For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अगर आप नहाते हैं ज्‍यादा गर्म पानी से तो झेलने पड़ सकते हैं ये नुकसान

|
Hot showers can be DANGEROUS for health | गर्म पानी से नहाना शरीर के लिए हो सकता है खतरनाक | Boldsky

थकान भरे दिन के बाद गरम पानी से नहाने पर शरीर को काफी आराम मिलता है। लेकिन पानी का तापमान और फिर इससे आप कितनी ज्‍यादा देर तक नहाते हैं, इन बातों से आपको हेल्‍थ रिस्‍क का सामना करना पड़ सकता है। बहुत ज्‍यादा गरम पानी से नहाने पर आपको मुश्‍किल हो सकती है। नहाने के लिये पानी का तापमान आपके बॉडी के तापमान के आस पास ही होना चाहिये, खासतौर पर छोटे बच्‍चों के लिये।

Health Risks and Dangers of Hot Baths

आज कल सर्दी काफी तेजी से बढ़ रही है, तो ऐसे में हर कोई गर्म पानी से ही नहाना पसंद करता है। अगर यह पानी 32 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्म होता है तो स्किन और बालों के लिए नुकसान पहुंचा सकता है। गर्म पानी के कारण स्किन की ड्रायनेस बढ़ती है। इससे खुजली की प्रॉब्लम हो सकती है। इससे नहाने पर आंखें ड्राय हो जाती हैं। इसके कारण आंखों में रेडनेस, खुजली और बार-बार पानी आने की प्रॉब्लम हो सकती है।

यही नहीं इसके अलावा आपको 10 और बीमारियों का खतरा हो सकता है, जिसके बारे में किसी को नहीं पता। आगे की स्लाइड्स पर जानिए गर्म पानी से नहाने के नुकसान...

1. गर्म पानी से जल जाती है स्‍किन

1. गर्म पानी से जल जाती है स्‍किन

जब पानी काफी गर्म रहता है तब आपकी स्‍किन को इसका सबसे पहले पता चल जाता है। आपकी स्‍किन गर्म पानी के संपर्क में आ कर झुलस सकती है। गर्म पानी के रिस्‍क में बूढे और छोटे बच्‍चे ज्‍यादा रहते हैं। अगर आपकी स्‍किन कटी या पहले से जली हुई है तो गर्म पानी उसे और खराब कर देगा।

2. ब्‍लड प्रेशर गिरने लगेगा

2. ब्‍लड प्रेशर गिरने लगेगा

जब शरीर पर गर्म पानी गिरता है तब खून की नली फैलने लगती है और ब्‍लड प्रेशर गिरने लगता है। इसी दौरान दिल भी इसी कमी को पूरा करने के लिये बड़ी तेजी से काम करने लगता है और धड़कने लगता है। यह ना केवल बीमारी को बढाता है बल्‍कि स्‍वस्‍थ इंसान को चक्‍कर आ सकता है। और अगर बीमारी ज्‍यादा बढ गई तो कुछ लोंग बेहोश भी हो जाते हैं।

3. स्‍किन पर पड़ जाती हैं झुर्रियाँ

3. स्‍किन पर पड़ जाती हैं झुर्रियाँ

ज्यादा गर्म पानी से नहाने से समय से जवान चेहरे पर झुर्रियाँ आ जाती हैं। इसलिये कभी ज्‍यादा गर्म पानी से नहीं नहाना चाहिये बल्‍कि गुनगुने पानी से नहीं नहाना चाहिये।

4 खुजली हो सकती है

4 खुजली हो सकती है

ज्यादा गर्म पानी से नहाने से त्वचा रूखी सी हो जाती है, उस रूखेपन से खुजली होना स्वाभाविक बात हैं।

5. चक्‍कर और बेहोशी आना

5. चक्‍कर और बेहोशी आना

जैसा कि पहले भी बताया गया है कि गर्म पानी से ब्रेन तक जाने वाले ब्‍लड काा फ्लो काफी प्रभावित हो जाता है। इससे इंसान को बेहोशी और चक्‍कर आने लगता है। इससे आप बाथरूम में गिर सकते हैं और आपको चोट लग सकती है।

6. मतली और उल्‍टी आना

6. मतली और उल्‍टी आना

कई लोग गर्म पानी से नहाने के बाद उल्‍टी जैसा महसूस करते हैं, खासतौर पर बाथ टब में खुद को ज्‍यादा देर तक डुबोने के बाद। इससे ब्रेन तक जाने वाला ब्‍लड फ्लो प्रभावित होता है। यह तब और भी गंभीर बात हो जाती है जब इंसान खाने के बाद नहाता है तो। ज्‍यादा गंभीर स्‍थती में इंसान को उल्‍टी हो सकती है।

7. बालों का झड़ना

7. बालों का झड़ना

ज्यादा गर्म पानी से नहाने से बाल जल्दी-जल्दी झड़ने शुरू हो जाते हैं और साथ में रूसी की समस्‍या हो जाती है।

8. आंखें लाल होना

8. आंखें लाल होना

ज्यादा गर्म पानी से नहाने से आँखें लाल हो जाती हैं, जिससे सामने वाले इंसान को लगता हैं कि ये नशे में धुत हैं। आँखें लाल हो जाने से आँखों में खिंचाव महसूस होने लगता है जिससे आँखों में दर्द होने लगता है।

9. स्‍पर्म और अंडकोश के लिये खतरा

9. स्‍पर्म और अंडकोश के लिये खतरा

अगर आपको अपने स्‍पर्म की क्‍वालिटी खराब नहीं करनी है तो गर्म पानी से ना नहाएं। ज्यादा गर्म पानी से नहाने से शुक्राणुओं और अंडाणुओं के बनने की संख्या घटती है, जिससे यौन सम्बन्धी बीमारियाँ होने की संभावना बढ़ जाती हैं।

10. गर्म पानी से नहाने पर नाखून खराब हो जाते हैं

10. गर्म पानी से नहाने पर नाखून खराब हो जाते हैं

ज्यादा ही गर्म पानी से नहाने से नाखूनों बहुत ज्‍यादा खराब हो जाते हैं। इससे नाखून की चमक खतम हो जाती है, वे रूखे हो जाते हैं। नाखूनों की चमक खोने के साथ-साथ नाखूनों में इन्फेक्शन का खतरा रहता हैं।

11. स्किन एलर्जी हो सकती है

11. स्किन एलर्जी हो सकती है

अगर आप ज्‍यादा गर्म पानी से नहाती हैं तो आपकी त्‍वचा काफी रूखी हो सकती है। गर्म पानी के कारण स्किन की ड्रायनेस बढ़ती है। इससे खुजली की प्रॉब्लम हो सकती है।

 12. दिल का दौरा भी पड़ सकता है

12. दिल का दौरा भी पड़ सकता है

ज्यादा गर्म पानी से नहाने से दिल के दौरे पड़ने की संभावना बहुत ही ज्यादा होती हैं। जापान में इस बात का एक अध्ययन किया गया था।

English summary

Health Risks and Dangers of Hot Baths

A hot bath may be relaxing at the end of a long day. But depending on the temperature of your bath water and duration of bathing, it can hold several health risks. Whether it is a shower or a soak in a bath, very hot water can be dangerous.
Story first published: Thursday, December 14, 2017, 15:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion