For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये फायदे जानकर आप भी शुरू कर देंगे रोज़ाना शहद का इस्तेमाल

|

हम हमेशा ही एक ऐसे फूड की तलाश में रहते हैं जो स्‍वाद के साथ-साथ सेहतमंद भी हो। प्रकृति ने हमें ऐसे कई चमत्‍कारिक खाद्य उत्पाद दिए हैं।

शहद इसका सर्वोत्तम उदाहरण है। इसे अनेक सेहतवर्द्धक फायदों के लिए जाना जाता है लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि शहद शरीर के लिए दवा के रूप में भी काम करता है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप और आपके दोस्‍त भी रोज़ एक चम्‍मच शहद खाना शुरु कर देंगें।

तो चलिए जानते हैं कि रोज़ाना एक चम्‍मच शहद खाने के क्‍या क्या फायदे आपको मिल सकते हैं।

8-health-benefits-taking-honey-daily


करता है एंटीऑक्सीडेंट का काम

शहद एंटीऑक्‍सीडेंट, विटामिंस और प्रोटीन से युक्‍त होता है और रोज़ इसका सेवन करने से शरीर से विषाक्‍त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं।

8-health-benefits-taking-honey-daily


स्किन का बढ़ाए ग्लो

शहद में एंटीबैक्‍टीरियल गुण भी होते हैं जोकि त्‍वचा को चमकदार बनाने में मदद करते हैं। कई लोग शहद को चेहरे पर भी लगाते हैं। इससे त्‍वचा को ठंडक मिलती है।

Honey as Face Cleanser | त्वचा पर शहद के इस्तेमाल का सही तरीका | DIY | Boldsky

8-health-benefits-taking-honey-daily


मीठेपन का स्वाद रखे बरक़रार

वज़न बढ़ने पर डॉक्‍टर शुगर का सेवन कम करने की सलाह देते हैं। चीनी की जगह आप अपने खाने में शहद का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ये ब्‍लड शुगर के साथ वज़न को भी नियंत्रित रखता है। शहद में विटामिन बी6, फोलिक एसिड, विटामिन सी, आयरन, कैल्शियम, सोडियम, जिंक, पोटाशियम, फास्‍फोरस और मिनरल्‍स होते हैं जोकि मेटाबॉलिज्‍म को दुरुस्‍त रखते हैं।

स्‍टडी में सामने आया है कि डाइट में चीनी की जगह शहद को शामिल करने से मोटे लोगों में कार्डियोवस्‍कुलर रोगों का खतरा भी कम होता है।

8-health-benefits-taking-honey-daily


कोलेस्ट्रॉल को करे नियंत्रित

शहद में कोलेस्‍ट्रॉल नहीं होता है। इलिनोइस और अन्‍य अध्‍ययनों के अनुसार शहद में मौजूद विटामिंस और मिनरल्‍स बैड कोलेस्‍ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करते हैं।

रोज़ शहद खाने से शरीर में एंटीऑक्‍सीडेंट लेवल पर भी इसका सकारात्‍मक असर पड़ता है जोकि कोलेस्‍ट्रॉल से लड़ने में भी मदद करता है।

8-health-benefits-taking-honey-daily


दिल का रखे ख्याल

रिसर्च में भी ये बात साबित हुई है कि शहद में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट्स धमनियों को ब्‍लॉक होने और कई ह्रदय रोगों से बचाते हैं।

अध्‍ययन में 8 से 68 उम्र के 25 पुरुषों को एक गिलास पानी में 4 चम्‍मच शहद डालकर पीने को कहा गया। इससे उनके रक्‍त में एंटीऑक्‍सीडेंट का स्‍तर बढ़ गया।

8-health-benefits-taking-honey-daily


स्ट्रेस में दे साथ

शहद स्‍ट्रेस से लड़ने में भी मदद करता है और अगर मेनोपॉज में महिलाएं रोज़ एक चम्‍मच शहद खाती हैं तो इससे उनकी याद्दाश्‍त भी तेज़ होती है। शरीर को कैल्शियम अवशोषित करने में भी शहद मदद करता है। ये दिमाग के लिए भी फायदेमंद होता है।

8-health-benefits-taking-honey-daily


पेट की करे रक्षा

शहद में एंटीबैक्‍टीरियल गुण मौजूद होते हैं इसलिए सुबह खाली पेट एक चम्‍मच शहद खाने से फायदा होता है। ये पेट से जुड़ी कई बीमारियों से बचाता है। पेट में शहद जाने पर बैक्‍टीरिया नहीं बनता है और म्‍यूकोसा में छोटे घाव भी भर जाते हैं।

8-health-benefits-taking-honey-daily


अनिद्रा की परेशानी करता है दूर

शोधकर्ताओं का कहना है कि गर्म दूध के साथ शहद लेने से नींद संबंधित समस्‍याएं दूर होती हैं।

8-health-benefits-taking-honey-daily


और भी हैं फायदे

इसके अलावा लहसुन में भी कई औषधीय गुण होते हैं इसलिए आप लहसुन और शहद को भी एकसाथ ले सकते हैं। शहद और लहसुन इम्‍यून सिस्‍टम को मजबूत करते हैं। सर्दी-खांसी और बुखार का असरकारी नुस्‍खा है शहद और लहसुन।

3-4 लहसुन की कलियां लें और एक कप कच्‍चा शहद और एक छोटा सा जार लें। लहसुन को बारीक काटकर उसे जार में भर दें और उस पर शहद डालें। ढक्‍कन बंद कर दें और इसे कुछ दिनों के लिए छोड़ दें। रोज़ सुबह खाली पेट एक चम्‍मच इसका सेवन करें। इससे कुछ ही दिनों में प्रतिरक्षा प्रणाली और शरीर को लाभ होने लगेगा।

English summary

8 health benefits of taking honey daily

Health benefits of honey include treating wounds, healing skin conditions, and boosting energy. It is also rich in nutrients and antioxidant and antibacterial properties.
Desktop Bottom Promotion