For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिए आखिर क्यों कुछ लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं

By Lekhaka
|

मच्छरों से तो लगभग सभी लोग बहुत परेशान रहते हैं क्योंकि इनसे बचने का कोई ठोस उपाय नहीं है। कुछ लोगों का कहना है कि खून के मीठे होने से मच्छर ज्यादा काटते हैं।

क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो मच्छरों के काटने से परेशान हैं? आइये हम आपको बताते हैं कि मच्छरों के काटने की आखिर वजह क्या है,

दरअसल केवल फीमेल यानी मादा मच्छर ही आपको काटती है क्योंकि मादा मच्छर को जिन्दा रहने के लिए आइसोल्युसिन की जरूरत होती है और यह इनको आपके खून में मिलता है। मादा मच्छर हमेशा ही आइसोल्युसिन की तलाश में रहती हैं क्योंकि आइसोल्युसिन एमिनो एसिड बनाने के लिए जरूरी होता है और इसलिए वो आपको काटती है।

 Why Do Mosquitoes Bite Some People More?

यह एमिनो एसिड प्रोटीन बनाने के लिए आवश्यक है और इस प्रोटीन से मादा मच्छर अपने अण्डों को विकसित करती है। अक्सर ऐसा होता है कि एक ही जगह पर कई लोगों में सबको मच्छर नहीं काटते हैं।

आखिर क्यों मच्छर कुछ ही लोगों की तरफ ही आकर्षित होती हैं और इसके लिए रिसर्च क्या कहते हैं आइये इसका कारण हम आपको बताते हैं।

parents

1) आपके पैरेंट्स जिम्मेदार हैं: जी हाँ जेनेटिक एक बहुत बड़ा कारण है मच्छरों को आपकी तरफ आकर्षित करने के लिए, यह आपके डीएनए में होता है। इस बारे में अभी भी बहुत अधिक शोध नहीं हुए हैं लेकिन अभी तक प्राप्त सर्वे और रिसर्च के आधार पर यह कहा जा सकता है कि कुछ लोगों को जेनेटिक कारणों की वजह से मच्छर ज्यादा काटते हैं।

man

2) कुछ केमिकल्स की वजह से: यह जानना बहुत जरुरी है कि मनुष्य में ऐसा क्या है जो मच्छरों को उनकी तरफ खींचता है। जब आप अपनी सांस को छोड़ते हैं तो उसमें से कार्बन डाई ऑक्साइड निकलती है और यही गैस मच्छरों को अँधेरे में भी आपकी स्थिति को बताती है और वो आपको काट लेते हैं।

ऐसे ही अगर आपके पसीने में ज्यादा लैक्टिक एसिड बन रहा है तो यह भी मच्छरों को आपकी ओर आकर्षित करेगा। अध्ययनों के अनुसार मनुष्य के शरीर से लगभग 500 अलग अलग तरह के केमिकल, त्वचा के माध्यम से हवा में निकलते हैं और कुछ केमिकल्स को मच्छर अपने सिर में मौजूद एंटीना के द्वारा आसानी से पहचान लेते हैं और आपकी तरफ चले आते हैं।

man


3) त्वचा में मौजूद स्टेरॉयड और कोलेस्ट्राल:
आपकी त्वचा में अगर स्टेरॉयड या कोलेस्ट्राल ज्यादा होगा तो मच्छर ज्यादा आकर्षित होंगे। लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं की मोटे लोगों को ज्यादा मच्छर काटते हैं फिर भी ऐसे लोगों को मच्छरों द्वारा काटने की संभावना ज्यादा होती है।

4) ज्यादा मात्रा में यूरिक एसिड और कार्बन डाई ऑक्साइड: मादा मच्छर मनुष्य की स्थिति को पता करने के लिए कई तरह की तकनीक का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है जब हम ज्यादा मात्रा में कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ते हैं तो वो मच्छरों को ज्यादा आकर्षित करता है। अक्सर गर्भवती महिलायें इन मच्छरों से ज्यादा परेशान रहती हैं क्योंकि वो ज्यादा गहरी सांस लेती हैं जिसकी वजह से ज्यादा कार्बन डाई ऑक्साइड निकलती है और ज्यादा मच्छर उन्हें काटते हैं।

5) शरीर की गर्मी की वजह से: मच्छर हमेशा गरम वातावरण पसंद करते हैं इसलिए जब आप एक्सरसाइज करते हैं तो आपका शरीर गर्म रहता है तब आपको मच्छर ज्यादा काटते हैं। रिसर्च ये भी बताते हैं कि मच्छरों के ज्यादा काटने का कारण ब्लड का टाइप भी है। कुछ ख़ास ब्लड ग्रुप के लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं.

beer

6) बीयर मच्छरों को आकर्षित करती है: वर्ष 2002 में जापान में 13 लोगों पर, जो एक बोतल बीयर पिए हुए थे, एक अध्ययन किया गया और पाया गया कि मच्छर उनकी तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहें हैं। शोधकर्ताओं का मानना है कि बीयर पीने से आपके शरीर का तापमान बढ़ जाता है और ज्यादा मात्रा में एल्कोहल पसीने के साथ बाहर निकलने लगता है जिससे मच्छर आकर्षित होते हैं।

English summary

Why Do Mosquitoes Bite Some People More?

Various factors, from your blood type to how often you shower, can all affect the chance of getting bitten.
Desktop Bottom Promotion