For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

#ALERT: सेक्‍स के बाद जलन और तेज खुजली होती है तो ये हैं कंडोम की एलर्जी के लक्षण, पढ़ें

|

अनचाहे गर्भ को रोकने के लिये और यौन बीमारियों से बचाव के लिये कंडोम का इस्‍तेमाल आज पूरी दुनिया कर रही है। ज्‍यादातर लोग कंडोम का इस्‍तेमाल बिना परेशानी के कर लेते हैं। इसक का कोई साइड इफेक्‍ट नहीं होता है लेकिन बहुत से लोगों को लेटेक्‍स एलर्जी हो सकती है और कभी कभी कुछ प्रकार के कंडोम परलगी चिकनाई से भी परेशानी हो सकती है। कंडोम अच्छी क्वालिटी का हीं खरीदें, सस्ते कंडोम से यौनांगों में संक्रमण भी हो सकता है। अगर आपको भी लगता है कि कंडोम पहनने से आपको किसी किस्‍म की एलर्जी हो रही है तो आपको अपना ब्रांड बदल लेना चाहिये।कंडोम पहनने से पहले इन 18 बातों के बारे में पढ़ ले!

What are the symptoms of condom allergy

जिन लोंगो को यौन संबन्‍ध बनाने के बाद लिंग में जलन होती है, दरअसल उन्‍हें पता ही नहीं होता कि उन्‍हें कंडोम से एलर्जी हो गई है। इसे अनदेखा ना करें। अधिकतर लोग लेटेक्स कॉन्डम का उपयोग करते हैं। लेटेक्स एक पदार्थ है जिससे एलर्जी होने की संभावनाएं होती हैं।

जानें, क्‍या करें जब कंडोम उसके अंदर फंस जाएजानें, क्‍या करें जब कंडोम उसके अंदर फंस जाए

आज हम आपकी ये परेशानी दूर करने वाले हैं और बताने वाले हैं कि अगर आपको कंडोम से एलर्जी हो रही है तो उसके संकेतो को कैसे पहचाने और उस दौरान क्‍या करें।

 1. जनानांगों में रैश

1. जनानांगों में रैश

लेटेक्स कॉन्डम से अगर आपको एलर्जी हो रही है तो यह आपको 8 घंटे के बाद देखने को मिलेगी। इसमें आपके जेनाइटल के पास रैशेज हो जाएंगे। ये रैशेज हल्के या अधिक भी हो सकते हैं। इन रैशेज में आपको जलन, खुजली हो सकती है और ये लाल या गुलाबी रंग के दिखते हैं।

2. फुंसियां और छाले

2. फुंसियां और छाले

कंडोम की वजह से प्राइवेट पार्ट पर फुंसियां और छाले हो सकते हैं। यह एलर्जी latex or spermicide दृारा हो सकती है, जिसमें इंसान को काफी सूजन और छरछराहट महसूस होती है।

 3. आंखों में पानी आना

3. आंखों में पानी आना

कंडोम दृारा लेटेक्‍स एलर्जी से आंखों में पानी आने लगता है और दिक्‍कत बढने लगती है।

4. जनानांगों में जलन

4. जनानांगों में जलन

अगर आपको लेटेक्स कॉन्डम से एलर्जी है तो आपको जनानांगों में जलन महसूस हो सकती है। यह काफी सामान्य लक्षण है। यह जलन महिलाओं को वेजाइना के अंदर और पुरुषों को लिंग के ऊपर महसूस हो सकती हैं।

5. भयंकर एलर्जी होने पर लो बीपी की समस्‍या

5. भयंकर एलर्जी होने पर लो बीपी की समस्‍या

अगर आपको काफी ज्‍यादा एलर्जी हो गई है तो आपका बीपी भी डाउन हो सकता है। अगर इसका ट्रीटमेंट जल्‍दी नहीं किया गया तो यह काफी नुकसानदेह हो सकता है।

6. मतली आना

6. मतली आना

spermicide या latex वाले कंडोम से कई लोंगो का तो सिर घूमने लगता है या फिर चक्‍कर आने लगता है। बहुत से लोग इस लक्षण को पहचान ही नहीं पाते और उनको लगता है कि उन्‍हें पाचन संबन्‍धी कोई समस्‍या हो गई है और वे उसका इलाज ही नहीं करवाते।

7. खुजली भी हो सकती है

7. खुजली भी हो सकती है

किसी भी एलर्जी के होने पर सबसे पहले दिखने वाला संकेत खुजली ही है। खुजली होने के कारण आप काफी असहज और परेशान हो सकते हैं। कॉन्डम से एलर्जी होने पर आपको जनानांगों में हल्की खुजली हो सकती है। महिलाओं को वेजाइना में या वेजाइना के आसपास खुजली हो सकती है जबकि पुरुष लिंग की ऊपरी त्वचा में खुजली अनुभव कर सकते हैं।

 8. ओरल सेक्‍स से भी हो सकती है एलर्जी

8. ओरल सेक्‍स से भी हो सकती है एलर्जी

अगर आपने लेटेक्‍स के कंडोम पहने हैं तो आपकी पार्टनर को ओरल सेक्स के कारण आपको होंठों, जीभ या गले में भी एलर्जी हो सकती है।

9. सांस लेने में परेशानी

9. सांस लेने में परेशानी

एनाफाईलैक्सिस एक गंभीर एलर्जिक रिएक्शन है जिसके दौरान आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की जरुरत होती है ताकि इसका समय रहते उपचार कराया जा सके। इस दौरान आपको सांस लेने में परेशानी, होंठों, जीभ और गले में सूजन, धड़कन का तेज होना और सीने में दर्द जैसे संकते दिख सकते हैं।

10. एलर्जी होने पर कौन सा कंडोम करें उपयोग

10. एलर्जी होने पर कौन सा कंडोम करें उपयोग

अगर आपको लेटेक्‍स से एलर्जी है तो आपको पॉलीयुरेथेन के बने कंडोम का उपयोग करना चाहिये। इसके अलावा तेल वाले लुब्रिकेंट्स का प्रयोग नहीं करना चाहिये। तेल से लेटेक्‍स घुल जाता है और कंडोम को नुकसान पहंचता है।

English summary

What are the symptoms of condom allergy

Here is a list of some of the most unusual symptoms of condom allergy that you must be aware of, have a look.
Story first published: Friday, December 15, 2017, 14:19 [IST]
Desktop Bottom Promotion