For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अडल्ट फिल्म देखने में सबसे अव्‍वल है इंडिया, जाने इसके 7 बड़े नुकसान

|

अडल्ट फिल्म यानी की पोर्न देखने की आदत आज कल काफी लोंगो में आ गई है। कॉलेज के छात्र - छात्राओं से लेकर ऑफिस तक जाने वाले लोग इससे अपना मन हलका करने लगे हैं। विश्व का हर युवा पोर्न फिल्में कभी ना कभी जरूर देखता है। क्‍या आप जानते हैं कि भारत पिछले दो-तीन सालों में सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाले देशों में दसवें से तीसरे स्थान पर आ गया है।

7 Surprising Side Effects Of Porn Addiction You Didn't Know

एक अमेरिकन रिसर्च में पाया गया की वहां महिलाओ में 30% और पुरुषो में 50% पोर्न मूवी देखने की लत है। कुछ लोग तो इसे सेक्स एजुकेशन के लिए देखते है पर कुछ ने इसे अपना एक कामुक खेल बना लिया है। धीरे धीरे ये खेल एक आदत में बदल जाता है जिससे की आप मुसीबत में पड़ सकते है।

अगर आप भी इसे नियमित देखते हैं तो इन संकेतों की और ध्यान दें की कहीं आप इस आदत के शिकार तो नहीं हो रहे हैं। यहाँ हम बात करने वाले है पोर्न देखने की आदत के नुकसान के बारे में... आईये जाने पोर्न देखने से होने वाले 7 बड़े नुक्सान के बारे में :-

'लव हार्मोन' गिरने लगते हैं

'लव हार्मोन' गिरने लगते हैं

ऑक्सीटोसिन एक शक्तिशाली 'लव हार्मोन' है जो पुरुष और महिलाओं दोनों को बंधन में बांधने में मदद करता है लेकिन पोर्न फिल्‍मों में जिस तरह से एक्‍टर सैक्‍स करने में अपने किरदार को निभाते हैं। उस निकटतम बंधन से ऑक्‍सीटोसिन कही खो जाता है।

मानसिक तनाव

मानसिक तनाव

पोर्न देखने का सबसे बड़ा नुकसान मस्तिष्क पर पड़ता है। व्यक्ति धीरे धीरे अकेलेपन का शिकार होंने लगता है और धीरे धीरे मानसिक तनाव का शिकार होने लगता है। एक रिसर्च के मुताबिक पोर्न मूवी से शिकार युवा सबसे ज्यादा मानसिक रोगी हो रहे है जिसका उनकी जीवन शैली पर असर पड रहा है।

आत्मविश्वास की कमी

आत्मविश्वास की कमी

जब पोर्न मीडिया कोई देखना शुरू करता है तो कुछ समय तो उत्साह बना रहता है लेकिन धीरे धीरे नकारात्मक सोच आने लगती है। ये एक आत्मग्लानी या शर्म के रूप में हो सकती है। ये व्यक्ति के आत्मबल को कमजोर कर उसे मानसिक तनाव की और धकेल सकता है।

टूटते रिश्ते और कमजोर सेक्स लाइफ

टूटते रिश्ते और कमजोर सेक्स लाइफ

जब आप पोर्न की लत पकड लेते हो तो अपने रिश्ते में उतने अच्छे नहीं रह पाते। आपका स्वयं के द्वारा किये जाने मास्टरबेसन जो की अक्सर पोर्न देखते वक़्त लोग करते है आपको अपने पार्टनर से दूर कर सकता है। आप अपने पार्टनर से अनजाने में ज्यादा की उम्मीद करने लगते है। एक सर्वे में पाया गया की लडको में सेक्स पॉवर पोर्न की लत की वजह से कमजोर हुआ है उनके पार्टनर उनसे खुश नहीं है। पोर्न की लत के चलते अपने पार्टनर की बजाय दूसरों से सेक्स रिलेशन भी बढ़ रहे है जो की रिश्ते टूटने का कारण बन रहा है।

 घटता व्यवहार

घटता व्यवहार

पोर्न की लत व्यक्ति विशेष के व्यवहार को इतना गिरा देता है की वो समाज और अपने कार्यस्थल पर गलत हरकते करने लगता है। ये व्यवहार उसके नौकरी के लिए भी खतरा बन सकता है और पैसे की कमी भी आ सकती है। कुछ लोग महंगी साइट्स पर पोर्न काफी मंहगा पैसा देकर भी खरीदते है और इस लत को अंजाम देते है।

सेक्स की आदत

सेक्स की आदत

पोर्न की लत की वजह से कुछ लोग सेक्स के इतने आदि हो जाते है की उनका सेक्स रिलेशन कई लोगों के साथ बन जाता है। ऐसे में कई सेक्स से जुड़े गुप्त रोग हो जाते है। वैवाहिक जीवन का टूटना,काम में पीछे रहना और नकारात्मक सोच का पनपना पोर्न की लत की वजह से हो सकते है। घरेलु हिंसा और रैप जैसी घटनाएं भी कही ना कही सेक्स की आदत के बिगड़े रूप का नतीजा है।

 दिमाग के विकास पर प्रभाव

दिमाग के विकास पर प्रभाव

न्‍यूरोसाइंटिस्‍ट की मानें तो बहुत ज्‍यादा पोर्न देखने से दिमाग के विकास पर प्रभाव पड़ता है और इससे मनोविकार भी हो सकता है। अगर आप ऐसे व्‍यक्ति के साथ रिश्‍ते में हो तो आपको अंतरंगता के लिए नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

English summary

7 Surprising Side Effects Of Porn Addiction You Didn't Know

Watch out for the signs that could indicate a transition from a habit or “interest” in porn to an addiction. Here’s a look at the 7 possible side effects of porn addiction.
Story first published: Tuesday, March 6, 2018, 13:30 [IST]
Desktop Bottom Promotion