For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक चुटकी हींग को पानी में मिलाकर 7 दिन पीने से होंगे ये फायदें..

|
Asafoetida water | हींग का पानी | Health benefit |फायदों से भरपूर है हींग का पानी | Boldsky

हींग या इंग्लिश में कहे तो ऐसफेटिड... तकरीबन हर भारतीय रसोईयों में मिलने वाला हींग, इसे मसाला कहें या औषधि का इस्‍तेमाल हर व्‍यंजन में तड़का लगाने के लिए किया जाता है। आयुर्वेद में हींग के कई लाभकारी फायदों के बारे में आपको हींग के कई आयुर्वेदिक उपचार प्राप्त होंगे जिनसे अनगिनत रोग दूर भगाए जा सकते हैं।

आयुर्वेद में हींग को औषधि के तौर पर बताया गया है, जिसका रोजाना सेवन करने के कई फायदों के बारे में बताया गया है। बच्‍चों के पेट का दर्द हो या माहवारी का दर्द हो, एक चुटकी हींग के सेवन करने मात्र से ही सभी तरह के दर्द दूर हो जाते है। अगर आप रोजाना एक चुटकी हींग को पानी में मिलाकर पीने से न सिर्फ तंदरुस्‍त रहेंगे, बल्कि कई बीमारियों का सर्वनाश होगा। आइए जानते है आयुर्वेदिक औषधि यानी एक चुटकी 'हींग का पानी' पीने का फायदा।

benefits-drinking-hing-or-asafoetida-water-daily

गर्भनिरोधक का उपाय

आयुर्वेद में हींग को पानी में मिलाकर पीना प्राचीन समय में एक गर्भनिरोधक उपचार माना जाता था। इसके अलावा इसे पेट रोगों का इलाज करने के लिए भी उपयोग में लाया जाता था और आज भी यह सिलसिला जारी है। हींग का पेस्ट बनाकर छाती और नाक के ऊपर और छिदों के पास लगाने से सर्दी-जुकाम दूर किया जाता था।

पाचन शक्ति के लिए
सात दिन तक हींग का पानी पीने से बॉडी में जो पहला बदलाव आता है वह है पाचन शक्ति का मजबूत होना। हींग के पानी से बॉडी में बनने वाली एसिड खत्म हो जाती है और पेट के कई रोग आने से पहले ही समाप्त हो जाते हैं।

माहवारी के दर्द में
माहवारी के दौरान ज्यादातर महिलाओं को पेट में दर्द और मरोड़ की शिकायत होती है तोचुटकी भर हींग को पानी के साथ मिलाकर पीने से इस दर्द से राहत मिलती है।

कामेच्‍छा बढ़ाने के लिए
आयुर्वेद में हींग को शक्तिवर्धक दवा के तौर पर बताया गया है। हींग का इस्तेमाल खासतौर पर पुरुषों के लिए बहुत कारगर है। साथ ही ये कामेच्छा को भी बढ़ाती है।

गुर्दो के लिए

हींग का पानी मधुमेह रोगियों के लिए रामबाण इलाज है। इसके अलावा जिनके गुर्दे कमजोर हों उनके लिए भी हींग का पानी एक बेहतरीन घरेलू उपचार है। यह धीरे-धीरे गुर्दे को खराब करने वाले संक्रमण को काट देता है और मूत्र मार्ग से बाहर कर देता है।

मजबूत हड्डियां के लिए
हींग का पानी हड्डियां भी मजबूत बनाता है। इसके अलावा इसे पीने से सांस संबंधी बीमारियों का अंत होता है। रोजाना हींग का पानी पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं रहती है।

दांतों के कीड़ों के लिए
दांतों में अगर कीड़े लग गए है तो रोजाना सोने से पहले हल्‍के गुनगुने पानी में चुटकी भर हींग मिलाकर पीने से दांतों के कीड़े की समस्‍या से छुटकारा मिल जाता है।

दाद और खुजली से राहत
अगर शरीर में कई दाद, खाज या खुजली जैसे चर्म रोगों में हींग बहुत फायदेमंद होता है। चर्मरोग होने पर हींग को पानी में घिसकर उस जगह लगाने से फायदा मिलता है।

एंटी-आक्सीडेंट

हींग को एंटी-आक्सीडेंट माना जाता है, तो इसके पानी को ग्रहण करने से शरीर के कई संक्रमणों का खात्मा होता है और कमजोरी भी दूर होती है। अगर स्‍वाद के लिए इसमें शहद मिला दिया जाए तो स्‍वाद के साथ इसके गुण भी बढ़ जाते है। लेकिन ये सभी लाभ तभी मिलेंगे जब लगातार 7 दिनों तक हींग का पानी पिया जाए।

English summary

Benefits of drinking Hing or Asafoetida Water daily

According to Ayurveda, drinking a glass of lukewarm water with a pinch of 'hing' added to it on daily basis is beneficial for these following 7 benefits.
Desktop Bottom Promotion