की रोशनी जाने का खतरा होता है।

ग्रहण के दौरान निकलने वाली सौर विकिरण बहुत शक्तिशाली होती हैं और ये बड़ी आसानी से आंखों के रेटिना में मौजूद कोशिका को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इस कारण स्थायी रूप से आंखों की रोशनी जा सकती है

इसके अलावा सूर्य की यूवी किरणें भी आंखों की बाहरी संरचना को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचा सकती हैं। सूर्य की तेज किरणें आंखों के केंद्र बिंदु को आसानी से प्रभावित कर सकती हैं।

solar eclipse


सूर्य ग्रहण 21 अगस्त को संयुक्त राज्य अमेरिका के कई देशों में पड़ रहा है लेकिन ये भारत में दिखाई नहीं देगा। हालांकि आप जान सकते हैं कि सूर्य ग्रहण के दौरान आपको किस तरह अपनी आंखों को बचाना चाहिए।

आंखों पर प्रत्यक्ष रूप से कम समय के लिए भी सूर्य की किरणें ना पड़ने दें। अगर ग्रहण को देखने के बाद आपको आंखों में असहज म‍हसूस हो रहा है जैसे कि कम दिखाई देना या रंगों को नहीं पहचान पाना तो आपको तुरंत ही नेत्र विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए।

सूर्यगग्रहण से जुड़ी मान्यताऐं | Myth related to Solar eclipse | Boldsky

1. विशेष चश्मे का करें प्रयोग

1. विशेष चश्मे का करें प्रयोग

आईएसओ (अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठन) के द्वारा निर्धारित किए गए मानकों पर पास किए गए विशेष प्रकार के चश्मे का ही प्रयोग करें। इससे आंखों को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाया जा सकता है।

विशेष प्रकार के ये चश्मे यूवी किरणों को रोक देते हैं। सूर्य की अवरक्त किरणें आंखों के लिए अच्छी मानी जाती हैं लेकिन फिर भी आपको इन चश्मों को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए।

- जिस चश्मे के लैंस पर स्‍क्रैच पड़े हुए हों, उनका प्रयोग ना करें।

- चश्मे पर धारियां हों तो भी उसका इस्तेमाल ना करें।

- ज्यादा पुराना चश्मा भी प्रयोग ना करें (चश्मा 3 साल से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)।

2. चश्मा उतारते समय इस बात का रखें ध्यान

2. चश्मा उतारते समय इस बात का रखें ध्यान

सूर्य ग्रहण के बाद इन विशेष चश्मों को सूर्य की तरफ देखते हुए ना उतारें। एक सेकेंड के लिए भी खुली आंखों से सूर्य की तरफ ना देखें। ऐसा करना आपके लिए घातक हो सकता है।

3. प्रकाशीय उपकरण का ना करें प्रयोग

3. प्रकाशीय उपकरण का ना करें प्रयोग

कैमरा, टेलिस्कोप और अन्य किसी प्रकाशीय उपकरण के द्वारा सूर्य को उचित फिल्टर के बिना देखने की गलती ना करें। इन उपकरणों के आगे फिल्टर का लगा होना जरूरी है। यहां तक इन उपकरणों में फिल्टर लगाने के बाद भी विशेष चश्मे लगाने के बाद ही सूर्य की तरफ देखें वरना सूर्य की तेज किरणें उपकरण के फिल्टर को खराब कर आपकी आंखों तक पहुंच सकती हैं और इस तरह से आपकी आंखों की रोशनी जा सकती है।

4. नज़र का चश्मा पहनने वाले रखें ध्यान

4. नज़र का चश्मा पहनने वाले रखें ध्यान

अगर आप हमेशा नज़र का चश्मा पहने रखते हैं तो उसके ऊपर सोलर ग्लासेस पहनें।

5. विशेषज्ञों की राय

5. विशेषज्ञों की राय

किसी भी तरह के प्रकाशीय उपकरण के द्वारा सूर्य ग्रहण को देखने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। उनके मार्गदर्शन में ही ग्रहण को देखना सुरक्षित रहेगा।

हम सभी जानते हैं कि चंद्रमा के सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाने पर सूर्य ग्रहण लगता है। जब चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य को ढक लेता है तब पूर्ण ग्रहण लगता है। इसे पृथ्वी की कुछ जगहों से विशेष चश्मों के बिना और पूर्ण ग्रहण के दौरान खुली आंखों से देखा जा सकता है।

ग्रहण सिर्फ एक या दो मिनट के लिए पड़ेगा। सिर्फ पूर्ण ग्रहण दो मिनट के लिए पड़ेगा, इसके बाद आंशिक सूर्य ग्रहण रहेगा इसलिए इस दौरान आपको अपनी आंखों को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए विशेष चश्मों का प्रयोग करना चाहिए।

पूर्ण ग्रहण के अलावा जब आप ग्रहण को देखें तो विशेष चश्मे जरूर पहनें। इसके बिना ग्रहण के दौरान सूर्य को खुली आंखों से देखने की भूल ना करें।

English summary

Best Ways To Protect Your Eyes During A Solar Eclipse

Know about a few of the best ways to protect your eyes during a solar eclipse, here on Boldsky.
Desktop Bottom Promotion