For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऑफिस टाइम में हेल्‍दी खाने के स्‍मार्ट और आसान तरीके

ऑफिस में कामकाजी लोगों को चाहिए कि वो अपने स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सजग रहें और कम से कम कैलोरी वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें। अपनी बॉडी को थोड़ी-थोड़ी देर में मूव कराते हैं। साथ ही स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक

By Adity Pathak
|

हम क्‍या खा रहे हैं इस बात ध्‍यान रखना बेहद आवश्‍यक होता है। आप जो भी खाते हैं वो आपकी हैप्‍पी और हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल को बनाता है। कई बार भागम-भाग भरी इस जिदंगी में आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य की परवाह नहीं करते हैं और पेट भरने के लिए कुछ न कुछ खाते रहते हैं।

ऐसा ही कुछ ऑफिस में काम करने वाले लोगों के साथ होता है। जो लोग व्‍हाइट कॉलर प्रोफेशन में होते हैं वो लगातार कई घंटों तक कुर्सी पर बैठकर आंखों पर स्‍ट्रेस देते हैं जिससे बहुत बार उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बंधी समस्‍याएं हो जाती हैं। इसके पीछे की ख़ास वजह सही तरीके से स्‍वयं पर ध्‍यान न देना होता है।

how to eat healthy at work


ऑफिस में कामकाजी लोगों को चाहिए कि वो अपने स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सजग रहें और कम से कम कैलोरी वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें। अपनी बॉडी को थोड़ी-थोड़ी देर में मूव कराते हैं। साथ ही स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक फूड खाएं।

अगर आप भी ऑफिस में काम करते हैं और तो आप इन बातों को ध्‍यान रखते हुए हेल्‍दी और हैप्‍पी लाइफस्‍टाइल जी सकते हैं:

1. घर का बना खाना -

1. घर का बना खाना -

ऑफिस में काम करने वाले लोगों को अक्‍सर बाहर खाना खाने की आदत होती है और ऐसा वो समय न होने के कारण करते हैं। लेकिन अगर आप घर का बना ऑफिस में खाएं तो समय और धन की बचत होगी, साथ ही साथ आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी बेहतर बना रहेगा, क्‍योंकि आपको साफ-सुथरा और फैट फ्री फूड मिलेगा।

2. वॉटर बॉटल को रखें अपनी डेस्‍क पर -

2. वॉटर बॉटल को रखें अपनी डेस्‍क पर -

घंटों तक ऑफिस में काम करने वाले लोगों को अपने वॉटर इनटेक पर खास ध्‍यान देना चाहिए कि वो एक दिन में कितना पानी पीते हैं। आपके शरीर को एक दिन में कम से कम 8.10 गिलास पानी की आवश्‍यकता पड़ती है। ऐसे में डेस्‍क पर सदैव पानी की बॉटल रखें ताकि आपका शरीर डिहाईड्रेट न होने पाएं।

3. हेल्‍दी स्‍नैक्‍स को रखें अपने बैग में -

3. हेल्‍दी स्‍नैक्‍स को रखें अपने बैग में -

आप अपने बैग में या अपनी डेस्‍क पर एक बॉक्‍स में हमेशा नट्स रखें। यदि नट्स न हों, तो आप स्‍प्राउट आदि भी टिफिन में ला सकते हैं। पौटेटो चिप्‍स के सेवन से अच्‍छा है कि आप स्‍प्राउट का सेवन करें। ये आपकी हेल्‍थ को सही बनाएं रखने में मददगार होता है। किसी भी फ्राई स्‍नैक्‍स से अच्‍छा विकल्‍प, स्‍प्राउट, मेवा या फल होते हैं।

4. फल -

4. फल -

ऑफिस में काम करने वाले लोगों की शक्ति शाम होने तक निचुड़ जाती है। ऐसे में आप अपने टिफिन में एक हिस्‍सा फलों के लिए भी निर्धारित कर लें। एक दिन में कम से कम दो प्रकार के फलों का सेवन करें। मौसमी फल सबसे सही रहते हैं। फल को शाम 4 बजे की तरफ खाएं और ग्रीन टी आदि का सेवन करें। इससे आपको शरीर में फिर से ऊर्जा महसूस होगी। इससे शरीर में विटामिन और मिनरल्‍स आदि की कमी भी नहीं होती है।

5. इंस्‍टेंट ओटमिल -

5. इंस्‍टेंट ओटमिल -

हैवी वर्क होने पर आप खाने-पीने पर ध्‍यान नहीं दे पाते हैं और जल्‍दबाजी में कुछ भी खा लेते हैं। इससे अच्‍छा है कि आप इंस्‍टेंट ओटमिल का सेवन करें। ये कई प्रकार के आते हैं और मार्केट में आसानी से उपलब्‍ध हैं। आपको इन्‍हें सिर्फ गर्म पानी में उबालना होता है। ये वजन घटाने और कोलेस्‍ट्रॉल कम करने में मदद करते हैं।

6. जंक फूड का सेवन न करें -

6. जंक फूड का सेवन न करें -

ऑफिस में काम करते हुए अक्‍सर कुछ चटपटा खाने का मन करता है और आप जंक फूड आदि का सेवन कर लेते हैं। लेकिन इनके सेवन से निम्‍न शारीरिक समस्‍याएं हो जाती हैं:

मोटापा

हृदय रोग

मधुमेह

चिकित्सकीय समस्याएं

अवसाद, आदि

आपका स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अमूल्‍य होता है ऐसे में आप इसकी देखभाल करें ताकि आपको किसी भी प्रकार का शारीरिक कष्‍ट न हो। ऑफिस में खूब खाएं लेकिन स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक।

English summary

Smart & Easy Ways To Eat Healthy During Office Hours

Eating healthy at work is very essential. Know about the best ways to eat healthy at work here on Boldsky.
Desktop Bottom Promotion