For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन योगासनों से बढ़ती है एकाग्रता की शक्‍ति

|
Yoga for concentration | शक्ति पान मुद्रा योग, Shakti Pan Mudra Yoga | Yoga for sixth sense | Boldsky

हमारी रोज़ाना की ज़िंदगी में एकाग्रता और याद्दाश्‍त बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। आजकल लोगों और कुछ बच्‍चों को भी अपने काम में ध्‍यान लगाने में दिक्‍कत आती है। मस्तिष्‍क और शरीर को शांति देने का योग एक वैज्ञानिक तरीका है। दवाओं या काउंसलिंग की जगह योग द्वारा भी एकाग्रता को प्राप्‍त किया जा सकता है।

आज हम आपको ऐसे कुछ योगासनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे एकाग्रता बढ़ती है। एकाग्रता बढ़ाने वाले योगासन शुरु करने से पहले आपको कुछ बातों को ध्‍यान रखना पड़ेगा। ढीले कपड़े पहनें और खुली हवा में योग करें। सुबह जल्‍दी उठकर योग करेंगे तो ज़्यादा फायदा होगा।

easy-yoga-poses-improve-concentration

सैल्‍यूटेशन सील (अंजली मुद्रा)

एकाग्रता बढ़ाने का ये सबसे आसान और सुविधाजनक योगासन है। पैरों को क्रॉस करके ज़मीन पर बैठ जाएं और दोनों हथेलियों को मिला लें। स्‍पाइन को सीधा रखें और गहरी सांस लें। अपने दिमाग से सारी चिंताएं निकाल दें। इस योगासन से ध्‍यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ेगी। रोज़ 15 मिनट तक नियमित ये आसन करें।

लोटस पोज़ (पद्मासन)

ये बहुत आसान पद्मासन पोज़ है। पैरों को क्रॉस करके ज़मीन पर बैठ जाएं और पीठ को सीधा रखें। अब अंगूठे और तर्जनी उंगली को एकसाथ रखें और हाथों को घुटनों पर रखकर ध्‍यान करें। गहरी सांस लें और छोड़ें। 10 से 25 मिनट तक ऐसा करें। इससे नर्वस सिस्‍टम दुरुस्‍त रहता है। साथ ही मन और शरीर के बीच प्राकृतिक संतुलन बनता है।

क्रेन पोज़ (बकासन)

ये संतुलित योग पोज़ है। सीधे खड़े हो जाएं और धीरे-धीरे नीचे की ओर झुकें। हाथों को जमीन पर रखें और पैरों को ऊपर हवा में उठाने की कोशिश करें। एकाग्रता पाने के इस योगासन में आपको अपने शरीर का पूरा भार हाथों पर छोड़ना है। ये आसन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन आपको इससे बहुत फायदे मिलेंगे। जितनी देर हो सके इस अवस्‍था में रहें।

बैठकर आगे की ओर झुकें

एकाग्रता बढ़ाने का ये बेहतरीन योगासन है। ज़मीन पर बैठ जाएं और अपने सामने पैरों को फैलाएं और इस दौरान कमर को सीधा रखें। माथे के सामने हाथों को खीचें और गहरी सांस भरें। अब झुक जाएं और पैरों को छुएं। इस अवस्‍था में रहते हुए 20-30 सेकेंड तक सांस लें। वापस सामान्‍य अवस्‍था में आ जाएं और रिलैक्‍स हो जाएं। अगले 5-10 मिनट तक ये आसन करें।

ऑल्‍टरनेट नॉस्ट्रिल ब्रीथिंग (अनुलोम विलोम प्राणायाम)

इस योगासन द्वारा भी ध्‍यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ाई जा सकती है। पैरों को क्रॉस करके बैठ जाएं और सीधी नाक की सांस को उंगली से रोक लें। अब दूसरी तरफ से सांस अंदर खीचें और बाहर छोड़ें। रोज़ 5-6 मिनट तक ये आसन करें। इससे ध्‍यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ती है और दिमाग तेज़ होता है।

एकाग्रता की क्षमता बढ़ाने के लिए आप ये योगासन कर सकते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हर क्षेत्र में सफलता पाने के लिए एकाग्रता बहुत ज़रूरी है।

English summary

Easy Yoga Poses To Improve Concentration

Having problems to concentrate? Try yoga for concentration. Check out these yoga poses and see how it improves concentration.
Story first published: Wednesday, June 20, 2018, 16:09 [IST]
Desktop Bottom Promotion