For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टहलते हुए करें ये प्राणायाम, ये 10 समस्याएं रहेंगी कोसों दूर

|

कई तरह प्राणायाम होते है। आपको इनसे काफी राहत मिलती है। इसको रोजाना करने से आपका शरीर रोगमुक्त रहता है। आपको आज भ्रमण प्राणायाम के बारे में बाताएंगें। इसको करने से आप रोग मुक्त रहगें।

इसलिए भ्रमण प्राणायाम का अभ्यास टहलते हुए किया जाता है। भ्रमण प्राणायाम एक प्रकार की ब्रीथिंग तकनीक है। यह प्राणायाम का सबसे सरल रूप है। इसमें व्यक्ति अपनी सांस को विशेष प्रकार से अन्दर की ओर लेता है और फिर उसे बाहर की तरफ छोड़ता है। अपना स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए ये प्राणायाम से बेहतर कुछ नहीं है।

प्राणायाम करने के कई सारे फायदे होते है। आज हम आपको भ्रमण प्राणायाम के बारे में बता रहे है। इससे आपको कई तरह की समस्याओं से राहत मिलेगी।

डायबिटीज और आथराइटिस से बचाती है ये सब्जियांडायबिटीज और आथराइटिस से बचाती है ये सब्जियां

ये एक असरदार प्राणायाम है और आपके लिए काफी फायदेमंद है। इसको आप टहलके हुए करें और स्वस्थ रहे। कई मामलो में इसको करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।

भगवान को याद करके कर सकते है

भगवान को याद करके कर सकते है

अगर आपको ऐसा करने से कोई दिक्क्त होती है तो आपको गिनती करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप चाहे तो ध्यान लगाकर भी टहल सकते है या भगवान को याद कर सकते है। अगर आपने टहलते हुए एक बार सांस ली है तो आपको 4 कदम चलने के बाद दूसरी सांस लेनी चाहिए।

कान का बहना, दर्द होना और खुजली हर समस्या से निजात दिलाएंगे ये घरेलू उपचारकान का बहना, दर्द होना और खुजली हर समस्या से निजात दिलाएंगे ये घरेलू उपचार

सांसों को रोकने की क्षमता बढ़ाएं

सांसों को रोकने की क्षमता बढ़ाएं

आपको रोजाना ये प्राणायाम करना है और रोज रोज अपने सासों को रोकने की क्षमता बढ़ानी है। ऐसा करने से आपके प्राणायाम में होने वाला असर ज्यादा होता है। इसको करना आपके सेहत के लिए फायदेमंद है।

सांसों को रोकने की क्षमता बढ़ाएं

सांसों को रोकने की क्षमता बढ़ाएं

आपको रोजाना ये प्राणायाम करना है और रोज रोज अपने सासों को रोकने की क्षमता बढ़ानी है। ऐसा करने से आपके प्राणायाम में होने वाला असर ज्यादा होता है। इसको करना आपके सेहत के लिए फायदेमंद है।

ऐसे करें शुरुआत

ऐसे करें शुरुआत

शुरुआत में जब इस आसन को करते है तो आधे घंटे टहलने का प्रयास किया जाता है जिसमे जिसमे साँसों को लेने, छोड़ने वाला अभ्यास शुरुवात और अंत के 2 मिनट और बिच के 2 मिनट किया जाता है। वही अभ्यास में निपुण होने के बाद इसे 4 मिनट करे।

प्राणायाम करने के फायदे

प्राणायाम करने के फायदे

इसको अगर आपक रोजाना करेंगे तो आपकी शारीरिक कमजोरी दूर हो जाएगी और आपको चुस्ती फुर्ती मिलेगी। ये आपको शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी है।

फेंफड़ों में मजबूती

फेंफड़ों में मजबूती

ये प्राणायाम करने से आपको कई सारे फायदों के अलावा एक ये फायदा है कि आपके फेफड़ें मजबूत होते है। इससे आपको फेफड़ों संबधी कोई समस्या नहीं होती है। इसको आप रोज करें।

दिल मजबूत होता है

दिल मजबूत होता है

आपको बता दे कि जो लोग ये प्राणायाम रोजाना करते है उनका दिल औरों के मुकाबले मजबूत और हेल्दी होता है। इससे आपको हार्ट अटैक का खतरा भी कम होता है। इसको करने से आपको फायदा मिलता है।

बालों की समस्या से आराम

बालों की समस्या से आराम

आपको बता कि इस प्राणायाम को करने से आपको बालों से संबंधी समस्याएं समाप्त हो जाती है। इससे आपको बालों का टूटना और बालों का सफेद होना कम हो जाता है।

ये गंभीर समस्याएं रहती है दूर

ये गंभीर समस्याएं रहती है दूर

इसका नियमित अभ्यास कई तरह के रोगों का बचाव जैसे की टीबी, क्षयरोग, श्‍वांस संबंधी बीमारी, टायफाइड आदि से बचाव होता है। आपको इन सब रोगों से बचने के टहलते हुए ये प्रामायाम करना चाहिए।

English summary

Health benefits of Bhramari Pranayama

Pranayama happens in many ways. You get relief from them. By doing this daily, your body remains sick. Today you will talk about traveling and pranayama. By doing this, you will be free of disease
Desktop Bottom Promotion