For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सेक्‍स एडिक्‍शन के अलावा आसाराम को है ये गंभीर बीमारी

|

Asaram Disease | आसाराम को है बेहद ख़तरनाक बीमारी | Boldsky

नाबालिग शिष्या से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद आसाराम (80) को दोषी करार दिया गया है। दोषी करार देते ही आसाराम अपने बुढ़ापे और बीमारी का हवाला देते हुए रिहाई की मांग करने लगे। लेकिन आपको जानकर हैरात होगी खुद भगवान कहने वाला आसाराम एक अजीबोगरीब बीमारी से गुजर रहे है। इस बीमारी को आधार बनाकर आसाराम कई बार जमानत की मांग भी कर चुकी है।

asaram-bapu-suffering-from-suicide-disease

इसी बीमारी से बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान भी पीडि़त है। अब इसे इतेफाक कहे या अनहोनी जेल में आसपास बैरक में सजा काट चुके आसाराम और सलमान खान दोनों ही एक किस्‍म की सुसाइडल डिसऑर्डर से जूझ रहे है। ये बीमारी दिमाग की नर्व से जुड़ी है। आइए जानते है कि ये कौनसी बीमारी है और इसके क्‍या खतरे है?

सुसाइडल बीमारी है 'ट्रिगेमिनल न्यूराल्जिया'

सुसाइडल बीमारी है 'ट्रिगेमिनल न्यूराल्जिया'

आसाराम जिस बीमारी से जूझ रहे हैं उसे ‘ट्रिगेमिनल न्यूराल्जिया' के नाम से जाना जाता है। ये बीमारी इतनी खतरनाक है कि आम भाषा में इसे' सुसाइडल बीमारी' भी कहा जाता है। बताया जा रहा है कि पिछले करीब 18 सालों से आसाराम इस बीमारी से जूझ रहा है। डॉक्टर्स के मुताबिक इस बीमारी की वजह से इतना तेज दर्ज होता है कि मरीज के जहन में आत्महत्या के विचार आने लगते हैं। वहीं सलमान खान ने कुछ समय पहले ही इस बीमारी के बारे में खुलासा किया है था कि उन्‍हें ट्रिगेमिनल न्यूराल्जिया नामक फेशियल डिसऑर्डर से जूझ रहे है।आम बोलचाल की भाषा में कहें तो- यह चेहरे से जुड़ी एक बीमारी है. झनझनाहट के चलते मरीज हमेशा दर्द में रहता है।

जेल प्रशासन को खुद आसाराम ने बताया था

जेल प्रशासन को खुद आसाराम ने बताया था

दरअसल जब 2013 में आसाराम को दुष्‍कर्म के मामले में जेल में बंद किया गया था। तब आसाराम ने खुद जेल प्रशासन को लिख‍ित में अपनी बीमारी का हवाला देते हुए एक आर्युवेदिक चिकित्‍सक या वैद्य की मांग की थी। तब उनकी ये बीमारी उजागर हुई थी। आसाराम ने इस बीमारी को आधार बनाते हुए जमानत की भी मांग की थी। लेकिन डॉक्टर्स ने ये बात साफ कर दी थी कि इस बीमारी का इलाज दवाइयों से हो सकता है।

 कोमा में जा सकता है पीडि़त

कोमा में जा सकता है पीडि़त

डॉक्टर्स के मुताबिक इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के चेहरे में अचानक झनझनाहट शुरू हो जाती है। इस न्यूरोलॉजीकल बीमारी से जूझ रहा शख्स तेज दर्द के कारण आत्महत्या करने की सोचने लगता है। इसमें मरीज के सिर में मौजूद ट्राइजेमिनल नर्व प्रभावित होती है। इस बीमारी को लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि इसमें मरीज किसी भी चीज का तनाव न लें। अन्यथा वो कोमा में भी जा सकता है।

ये हैं इस बीमारी के लक्षण

ये हैं इस बीमारी के लक्षण

इसके अलावा दर्द के साथ-साथ तेज जलन होने लगती है।

ये दर्द और जलन कुछ सेकेंड से लेकर दो मिनट तक हो सकते है. कई केस में देखा गया है कि कई बार चेहरे के दोनों तरफ या फिर किसी एक हिस्से में ये दर्द शुरू हो जाता है।

English summary

Asaram Bapu suffering from 'suicide disease'

Asaram Bapu is suffering from trigeminal neuralgia, a facial nerve disorder commonly known as the suicide disease.
Desktop Bottom Promotion