For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वैज्ञानिकों ने डैमेज हार्ट सेल्स को ठीक करने का नया तरीका विकसित किया, पढ़िए रिपोर्ट

By Lekhaka
|

हार्ट हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है और इसमें होने वाली छोटी से छोटी बीमारी भी आपकी मुश्किलें बढ़ा सकती है। अभी भी पूरी दुनिया में हार्ट अटैक या हार्ट सेल्स के खराब होने से मरने वालों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है।

हलाकि इस दिशा में एक बहुत बड़ी खुशखबरी यह सुनने में आयी है कि वैज्ञानिकों ने एक ऐसा इंजेक्टेबल टिश्यू बैंडेज विकसित किया है जो डैमेज हार्ट सेल्स को भी रिपेयर कर सकता है। इसका आकार एक डाक टिकट से भी छोटा होता है।

heart damage

आपको बता दें कि हार्ट अटैक आने के बाद हार्ट टिश्यू काफी हद तक डैमेज हो जाते हैं और आमतौर पर ऐसे में ओपन हार्ट सर्जरी करके ही इन्हें ठीक किया जाता है। लेकिन हाल ही में कनाडा स्थित टोरंटो यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की टीम ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जिसकी मदद से बिना चीर फाड़ या सर्जरी के सिर्फ एक इंजेक्शन की मदद से उस डैमेज टिश्यू को ठीक किया जा सकेगा।

इसे एंगियोचिप (AngioChip) का नाम दिया गया है जिसका आकार बहुत छोटा होता है और इसमें ब्लड वेसेल्स और हार्ट सेल्स पहले से मौजूद रहती हैं जो बिल्कुल हार्ट की ही तरह धडकती रहती हैं। रिसर्च टीम की मेम्बर मिलिका रैडीसिक बताती हैं कि जब कोई मरीज हार्ट अटैक के दौर से गुजरा हुआ होता है तो ऐसे में ओपन हार्ट सर्जरी करना बहुत रिस्क वाला काम होता है और कई बार इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं।

heart damage

ऐसे में ये पैच काफी मददगार साबित हो सकता है। रैडिसिक लैब की पीएचडी स्कॉलर मिल्स मोंटोगोमेरी बताती हैं कि इस ख़ास पैच को बनाने में पूरी टीम को लगभग तीन साल का समय लगा। रिसर्चर ने बताया कि उन्होंने एक ऐसा डिजाईन विकसित किया जिसमें हुबहू टिश्यू की तरह सारे गुण हो और वह आकार में काफी छोटा भी हो जिसे इंजेक्शन की मदद से उस जगह पर पहुंचाया जा सके।

अगले स्टेप में इस पैच को हार्ट सेल्स के बीच में फिट करना भी काफी चुनौतीपूर्ण था। इसके लिए उन्होंने इस पैच को चूहों और सूअरों पर परिक्षण किया और यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। इसमें पाया गया कि इन्जेक्टेड पैच भी उसी तरह विकसित हो रहा है जैसे बाकी हार्ट सेल्स हो रहे हैं। अभी इसे इंसानों पर टेस्ट करना बाकी है लेकिन यह इस दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है।

English summary

Scientists Develop New Way To Repair Damaged Hearts

Scientists have developed an injectable tissue bandage smaller than a postage stamp that can repair damaged hearts. Know the details here on Boldsky.
Story first published: Friday, August 18, 2017, 14:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion