For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हर रोज एक संतरा खाना आंखों के लिए है फायदेमंद

|
Oranges, संतरा | Health benefits | हज़ारों गुणों से भरा है संतरा | Boldsky

अगर आप चाहते है लम्‍बे समय तक आपके आंखों की रोशनी बरकरार रहें और आपको कभी चश्‍मा पहनने की नौबत नहीं आए तो इसके ल‍िए आपको रोजाना एक संतरा खाना है। हर रोज एक संतरे का सेवन आंखों के ल‍िए काफी फायदेमंद होता है। ऐसा एक शोध में सामने आया है।

आंख में मैकुलर क्षय उम्र से जुड़ी हुई एक स्थिति है, जिससे दृष्टि क्षेत्र के केंद्र में दिखाई देने में दिक्कत आती है।

An orange a day slashes risk of failing eyesight, scientists says

आइए जानते है इस शोध के बारे में और संतरे खाने के फायदों के बारे में।

संतरा खाने वालों में मैकुलर क्षय 60 फीसदी कम

शोध के नतीजे बताते हैं कि जिन लोगों ने हर रोज कम से कम एक संतरा खाया, उनमें 15 साल बाद मैकुलर क्षय के विकसित होने की संभावना 60 फीसदी कम रही। यह प्रभाव संतरे में मौजूद फ्लैवनॉएड्स की वजह से हैं, जो दृष्टि हानि को रोकता है। फ्लैवनॉएड्स प्रभावशाली ऐंटिऑक्सिडेंट होते हैं, जो ज्यादातर फलों और सब्जियों में पाए जाते हैं। यह इम्यून सिस्टम के लिए फायदेमंद है। यह शोध 2 हजार लोगों पर किया गया था जिनकी आयु 50 साल से ऊपर थी।

आइए जानते है संतरा खाने के और फायदों के बारे में

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करे

ब्लड प्रेशर को लो होने से बचाने के लिए सबसे ज़रूरी है सोडियम की मात्रा को बैंलेस रखना. संतरा सोडियम की मात्रा को नॉर्मल रख ब्लड प्रेशर को सही रखता है. इसीलिए जिसे भी हाई या लो ब्लड प्रेशर की परेशानी हो वो अपनी डाइट में संतरा ज़रूर शामिल करें।

कैंसर से बचाए

विटामिन सी से भरपूर संतरा शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री-रैडिक्लस से सुरक्षित रखता है. साथ ही इसमें पाया जाने वाला लाइमोनिन कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है. मैंडरिन संतरे में विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जापान में हुई एक स्टडी के मुताबिक मैंडरिन संतरा लिवर कैंसर होने के खतरे को कम करता है।

किडनी पथरी से रखे सेफ

रोज़ाना संतरे का सेवन किडनी में होने वाली पथरी के खतरे को कम करता है। इसीलिए आप संतरे को रोज़ाना अपनी डाइट में शामिल करें। पथरी के लिए संतरे को लिक्विड रूप में पीएं ज़्यादा फायदा होगा।

बवासीर में दिलाए आराम

संतरा पेट के अल्सर को खत्म करता है और बवासीर में राहत दिलाता है। इसके लिए रोज़ाना खाना खाने के बाद एक ग्लास संतरे का जूस पीएं। बवासीर के मरीज़ संतरे के छिलके के पाउडर को भी पानी में मिला कर पी सकते हैं।

वजन करता है कम

संतरे के मौसम में इसका नियमित सेवन करते रहने से मोटापा कम होता है और बिना डायटिंग किए ही आप अपना वजन कम कर सकते हैं।

सर्दी-जुकाम करे छुमंतर

संतरे में मौजूद विटामिन सी सर्दी-जुकाम में राहत दिलाता है। लोगों का ऐसा मानना है कि संतरे की तासीर ठंडी होती है इसीलिए इसे सर्दी-खांसी में नहीं खाना चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता है। बल्कि संतरा या विटामिन सी वाले सभी फल सर्दी में राहत दिलाते हैं।

चेहरे के ल‍िए फायदेमंद

संतरे के सूखे छिलकों का महीन चूर्ण गुलाब जल या कच्चे दूध में मिलाकर पीसकर आधे घंटे तक लेप लगाने से कुछ ही दिनों में चेहरा साफ, सुंदर और कांतिमान हो जाता है। कील मुँहासे-झाइयों व साँवलापन दूर होता है।

मूत्र संबंधी रोगों को करता है दूर

संतरे के रस में उपस्थित साइट्रिक अम्ल मूत्र रोगों और गुर्दा रोगों को दूर करता है।

English summary

An orange a day slashes risk of failing eyesight, scientists says

The study showed that people who ate at least one serving of oranges every day had more than a 60per cent reduced risk of developing late macular degeneration 15 years later.
Story first published: Saturday, July 14, 2018, 12:50 [IST]
Desktop Bottom Promotion