For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शहद ही नहीं मधुमक्‍खी का छत्ता भी होता है गुणकारी, गंजापन भगाएं

|
Beehive Benefits: मधुमक्‍खी के छत्तों के इन फायदों के बारें में नहीं जानतें होंगे आप | Boldsky

शहद खाने के तो आपने कई फायदे सुने होंगे, लेकिन क्‍या आपने मधुमक्‍खी के छत्ते खाने या उसे लगाने के फायदों के बारे में सुना है। अब आप सोच रहे होंगे कि मधुमक्‍खी का छत्ता कैसे काम में आता है। मधुमक्‍खी का छत्ता मोम से बना होता है जो मधुमक्खियों के पेट की ग्रंथियों से निकलता है। जानकर हैरानी होगी मधुमक्‍खी शहद बनाने के ल‍िए करीब 10 किलोमीटर दूर तक उड़कर जाती है। वो एक बार में ही 50 से 100 फूलों का रस अपने अंदर इक्‍ट्ठा कर लेती है। फिर जाकर वो शहद बनाती है, जो मधुमक्‍खी के छत्तों में पाया जाता है।

एक किलो शहद बनाने के ल‍िए मधुमक्खियां छत्ते में 40 लाख फूलों का रस इक्‍ट्ठा करती है तब जाकर शहद बनता है तो आप समझ गए होंगे कि शहद की तरह मधुमक्‍खी के छत्ते भी कितना फायदेमंद होता है। आइए जानते है मधुमक्‍खी के छत्तों से होने वाले फायदों के बारे में।

हेयरफॉल रोकता है

हेयरफॉल रोकता है

अगर आपके बाल झड़ रहे हो तो यह लो पीली मधुमक्खी छत्ता को नारियल के तेल में मिलाकर अपने बालों में लगाने से हेयरफॉल रुक जाता है।

कॉस्‍मेटिक में होता है उपयोग

कॉस्‍मेटिक में होता है उपयोग

मधु मक्खी के छत्तों से न‍िकलने वाला मोम बड़े काम का होता है। इसका उपयोग, मलहम, बाम, पॉलिश, मोमबत्ती और कॉस्मेटिक्स आइटम जैसे-लोशन, क्रीम और लिपस्टिक आदि में किया जाता है।

लिप बाम बना सकते है

लिप बाम बना सकते है

आप घर में ही शुद्ध अगर होममेड ल‍िपबाम बनाना चाहते है तो मधुमक्‍खी से निकलने वाले वैक्‍स को नारियल तेल, कोको बटर या पेपरमिंट के तेल में मिलाकर लिपबाम बना सकती हैं। जिससे फटे होठों से छुटकारा मिल जाएगा।

Most Read :काली जुबान होना अपशकुन नहीं बल्कि एक बीमारी है, जानिए इसके कारण और बचावMost Read :काली जुबान होना अपशकुन नहीं बल्कि एक बीमारी है, जानिए इसके कारण और बचाव

 गठिया से मिलता है निजात

गठिया से मिलता है निजात

मधुमक्खी के छत्ते से न‍िकलने वाले मोम से जोड़ों पर मालिश करने से गठिया रोग से न‍िजात मिलता है

 एंटीऑक्‍सीडेंट से भरपूर

एंटीऑक्‍सीडेंट से भरपूर

मधुमक्‍खी के छत्ते में एंटीऑक्‍सीडेंट गुण पाए जाते हैं। इसे खाने या चबाने से इम्‍यून शक्ति इम्‍प्रूव होती है। ये शरीर के मुक्‍त कणों का भी खात्‍मा करता है जो शरीर के टिश्‍यूज को डैमेज करता है।

Most Read :खाली पेट शहद में आंवला भिगोकर खाने से, घटेगा कफ और बढ़ेगा स्‍पर्म काउंटMost Read :खाली पेट शहद में आंवला भिगोकर खाने से, घटेगा कफ और बढ़ेगा स्‍पर्म काउंट

दूर करता है गंजापन

दूर करता है गंजापन

गंजेपन के लिए आयुर्वेद में कई घरेलू नुस्खे बताये गये हैं, जो कि काफी फायदेमंद भी हैं। ऐसा ही एक देसी नुस्खा है मधुमक्खी का छत्ता। । मधुमक्खी के छत्ते में गुड़हल के पत्ते मिलाकर इसे नारियल के तेल में मिलाकर उबाल लें। जब छत्ता काला पड़ जाए तो गैस बंद कर दें। उसके बाद ठंडा होने के बाद इसे छानकर बॉटल में भर लें। गंजापन होने पर सिर पर इस तेल से रोज़ मालिश करें। इससे सिर पर फिर से बालों को उगने में मदद मिलेगी।

English summary

Health benefits from the beehive

we’ll take a closer look at those proven benefits in a moment, but before we do, let’s become a bit more familiar with honeycomb or beehive.
Desktop Bottom Promotion