For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अटेंशन जेंटलमेन! जब मिलने लगे ये संकेत तो तुरंत बंद कर दे मास्‍टरबेट

|

हस्तमैथुन करने के फायदे हो सकते हैं पर अगर आप इसे एक लत ना बनाएं तो। विशेषज्ञों का मानना है कि हस्तमैथुन एक स्वस्थ सेक्स जीवन का हिस्सा है। मास्‍टरबेट या हस्‍तमैथुन या मास्‍टरबेट करना गलत है, क्‍या इससे शरीर पर कोई बुरा प्रभाव पड़ता है। हस्‍तमैथुन एक प्रकार की शारीरिक प्रक्रिया है जिसे लड़का हो या लड़की, सभी कर सकते हैं।

हालांकि ये एक सामान्‍य प्रक्रिया है फिर भी तमाम स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसे एक सामान्य मानवीय व्यवहार माना है, लेकिन हर चीज की एक सीमा होती है।

इस सीमा से आगे बढ़ने पर उसके दुष्प्रभाव सामने आने लगते हैं। मास्टरबेशन भी तब तक ही सही है जब तक कि यह आपके लिए एक लत न बन जाए। क्योंकि ऐसा होने के बाद यह आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करना शुरू कर देता है। आइए हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने वाले हैं जो यह दर्शाते हैं कि आप मास्टरबेशन एडिक्ट हो चुके हैं और अब आपको यह बंद कर देना चाहिए।

अगर खुद को पहुंचा दे नुकसान

अगर खुद को पहुंचा दे नुकसान

कुछ लोगों को इस तरह से इसकी लत पड़ जाती है कि वह अपने ही अंग को नुकसान पहुंचाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में स्किन रैशेज के साथ साथ पायरोनी बीमारी होने की भी संभावना होती है जो कि एक गंभीर समस्या है।

जरुरत से ज्‍यादा हावी

जरुरत से ज्‍यादा हावी

अगर आप इसकी वजह से अपनी क्लास छोड़ देते हों या फिर अपने जरूरी काम को टाल दे रहे हों तो यह संकेत है कि आप मास्टरबेशन एडिक्ट हो चुके हैं। ऐसे में आपको इस पर नियंत्रण करना बेहद जरूरी है। मास्टरबेशन तब तक ही ठीक है जब तक कि यह आपके काम को या फिर आपकी पढ़ाई को प्रभावित न करे। अगर आप ऐसी अवस्था में आ गए हैं जब आप दिनभर मास्टरबेशन के बारे में ही सोच रहे हों तो समझ लीजिए कि मामला गंभीर है। मास्टरबेशन को इस गंभीर स्तर न पहुंचने दें।

लत सी लग जाएं तो

लत सी लग जाएं तो

किसी भी चीज को एडिक्शन या लत या फिर नशा तभी कहा जाता है जब आप यह जानते हों कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए बुरा है और फिर भी आप उससे दूर न जा पा रहे हों। अगर चाहकर भी आपको मास्टरबेशन से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है तो जरूरी है कि संभल जाएं और किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

पार्टनर की जरुरत महसूस ना होना

पार्टनर की जरुरत महसूस ना होना

इस संकेत में हस्तमैथुन की इतनी आदत पड़ जाती है कि लोग अपनी पार्टनर के साथ संबन्‍ध बनाने से बेहतर हस्तमैथुन करना ज्‍यादा पसंद करने लगते हैं। आप इसी क्रिया से खुद को सैटिस्‍फाइड़ कर लेते हैं और यह आपको अच्‍छा भी लगता है।

 शारीरिक संबन्‍ध बनाने में आती है परेशानी

शारीरिक संबन्‍ध बनाने में आती है परेशानी

यदि आप ज्‍यादा हस्तमैथुन करते हैं तो सेक्‍स करते वक्‍त आपनी अपनी वाइफ को कभी सैडिस्‍फाइड नहीं कर पाएंगे। क्‍योकि आप अपनी बॉडी को पूरी तरह से हस्तमैथुन कर के थका देते हैं जिससे आपके लिंग में उत्‍तेजना बंद हो जाती है। एक पुरुष के लिए इससे शर्मसार बात क्या हो सकती है की उसके लिंग में उत्तेजना होना ही बंद हो जाए।

 बालों का झड़ना

बालों का झड़ना

अत्यधिक हस्तमैथुन बालों के झड़ने का कारण बन सकता है। अब, बालों के झड़ने के लिए यही एकमात्र कारण नहीं है, लेकिन अगर आपने अचानक बालों के झड़ने पर ध्यान दिया है, तो आप खुद ही समझ सकते है हस्तमैथुन कुछ ज्‍यादा ही हावी हो गया है।

शुक्राणुओं की संख्या कम होना

शुक्राणुओं की संख्या कम होना

यह बात रिसर्च में भी कही गई है कि जो लोग रोजाना हस्तमैथुन करते है उनके वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या बहुत कम हो जाती है। इससे आपको ही नुकसान है क्‍योंकि शादी के बाद आपको पिता बनने में दिक्‍कत आ सकती है।

English summary

Effects Of Over Masturbation

However, masturbation is definitely a healthy thing to do but overdoing the same thing can cause a lot of effects as well as risks to health.
Story first published: Tuesday, March 6, 2018, 15:40 [IST]
Desktop Bottom Promotion