For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सावधान ! जानवरों को मारकर बनाई जाती है मिठाई में लगी चांदी, खाने से पहले पढ़ें...

By Salman Khan
|

त्योहार कोई भी हो हमारे घर में मिठाई जरूर आती है। और आपको वो मिठाइयां ज्यादा पसंद आती है जिसमें चांदी का वर्क लगा हुआ होता है।

मिठाइयों के अलावा आप सेब भी खरीदने जाते है तो उसमे भी आसानी से चांदी का वर्क लगा हुआ होता है।

पर क्या आप जानते हैं कि मिठाइयों की सुंदरता को बढ़ाने वाली चांदी आपके शरीर को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी तक भी पहुंचा सकती है। पढि़ए...

कैसे होती है तैयार

कैसे होती है तैयार

हमारे देश के कई हिस्सों में चांदी का वर्क बनाया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्क को बनाने में 90 प्रतिशत तक जानवरों को मारकर उनके आंतो और खाल का प्रयोग किया जाता है।

चौंका देगी ये रिसर्च

चौंका देगी ये रिसर्च

हाल ही में किए गए एक रिसर्च में लखनऊ के इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ टाक्सकोलॉजी रिसर्च (IITR) ने पाया कि चांदी के वर्क के रूप में बाजार में उपलब्ध इस चीज में निकेल, लेड, क्रोमियम और कैडमियम बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है और इसको लगातार खाने से आपको कैंसर जैसे घातक रोग हो सकते हैं।

इन बीमारियों से भी हो सकते है ग्रसित

इन बीमारियों से भी हो सकते है ग्रसित

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डा. राजेश कश्यप का कहना है कि धातु हर हाल में शरीर के लिए नुकसानदेह होती है, भले ही धातु किसी भी रूप में हो। चांदी के वर्क के सेवन से सबसे ज्यादा नुकसान लिवर, किडनी और गले को होता है।

वेजेटेरियन या नॉन-वेजेटेरियन

वेजेटेरियन या नॉन-वेजेटेरियन

जब आप चांदी खरीदने जाते हो तो आपको चांदी के पैकेट में ऊपर ये नहीं लिखा मिलता है कि वो वेज है या नॉनवेज। जबकि सच्चाई तो ये है कि आप उस मिठाई का सेवन करते है जिसमें मरे हुए जानवरों के अवशेष मिले होते हैं।

English summary

Is it safe to eat sweets coated with silver foil

The silver that enhances the beauty of sweets can also lead to your body's deadly disease like cancer
Desktop Bottom Promotion