For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गाय के दूध से चार गुना ज्‍यादा प्रोटीन होता है कॉकरोच मिल्‍क में, क्‍या आप पीना पसंद करेंगे?

|

गाय और भैंस के दूध के अलावा आपने सोया मिल्‍क, प्रोटीन मिल्‍क और बादाम मिल्‍क के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन क्‍या आपने कभी कॉकरोच मिल्‍क में सुना है? सुनकर हैरान हो गए ना ! कॉकरोच भला कैसे दूध दे सकता है? और कौन भला कौन पीएगा कॉकरोच मिल्‍क? लेकिन अगर आपको ये जानकर और भी ज्‍यादा हैरानी होगी कि कॉकरोच के दूध में गाय के दूध भी चार गुना ज्‍यादा प्रोटीन होता है। ये हम नहीं कह रहे हैं, ये बात हाल ही में एक चौंकाने वाली रिसर्च में सामने आई है।

इस अध्‍ययन के अनुसार कॉकरोच का दूध, गाय के दूध से चार गुना फायदेमंद होता है। इस शोध के अनुसार कॉकरोच के दूध में पैसीफिक बीटल होता है। जिसका प्रयोग प्रोटीन सप्लीमेंट के रूप में भी किया जा सकता है। ये इकलौती ऐसी प्रजाति है जिसके जन्मे बच्चे हमेशा जवान रहते हैं।

Cockroach milk is the new obsession on the internet


आपके हेल्‍थ के लिए कैसे महत्‍वपूर्ण?

कॉकरोच का दूध पोषक तत्वों का भंडार होता है। यह पूरी रिपोर्ट इंटरनेशनल यूनियन ऑफ क्रिस्टलोग्राफी के एक शोध में प्रकाशित हुई है। शोध के अनुसार कॉकरोच के दूध में गाय के दूध के मुकाबले चार गुना और भैंस के दूध के मुकाबले तीन गुना ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा कॉकरोच के दूध में अमीनो एसिड पाया जाता है जो सेल की ग्रोथ को बढ़ावा देता है। इस दूध में पाए जाने वाले लिपिड्स हमारे शरीर को स्वस्थ रखते हैं और इसमें मौजूद शुगर, शरीर को काफी ऊर्जा प्रदान करता है।

स्टडी में सामने आया है कि कॉकरोच के दूध में प्रोटीन क्रिस्टल नाम की एक धातु मिली होती है, जो एक प्रकार के खाने की तरह बनी है। इसमें प्रोटीन, फैट और चीनी मिलाई जाती है। उन्होंने बताया कि प्रोटीन का सेवन करने से इंसान को धीरे-धीरे और लंबे समय तक लाभ मिलता रहता है।

कैसे मिलेगा कॉकरोच मिल्‍क?

अब आप सोच रहे होंगे कि ये कॉकरोच मिल्‍क आपको कहां से मिलेगा? लेकिन ज्‍यादा सोचने की जरुरत नहीं है क्‍योंकि वैज्ञानिक कॉकरोच से टैबलेट बनाने की सोच रहे हैं और एक टेबलेट बनाने के लिए लगभग 100 कॉक्रोचों की जरूरत पड़ेगी।

English summary

Cockroach milk is the new obsession on the internet

This cockroach milk is made up of nutrient-rich milk crystals found inside the Pacific Beetle cockroach and is one of the most nourishing substances on the planet, as per a new research.
Desktop Bottom Promotion