For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दिल्ली के टैटू आर्टिस्ट ने बनवाया आंखों में टैटू, आप ऐसा करने से पहले जान लें उससे जुड़े खतरे

By Lekhaka
|

दिल्ली के रहने वाले करन सिंह इस समय न्यूज की सुर्खियाँ बन चुके हैं क्योंकि वह ऐसे पहले भारतीय हैं जिन्होंने अपनी आँखों में टैटू बनवाया है। 28 वर्षीय टैटू आर्टिस्ट करन सिंह ने बातचीत में बताया कि वह इसे बनवाना चाहते थे इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया।

उन्होंने कहा की वह एक टैटू आर्टिस्ट हैं और उनकी आँखे उनके लिए बहुत मायने रखती हैं फिर भी उन्होंने यह काम किया क्योंकि वह इसे करना चाहते थे।

उन्होंने यह भी कहा वह जानते थे कि इससे उनकी आँखे खराब हो सकती हैं फिर भी इस चीज को किसी भी कीमत पर करना चाहते थे और उन्होंने इसे किया।

ज्यादा पुरानी बात नहीं है जब कनाडा की एक मशहूर मॉडल कैट गैलिंगर ख़बरों में आयीं थी जब उन्होंने अपनी आँखों को पर्पल करवाने के लिए टैटू बनवाया था लेकिन उनका यह टैटू गलत तरीके से बना जिसकी वजह से उनकी आँखे खराब हो गयीं और उनकी आँखों से पर्पल रंग का पानी बाहर गिरने लगा।

Delhi man is first to get eyeballs tattooed

इस समय कैट लोगों को जागरूक कर रहीं हैं की टैटू को बनवाते समय किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए। आँखों में टैटू बनवाने के लिए इंजेक्शन के जरिये आँखों में कलर लगाया जाता है।

इसमें इंजेक्शन द्वारा आँखों के सफ़ेद भाग को कलर किया जाता है। टैटू बनवाना एक शानदार लुक देता है लेकिन इसके लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इससे जुड़ी ऐसी कुछ बातों को जान लें।

आँखों में टैटू बनाने के लिए कुछ टैटू आर्टिस्ट अपने हाथों का इस्तेमाल करते हैं और इसके लिए वो कम से कम 40 बार अपनी उंगली आँखों में डालते है ताकि आँखों में कलर किया जा सके। ऐसा करने से बहुत दर्द होगा और आँखों के लिए रिस्क भी होगा।

हाथों से आँखों में टैटू बनाने से होने वाली दिक्कत को देखते हुए एक हाइपोडेर्मिक सुई का इस्तेमाल किया गया जोकि एक छोटा सा सुधार था इसके लिए। अगर इसमें थोड़ी सी भी गलती हुई तो आँखे हमेशा के लिए खराब हो सकती हैं।

कनाडियन मॉडल कैट गैलिंगर ने बताया कि उनकी आँखों में टैटू बनाने के लिए जो इंक इस्तेमाल की गई थी वो गलत थी यानी गलत तरीके से डाली गई थी। लेकिन उसके बाद गैलिंगर ने बताया कि आई ड्रॉप और स्टेरॉयड का इस्तेमाल करने से उनकी आँखे अब अपने सामान्य स्थिति में आ चुकी हैं।

मशहूर टैटू आर्टिस्ट विकास मलानी ने बातचीत में बताया कि आँखों में इंक की वजह से किसी तरह कि कोई दिक्कत ना हो इसके लिए आई ड्रॉप का इस्तेमाल करना चाहिए और साथ ही साथ आँखों को लगातार हफ्ते में एक बार ठन्डे पानी से जरुर धोना चाहिए। वह यह भी सलाह देते हैं कि आँखों को गर्मी से बचाएं और कोशिश करें की धूप में ज्यादा ना निकलें।

English summary

Delhi man is first to get eyeballs tattooed

A tattoo artist based out of Delhi, Karan King, is making news for claiming to be the first Indian to have his eyeballs inked.
Story first published: Sunday, October 15, 2017, 19:41 [IST]
Desktop Bottom Promotion