For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमर दर्द दूर करने के लिये आ गई है ये अंडरवियर...

|

जिन लोंगो की कमर में हमेशा दर्द बना रहता है उनके लिये एक बड़ी ही अच्‍छी खबर आई है। अमेरिका में वैंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी के इंजीनियरों ने बायोमेकैनिक्स और वियरएबल तकनीक से ऐसी स्‍मार्ट अंडरवेयर बनाई है, जिससे कमरदर्द में आराम मिल सकता है।

साइटिका पेन से जल्‍द छुटकारा दिलाए लहसुन का दूधसाइटिका पेन से जल्‍द छुटकारा दिलाए लहसुन का दूध

हमारे यहां आधी से भी ज्‍यादा आबादी कमर दर्द की शिकायत से पीडित है। ऐसे मे यह अंडरवियर किसी जादू से कम नहीं लगती।

इस वेयरेबल डिवाइस में दो फैबरिक सेक्‍शन हैं, जो कि नायलॉन कैनवास, लाइक्रा, पॉलिस्टर और अन्य किस्म के कपड़ों से बने हैं।

Smart underwear prevents back stress with just a tap

दोनों हिस्से कमर के बीच में मजबूत पट्टियों से जुड़े होते हैं और कमर के निचले हिस्से पर प्राकृतिक रबड़ के टुकड़े होते हैं। इस अंडरवेयर को तभी पहना जा सकता है जब व्‍यक्‍ति के कमर में दर्द हो रहा हो। इस डिवाइस की सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसे मात्र एक एप से भी कंट्रोल कर सकते हैं।

बेड से उठते ही क्‍यूं होता है कमर में दर्द, जानें कारणबेड से उठते ही क्‍यूं होता है कमर में दर्द, जानें कारण

Back Pain treatment with Home Remedies | कमर दर्द में अपनायें ये घरेलु उपाय | Boldsky

इन एप को भी साइंटिस्‍ट ने ही बनाया है। साथ ही इसे ब्‍लूटूथ से भी चला सकते हैं। इन डिवाइस को पहन कर आप जो भी काम करेंगे, उससे आपकी लोअर बैक पर कोई फरक नहीं पड़ेगा।

इस टेक्‍नॉलिजी का मकसद केवल कमर दर्द को ठीक करना ही नहीं बल्‍कि पीठ की मासपेशियों के तनाव को दूर करना और थकान को न लगने देना भी है।

English summary

Smart underwear prevents back stress with just a tap

Scientists have developed a smart, mechanised undergarment that can help reduce stress and pain on the lower back muscles.
Story first published: Friday, October 6, 2017, 13:15 [IST]
Desktop Bottom Promotion