For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दिवाली स्‍पेशल: पटाखे फोड़ते समय अपने आस-पास जरुर रखें ये 5 चीज़ें

|

दीपावली भारत का सबसे बड़ा त्‍योहार है, जिसमें लोग जरूर आतिशबाजी करते हैं। आतिशबाजी के कारण कई बार लोंगो को नुकसान तो होता ही है साथ में उनकी जान पर भी बन आती है। पटाखे से झुलसने जख्मी होने की खबर हर साल आती है।

अभी पिछले साल खबर आई थी कि कुल 200 लोग दीपावली का त्‍योहार मनाते वक्‍त बुरी तरह से जल गए हैं। इसलिये आप को पटाखे तथा फूलझड़ी छोड़ते वक्‍त हमेशा सावधानी बरतनी चाहिये। पटाखों से काफी मात्रा में ध्वनि एवं वायु प्रदूषण होता है। हृदय और दमा के रोगियों के लिए पटाखे खतरनाक साबित हो सकते हैं।

ALERT! दिवाली पर खतरनाक रंगों की मिठाइयां करती हैं सीधा सेहत पर अटैकALERT! दिवाली पर खतरनाक रंगों की मिठाइयां करती हैं सीधा सेहत पर अटैक

यदि आप दमा के मरीज़ हैं तो पटाखे से दूर रहें नहीं तो आपका दम घुट सकता है और अगर आप इससे दूरी नहीं बना सकते हैं तो अपने पास हमेशा इंहेलर रखें।

Diwali special: 5 things to keep handy while bursting firecrackers

पटाखे फोड़ने की जगह पर दो - तीन बाल्टी पानी भी जरुर भर के रखें। जितना हो सके खुद और अपने बच्‍चों को पटाखों से बचाएं और कोई भी बड़ी दुर्घटना होने पर तुरंत ही डॉक्‍टर को दिखाएं।

दिवाली की रात को यादगार बनाने के लिये और दुर्घटना ना घटे इसके लिये आपको अपने आस पास कई ऐसी सारी चीजे रखनी होंगी, जो आपके मूसीबत के समय काम आ सके।

sthama

खुद के पास इंहेलर रखें
यदि आपको अस्‍थमा है तो खुद के पास याद से इंहेलर जरुर रख लें। जिससे यह सांस फूलते वक्‍त आपके काम आ सके। वैसे तो अस्‍थमा के पेशंट को पटाखों और धुंए से दूर ही रहना चाहिये।

कानों को बचा कर रखें
जब पटाखे फोड़ना शुरु करें, तब कान पर उनकी आवाजों से जोर ना पड़े इसके लिये इयर मफ्स, इयर प्‍लग या कॉटन बॉल्‍स लगाएं। बुजुर्गों, बीमार और बच्‍चों क कान में रूई डाल कर रखें।

एंटीसेप्‍टिक और मेडिकल की चीज़े पास रखें
दिवाली की रात जब पटाखे छोड़ना शुरु करे तब अपने पास एंटीसेप्‍टिक दवाइयों के साथ साथ मेडिकल की जरुरी चीजें रखें, जिससे कोई इमर्जेंसी आए तो आप घबराएं नहीं। प्रदूषण और धुंए से अपने चेहरे को बचाने के लिये फेस मास्‍क लगाना ना भूलें।

पानी
इस बात की हमेशा कोशिश करें कि पटाखे छुड़ाते वक्‍त आपके पास पानी जरुर मौजूद हो, जिससे कोई दुर्घटना हो तो आप या आपके परिवार का सदस्‍य बच सके। जलने पर तुरंत ही एंटीसेप्‍टिक क्रीम लगाएं जिससे दर्द और जलन से आपको तुरंत आराम मिल सके।

कंबल
कोशिश करें कि आपके पास एक मोटा कंबल साथ में हो, जिससे अगर किसी को पटाखे जलाते वक्‍त आग लग जाए तो उसे कंबल से ढंक कर बचा लिया जाए।

English summary

Diwali special: 5 things to keep handy while bursting firecrackers

Last year, 200 people were badly injured during Diwali Celebrations. Thus it is advisable that we observe some safety and security measures for a safe Diwali.
Story first published: Thursday, October 19, 2017, 10:52 [IST]
Desktop Bottom Promotion