For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शरीर की दुर्गंध को करना है दूर तो अपनाएं ये 8 टिप्स

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कुछ आसान टिप्स अपनाकर अपने शरीर की दुर्गंध से पा सकते हैं छुटकारा

By Shipra Tripathi
|

शरीर से आने वाली बदबू कुछ लोगों के लिए परेशानी का सबब होती है। क्योंकि इससे उनके पास आने से लोग कतराने लगते हैं। जिससे आपको काफी शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ सकता है। वैसे देखा जाए तो ज्यादातर लोगों के शरीर में दुर्गंध का कारण पसीना बनता है। लेकिन सही मायने में हमारे शरीर में जब काफी मात्रा में बैक्टीरिया पनपने लगते है तो इससे शरीर में अजीब प्रकार की गंध आने लगती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ खास टिप्स जिससे आप अपने शरीर में आने वाली इस दुर्गंध से झुटकारा पा सकते हैं।

1.अंडरआर्म की सफाई

1.अंडरआर्म की सफाई

अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा पसीना हमारे अँडर आर्मस में आता है। क्योंकि यहां पर बाल ज्यादा होने के कारण इसमें बैक्टीरिया असानी प्रवेश कर जाते है जो पसीने के साथ मिलकर भयकर गंध छोड़ने का काम करते है। अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो अपने अंडर आर्मस के बालों को साफ करें और इसमें हमेशा बैक्टिरिया मुक्त टेलकम पाउडर को लगाए। जिससे शरीर में खुशबू बनी रहेगी और बैक्टिरिया भी जड़ से खत्म हो जाएंगे।

2.एप्पल साइडर सिरका का करें इस्तेमाल

2.एप्पल साइडर सिरका का करें इस्तेमाल

शरीर की दुर्गंध को दूर करने के साथ इसको जड़ से खत्म करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर और बेकिंग सोडा काफी अच्छा इलाज माना गया है। यह शरीर में होने वाले पसीने की मात्रा को कम कर शरीर से दुर्गंध को दूर करने में सहायक होता है और बैक्टीरिया को खत्म कर शरीर को स्वस्थ रखता है।

3. नींबू के रस का उपयोग

3. नींबू के रस का उपयोग

शरीर में होने वाली दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए नींबू के रस का प्रयोग सबसे अच्छा उपचार माना गया है। क्योंकि नींबू में प्राकृतिक एसिड के गुण पाए जाते है जो त्वचा की सफाई कर शरीर के बैक्टिरिया को खत्म करने में सहायक होते है। इसलिए आप अपने अंडर आर्मस में नींबू के रस को लगाकर रोज सफाई करें।

4. शरीर पर लगायें डियोड्रेंट

4. शरीर पर लगायें डियोड्रेंट

शरीर की गंध की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप एक अच्छे खुशबूदार डियो का उपयोग करें और इसे अपने पास हमेशा रखें। जिससे जरुरत पड़ने पर आप इसे इसित्माल कर सकें।

5. ज्यादा स्पाइसी फूड से करे परहेज

5. ज्यादा स्पाइसी फूड से करे परहेज

ज्यादा मसालेदार चींजो को खाने वाले लोगों के शरीर से पसीना काफी मात्रा में निकलता है और इनके शरीर मे सबसे ज्यादा दुर्गंध भी आती है। इसलिए आपको मसालेदार चीजों को खाने से बचना चाहियें।

6. तुलसी का उपयोग

6. तुलसी का उपयोग

तुलसी शरीर से आने वाली गंध को दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है। शरीर से आने वाली तेज दुर्गंध को दूर करने के लिये टी-ट्री ऑयल की कुछ बूदों के साथ तुलसी के पत्तों का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार लें और इस पेस्ट को शरीर पर लगाकर कुछ मिनट तक छोड़ दें थोड़ी देर बाद इसे साफ पानी से धों लें। इस प्रयोग से आपको शरीर की गंध से राहत जरुर मिलेगी।

7. पानी का सेवन ज्यादा करें

7. पानी का सेवन ज्यादा करें

पानी शरीर में होने वाले विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालनें में मदद करता है। इसके साथ ही पानी दिन भर शरीर से निकलने वाले पसीने की कमी को भी पूरा कर शरीर को हाइट्रेड रखता है। इसलिए आपको दिनभर में कम से कम 2से 3 लीटर पानी पीते रहना चाहिए।

8. शरीर की सूखा रखें

8. शरीर की सूखा रखें

शरीर में बैक्टीरिया के प्रवेश होने का सबसे बड़ा कारण है नमी का होना। जहां नमी का वातावरण होता है । वहां बैक्टीरिया असानी के साथ प्रवेश कर जाते है इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी त्वचा को हमेशा सूखा रखें। जिससे पसीना कम होने के साथ बैक्टीरिया के बढ़ने के रास्तों से छुटकारा मिल सके।

English summary

To get rid of the bad odor of the body, take these 8 tips

Through this article, we will tell you which 12 trendy designer blouses will make you stylish
Story first published: Monday, June 26, 2017, 11:13 [IST]
Desktop Bottom Promotion