For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पिम्‍पल हो या बालों का झड़ना, सब मर्ज की दवा है लौंग का तेल..

|

लौंग हमारे रसोई में मिलने वाला बहुत आम सा मसाला लेकिन क्‍या आपको मालूम है कि आयुर्वेद में इस आम से दिखने वाले मसाले के बारे में औषधि के तरह वर्णन मिलता हैं। इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक, प्रदाहनाशी, जीवाणुरोधी व एंटीवायरल गुणों से लैस यह तेल त्वचा एवं बालों से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद करता है।

इसी तरह लौंग का तेल भी बहुत सारी समस्‍याओं का एक गुणकारी इलाज है जो कई समस्‍याओं से निजात दिलाता हैं। लौंग को रगड़ कर लौंग का तेल तैयार किया जाता है। लौंग के तेल में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण हैं। लौंग का तेल पोटेशियम, सोडियम, फॉस्फोरस, आयरन एवं विटामिन ए व सी जैसे खनिजों से युक्त है।

दांतों का दर्द

दांतों का दर्द

अगर आपके दांतों में दर्द होता है तो लौंग को दांतों के बीच दबा कर रखें, इससे दर्द में काफी आराम मिलेगा। लौंग में काफी मात्रा में एनेस्थेटिक और एनलगेसिक गुण होते हैं जो दर्द को दूर भगा देते हैं। दिन में दो से तीन बार लौंग को रखना चाहिए और इस दौरान कुछ भी न खाएं।

लौंग ठंडा होता है

लौंग ठंडा होता है

त्वचा पर लगाने पर यह तेल ठंडक प्रदान करता है। लौंग का तेल दांत के दर्द सहित जलने, कटने व त्वचा संबंधित कई रोगों से छुटकारा पाने में फायदेमंद है। इसके अलावा, यह गंजापन, रूसी व बालों का झड़ना रोकता है। लौंग के तेल से जुडे अन्य लाभों को जानने के लिए इस लेख को आगे पढें।

मुंहासों से निजात दिलाए

मुंहासों से निजात दिलाए

लौंग के तेल में मौजूद एंटीसेप्टिक व रोगाणुरोधी गुण मुंहासों को फैलाने वाले बैक्टीरिया का खात्मा करते हैं। भद्दे मुंहासों से निजात पाने के लिए इन पर लौंग का तेल लगाएं। इस तेल को रात भर रहने दें और फिर सुबह अपने चेहरे को पानी से धोएं। इसके अलावा, लौंग का तेल ब्लैकहेड व व्हाइटहेड से छुटकारा पाने में भी मदद करता है।

दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाए:

दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाए:

लौंग का तेल दाग-धब्बों को ही नहीं बल्कि चोट के निशानों को भी मिटाने में मदद करता है। यह प्राकृतिक तेल त्वचा की ऊपरी परत को निकालता है तथा दागों को हलका कर उन्हें गायब कर देता है। इस तरह, यह आपकी त्वचा की रंगत को निखारकर उसे स्वस्थ बनाता है।

यह एंटीऑक्सिडेंट का स्रोत है

यह एंटीऑक्सिडेंट का स्रोत है

लौंग के तेल मे भरपूर मात्रा में मौजूद खनिज आपकी त्वचा पर एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करते हैं। ये तत्व आपकी सुंदरता को बढाते हैं। यह गंध तेल कटने, जलने व घाव के उपचार में भी काम आता है।

कंडीशनर के रूप में अपनाएं

कंडीशनर के रूप में अपनाएं

आप इस तेल का इस्तेमाल कंडीशनर के रूप में भी कर सकते हैं। लौंग का तेल बालों से जुडी कई समस्याओं को ठीक करता है। यह आपके बालों को लंबा व मुलायम बनाता है तथा आपको स्पिल्ट एंड्स से निजात पाने में मदद करता है।

बालों को झड़ने से रोके

बालों को झड़ने से रोके

क्या आप गंजेपन से परेशान हैं? लंबे, घने बालों को पाने के लिए अपने बालों में लौंग का तेल लगाएं। इसके लिए लौंग के तेल को नारियल के तेल में मिलाकर अपने सर की मालिश करें। इस तेल को बालों में दो घंटों के लिए रहने दें तथा बाद में अपने बालों को शैंपू से धोएं। इस तरह इस प्रक्रिया को सप्ताह में एक बार दोहराएं।

झुर्रियों से रोकने के लिए

झुर्रियों से रोकने के लिए

लौंग के तेल का इस्तेमाल त्‍वचा की झुर्रियों को दूर करने के लिए भी किया जाता है। रोज रात को सोने से पहले लौंग के तेल की मसाज करें इसके मसाज से एक ओर जहां त्वचा में कसावट आती है वहीं झुर्रियां भी दूर हो जाती हैं। इसे फेसपैक में मिलाकर प्रयोग करें तो ज्‍यादा बेहतर होगा क्‍यों कि लौंग का तेल गरम होता है।

English summary

Amazing Benefits Of Clove Oil or Laung ka Tel

Let’s take a look at the amazing clove oil benefits for health, skin, and hair.
Desktop Bottom Promotion