For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैंसर होने के इन शुरुआती लक्षणों को भूलकर भी अनदेखा न करें, वर्ना पछताओगे

|

दिल की बीमारी के बाद कैंसर ही एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही हाथ पैर ठंडे पड़ जाते हैं। कैंसर एक जानलेवा बीमारी है जो अगर बाद में पता चलती है तो ठीक नहीं होती। इसलिये इंसान को अपने शरीर में हो रहे किसी भी बदलाव को देखकर बिल्‍कुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिये। अगर कैंसर के लक्षण पहचान कर सही इलाज किया जाए तो इस घातक बीमारी से निजात पायी जा सकती है। कैंसर की बीमारी कई ढेर सारे लोगों में से केवल एक को ही होती है।

यह सभी उम्र के लोगों को, यहाँ तक कि भ्रूण को भी प्रभावित कर सकता है, लेकिन अधिकांश किस्मों का जोखिम उम्र के साथ बढ़ता है।

कैंसर होने के इन शुरुआती लक्षणों को भूलकर भी अनदेखा न करें, वर्ना पछताओगे

अधिकांश कैंसरों का इलाज किया जा सकता है, कुछ को ठीक भी किया जा सकता है, यह कैंसर के विशेष प्रकार, स्थिति और अवस्था पर निर्भर करता है। एक बार निदान हो जाने पर, कैंसर का उपचार शल्य चिकित्सा, कीमोथेरपी और रेडियोथेरेपी के संयोजन के द्वारा किया जा सकता है।

शरीर में विभिन्न प्रकार के कैंसर हो सकते हैं जैसे- मुंह का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, पेट का कैंसर, ब्रेन कैंसर आदि। तो ऐसे में अगर आप अपने शरीर में कैंसर के लक्षण देंखे तो उसे तुरंत ही डॉक्‍टर को दिखाएं।

अचानक ही वजन घटाना, भूख की कमी, कमजोरी या थकान

अचानक ही वजन घटाना, भूख की कमी, कमजोरी या थकान

अगर आपको भूंख लगना धीरे धीरे बंद हो रही है तो आपको इसे बिल्‍कुल भी हल्‍के में नहीं लेना चाहिये और तुरंत ही डॉक्‍टर को दिखाना चाहिये। इसके अलावा थकान भी महसूस कर रहे हों तो भी सावधान रहें।

 मुंह का अल्‍सर ठीक ना होना

मुंह का अल्‍सर ठीक ना होना

यदि मुंह का अल्‍सर पिछले 3 महीने से ठीक ना हुआ हो तो सावधान हो जाएं। और अगर आप इस दौरान किसी तंबाकू का सेवन भी कर रहे हों तो वह भी रोक दें।

निगलने में समस्‍या

निगलने में समस्‍या

यदि पेय या भोजन निगलने में परेशानी और दर्द हो रहा हो तो डॉक्‍टर को दिखवाएं। यह एक फंगल इन्‍फेक्‍शन भी हो सकता है इसलिये बिना देरी के डॉक्‍टर को दिखाएं।

गांठ होना

गांठ होना

अगर आपने हाल ही में अपने शरीर पर गांठ महसूस की है तो डॉक्‍टर को दिखा कर यह पता लगाया जा सकता है कि वह गांठ कितनी पुरानी और कितनी बड़ी है, जिससे उसका इलाज तुरंत हो सके। कैंसर की गांठ दर्द रहित होती है।

 लंबे समय से कफ आना या आवाज़ में बदलाव

लंबे समय से कफ आना या आवाज़ में बदलाव

यदि आपको दो हफ्तों से कम और सांस लेने में परेशानी हो रही है यह चेतावनी समझे। इसके अलावा यदि कफ के साथ खून भी निकले तो डॉक्‍टर को बताएं।

पेडु में दर्द, मल में आनेवाला ख़ून तथा पेट फूलना

पेडु में दर्द, मल में आनेवाला ख़ून तथा पेट फूलना

यह लक्षण पेट के कैंसर का हो सकता है। कई लोग मल के साथ आने वाले खून को पाइल्‍स का लक्षण भी समझ बैठते हैं। आपको यह भी देखना होगा कि कहीं बेमतलब आपको डायरिया या कब्‍ज की शिकायत हमेशा तो नहीं रहती।

 ब्‍लीडिंग

ब्‍लीडिंग

बेवजह मासिक धर्म के बीच में या सेक्‍स के बाद ब्‍लीडिंग का मतलब होता है गर्भाशय का कैंसर। अगर पेशाब में खून आए तो इसका मतलब मूत्राशय या गुर्दे के कैंसर का लक्षण है। यह इंफेक्‍शन से भी हो सकता है।

 शरीर पर तिल

शरीर पर तिल

शरीर पर भूरा, लाल, काला, गुलाबी या नीले रंग का तिल हो तो डॉक्‍टर से मिले।

खुजलाहट

खुजलाहट

आप को देखना होगा कि कहीं आपके शरीर पर कोई ऐसा असामान्य निशान तो नहीं है जिस में खुजली हो रही हो तथा खून बहना शुरु हो गया हो।

English summary

10 Cancer Symptoms Most People Ignore

In its early stages, cancer usually has no symptoms, but eventually a malignant tumour will grow large enough to be detected. शरीर में विभिन्न प्रकार के कैंसर हो सकते हैं जैसे- मुंह का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, पेट का कैंसर, ब्रेन कैंसर आदि। तो ऐसे में अगर आप अपने शरीर में कैंसर के लक्षण देंखे तो उसे तुरंत ही डॉक्‍टर को दिखाएं।
Story first published: Thursday, March 15, 2018, 12:18 [IST]
Desktop Bottom Promotion