For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अगर डेयरी मिल्‍क से है एलर्जी तो पीएं चावल का दूध, नहीं होता है इसमें फैट और लेक्‍टोस

|
Rice Milk: Benefits | चावल के दूध से कम होगा वज़न, जानें और भी फायदे | Boldsky

चावल का दूध एक तरह से नॉन डेयरी प्रॉडक्‍ट होता है जो कि चावल को उबालकर तैयार किया जाता है। इस दूध में किसी तरह का एनिमल प्रोटीन का उपयोग नहीं किया जाता है। ये दूध कोलेस्ट्रॉल और लेक्‍टोज मुक्‍त होने के साथ ही इसमें काफी कम मात्रा में कैलोरी और फैट मौजूद होता है।

अगर बात करें इसकी पौष्टिकता की तो चावल के दूध में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, विटामिन बी, विटामिन ए, विटामिन डी और आयरन होता है, आइए जानते हैं कि चावल का दूध पीने के फायदे क्या कुछ होते हैं। जिन लोगों को लैक्‍टोज से एलर्जी है, उन लोगों के ल‍िए ये एक अच्‍छा पौष्टिक पेय विकल्‍प हो सकता है।

त्वचा को पहुंचाएं लाभ

त्वचा को पहुंचाएं लाभ

चावल के दूध में पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते है जो चेहरे की सुंदरता को बढ़ाते है। चेहरे के ल‍िए एंटी एजिंग की तरह काम करते है। इसके अलावा चावल के दूध पीने से चेहरे में ग्‍लो आने के साथ दाग-धब्‍बे दूर होते है। चेहरा साफ और बेदाग बनता है।

कोलेस्ट्रॉल के स्‍तर को करें कम

कोलेस्ट्रॉल के स्‍तर को करें कम

इस दूध में फैट बहुत कम होता है जिससे कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने का खतरा कम हो जाता है। चावल का दूध पीने से आपको कार्डियोवस्कुलर बीमारियां और मोटापे की समस्या नहीं होती है।

कम कैलोरी युक्‍त दूध

कम कैलोरी युक्‍त दूध

चावल के दूध में डेयरी मिल्‍क की तुलना में बहुत कम कैलोरी पाई जाती है। चावल के दूध के एक कप में 140 कैलोरी होती है जबकि डेयरी मिल्‍क में 185 कैलोरी पाई जाती है। चावल के दूध में गाय के दूध के एक तिहाई मात्रा में फैट पाया जाता है। अगर आप वजन घटाने की तरफ ध्‍यान दे रहे हैं तो आपके ल‍िए ये दूध फायदेमंद साबित हो सकता है।

Most Read :आपने सुना है 'पनीर के फूल' के बारे में, डायबिटिज मरीजों के ल‍िए किसी अमृत से कम नहींMost Read :आपने सुना है 'पनीर के फूल' के बारे में, डायबिटिज मरीजों के ल‍िए किसी अमृत से कम नहीं

मिनरल्स से भरपूर होता है-

मिनरल्स से भरपूर होता है-

चावल के दूध में विटामिन डी, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम आदि मिनरल्स पर्याप्त मात्रा में होते हैं इसलिए चावल का दूध पीना सेहत के लिए लाभकारी होता है।

लेक्‍टोस एलर्जी से पीड़ित लोग पी सकते है

लेक्‍टोस एलर्जी से पीड़ित लोग पी सकते है

जो लोग डेयरी दूध में पाएं जाने वाले लेक्टोस इंटोलरेंस या लेक्‍टोस एलर्जी से पीड़ित है। वो लोग इस दूध को पी सकते हैं क्योंकि इसमें लेक्टोस नहीं होता है। पाचन शक्ति को बढ़ाने के लिए यह दूध काफी फायदेमंद होता है।

इम्‍यून सिस्‍टम को बढ़ाए

इम्‍यून सिस्‍टम को बढ़ाए

चावल के दूध में बहुत सारे एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कि इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए फायदेमंद होते हैं। साथ ही यह दूध ऑक्सीडेटिव स्ट्रैस को कम करता है और सूजन को घटाने में भी मदद करता है।

Most Read : खाली पेट पीएं सेब की चाय, वेटलॉस से लेकर हाजमा रखें दुरुस्‍तMost Read : खाली पेट पीएं सेब की चाय, वेटलॉस से लेकर हाजमा रखें दुरुस्‍त

हड्डियों को करें मजबूत

हड्डियों को करें मजबूत

चावल के दूध में विटामिन डी पाया जाता है जो कि हड्डियों को केल्शियम की मात्रा अवशोषित करने में मदद करता है। इसल‍िए जिन लोगों को लेक्‍टोस से एलर्जी है। उनके ल‍िए ये दूध कैल्शियम का मुख्‍य स्‍त्रोत हो सकता है।

English summary

Health Benefits of Rice Milk

Rice milk also works well in nearly all recipes that call for dairy milk. Because of its low fat content, rice milk makes a smart choice for those looking to lose or maintain weight.
Desktop Bottom Promotion