For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब्‍लैक और ग्रीन टी को भूल जाइए, Blue Tea पीकर वजन घटाइए

|

जिंजर टी, ब्‍लैक टी और ग्री टी तो खूब पी होगी, लेकिन क्‍या आपने Blue Tea पी है? सोचकर हैरत में पड़ गए ना! सुनकर ही अजीब सा लग रहा होगा। ब्‍लू टी एक खास किस्‍म की टी है जो तनाव को दूर करने के साथ ही आपको हेल्‍दी बनाए रखती है। हमारे देश में तकरीबन हर शख्‍स की शुरुआत एक गर्म चाय की प्‍याली के साथ होती है। हमारे देश में चाय पीना तो एक रिवाज सा है और इसे हम देसी एनर्जी ड्रिंक भी कह सकते है। चाय में भी हमारे यहां काफी सारी वैरायटिज है जैसे ग्रीन टी और ब्‍लैक टी।

जो लोग अपनी सेहत का खास ख्याल रखते हैं वो लोग अक्सर ग्रीन टी पीना पसंद करते हैं। लेकिन आज हम आपको ब्‍लू टी पीने के फायदों के बारे में बताएंगे, जिसे पीने के बाद आप हेल्‍दी भी रहेंगे और एनर्जेटिक भी।

Have You Tried the Blue Tea?

और यकीन मानिए कि Blue Tea को पीने के बाद आप हर प्रकार की चाय को भूल जाएंगे।


कैसे बनती है ब्‍लू टी?

ब्‍लू टी वैसे तो अपराजिता के फूलों से बनाकर तैयार की जाती है, ये फूल दिखने में ज‍ितने खूबसूरत होते है, इसके फायदे भी उतने ही बेमिसाल होते है। इस फूल में खूबसूरती और सेहत का दोनों राज छुपा हुआ है। इसे पीने से आपको रिफ्रेशिंग सा महसूस होता है। पानी को गर्म करके उसमें एक चम्मच चीनी और अपराजिता का एक फूल डालें। इस तरह से बनाया गया ये ब्लू टी स्वाद और सेहत के मामले में किसी भी ग्रीन टी को मात दे सकती है। आप चाहे तो अपराजिता के फूलों को सुखाकर इसका पाउडर बना भी चाय बना सकती है। इसमें स्‍वाद बढ़ाने के ल‍िए इसमें 2 इलायची के टुकड़े डाल दें।


दूर करता है तनाव

दिनभर की भागदौड़ से होने वाली थकान और तनाव को दूर करने के लिए ज्यादातर भारतीय गरमा-गरम चाय की चुस्की लेना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप थकान और तनाव को झट से दूर भगाना चाहते हैं तो आपको अपराजिता के फूलों से बनी चाय का इस्तेमाल करना चाहिए।

खाने में रंग बदलने के लिए करें इस्तेमाल

अगर आप अपने खाने के कलर में बदलाव करना चाहते हैं तो अपराजिता के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए इस फूल को सूखाकर उसका पावडर बना लें अब जिस भी खाने का रंग आपको बदलना है उसमें एक चम्मच इस पावडर को मिला लें। इससे आपके खाने का रंग बदल जाएगा और स्वाद भी बढ़ जाएगा।

सुंदरता में निखार लाने के लिए

तनाव दूर करने के अलावा Blue Tea आपकी सुंदरता को भी बढ़ाता है। आप चाहे तो चाय पीने के अलावा खूबसूरत त्वचा पाने के लिए अपराजिता का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपराजिता के पौधे की जड़ का लेप तैयार करके त्वचा पर लगाना चाहिए। इससे चेहरे की चमक बढ़ती है।

वजन घटाने के ल‍िए

ताइवान और चाइना जैसे देशों में वजन घटाने के लिए लोग पुराने जमाने से अपराजिता के फूलों से बनी चाय का सेवन करते आ रहे है। यह वजन को बढ़ने नहीं देता है और एंटीऑक्‍सीडेंट की तरह काम करता है।

बना सकते है शरबत भी

चाय के अलावा आप चाहें तो इसे सूखाकर इसका पाउडर भी बना सकते है। इसका एक चम्‍मच पाउडर चीनी के साथ पानी में मिलाएं। इसके बाद जब पानी का रंग पूरी तरह नीला हो जाएं तो उसमें नींबू को निचोड़कर चीनी मिलाकर पीएं। इससे भी आप बहुत तरोताजा महसूस करेंगे।


कफ बलगम को भी करे दूर

ठंड लगने या सर्दी और जुकाम होने पर ब्‍लू टी पाने से राहत मिलती है।
अपराजिता की जड़ या सुखे पत्‍ते को पीसकर चाय बनाकर पीनें से जुकाम और कफ से राहत मिलती है। इसके अलावा इसे पीने से मूत्राशय की सूजन से भी राहत मिलती है।

याद्दाश्त बढ़ाती है

यह याद्दाश्त बढ़ाती है और डिप्रेशन से लड़ने में मदद करती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। कैंसर और दिल की बीमारियों का खतरा दूर करती है। अपराजिता के फूलों में छुपे इस औषधिय गुण का फायदा पाने के लिए अगर आप ब्लू टी का सेवन शुरू करेंगे तो यकीनन इसके स्वाद के सामने ग्रीन टी और ब्लैक टी का स्वाद बेस्वाद लगने लगेगा।

English summary

Have You Tried the Blue Tea? It Treats Depression, Weight Loss & Enhances Your Beauty

Made from butterfly pea flowers the tea not only tastes amazing, it has a distinct floral aroma that gives it an earth and woody flavour, similar to green tea.
Desktop Bottom Promotion