For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऑफिस के काम को लेकर होने वाले डिप्रेशन से बचने के लिए ये तरीके आजमायें

By Lekhaka
|

आज कल लोग अपने ऑफिस के काम को लेकर इतना सीरियस रहते हैं कि कई बार वे इसी की वजह से डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं। टार्गेट को लेकर बढ़ता दवाब और करियर की चिंता की वजह से लोग बहुत ज्यादा स्ट्रेस में रहने लगते हैं और लगातार स्ट्रेस में रहने की वजह से लम्बे समय के बाद वे डिप्रेशन के मरीज हो जाते हैं।

कई अच्छी कम्पनियां ऑफिस में ही ऐसे लोगों की काउन्सलिंग की सुविधा देती हैं जिससे उनके कर्मचारी इस तरह की किसी समस्या से परेशान ना हो। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे आपको इस तरह के डिप्रेशन से उबरने में मदद मिलेगी।

 बातें करें :

बातें करें :

आप कभी भी अगर स्ट्रेस महसूस कर रहे हैं तो अकेले रहने की बजाय अपने दोस्तों से बात करें। याद रखें कि कई बार समस्याएं किसी से बात करने से ही खत्म हो जाती हैं। अपने दोस्त को अपनी परेशानियां और बाकी चीजों के बारे में विस्तार से बताएं और इसे दूर करने के उपाय जानने की कोशिश करें।

 ट्रिप प्लान करें :

ट्रिप प्लान करें :

काम के बीच में ब्रेक लेना भी बहुत ज़रूरी होता है जैसे कि अगर आप कई महीनों से लगातार काम किये जा रहे हैं और अपने लिए टाइम नहीं निकाल पा रहे हैं। तो ऐसे हालात में अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करें। बेहतर होगा आप किसी हिल स्टेशन जाने का प्लान करें और ऑफिस से छुट्टियां लेकर 3-4 दिन दोस्तों के साथ घूमे फिरें।

Shiva Linga Mudra, शिवलिंग हस्त मुद्रा | Health Benefits | तनाव - चिंता को दूर करता है ये आसन
मनपसंद जॉब करें :

मनपसंद जॉब करें :

कई लोग अपनी जॉब को लेकर ही खुश नहीं रहते हैं और यही उनके डिप्रेशन की सबसे मुख्य वजह होती है। अगर आपको अपनी जॉब पसंद नहीं है तो दूसरी जॉब ट्राई करें और हमेशा वो काम करें जिसे करने में आपको मजा आता हो। इससे काम में आपका मन लगा रहेगा और डिप्रेशन जैसी समस्या भी नहीं होगी।

अच्छे दोस्त बनाएं :

अच्छे दोस्त बनाएं :

हमेशा अच्छे लोगों से दोस्ती करें जो हमेशा खुश रहते हों और हंसी मजाक करते हो। अगर आपका दोस्त भी दिन भर दुखी रहता है तो इस वजह से भी आपका स्ट्रेस बढ़ सकता है। अपने आस पास खुशनुमा दोस्तों को पाकर आपका स्ट्रेस भी दूर हो जायेगा और काम में ज्यादा मन लगने लगेगा।

 प्रोफेशनल की मदद लें :

प्रोफेशनल की मदद लें :

अगर ऊपर बताये हुए उपायों के बावजूद भी आपका स्ट्रेस या डिप्रेशन की समस्या खत्म नहीं हो रही है तो ऐसे हालात में किसी मनोचिकित्सक की मदद लें। ऐसे मामलों में देरी करने से समस्या और बढ़ने लगती है और फिर आप किसी गंभीर मानसिक रोग के शिकार भी हो सकते हैं। इसलिए जितनी जल्दी हो सके किसी प्रोफेशनल डॉक्टर से सलाह लें।


English summary

Here Are 5 Tips To Cope With Workplace Depression

Workplace depression is on the rise with such stringent deadlines and hectic schedules. If you are already depressed at work place, then here are 5 tips that will help you cope with it effectively.
Desktop Bottom Promotion