For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जीभ पर हैं दाग-धब्बे, इन आयुर्वेदिक तरीकों से करें दूर

|

जीभ हमारे शरीर का जरुरी अंग है, दूसरी अंगों की तरह इसकी साफ सफाई भी बहुत महत्‍व रखती है। बिना जीभ के हम किसी भी चीज का स्‍वाद नहीं ले सकते हैं। इसके अलावा हमारी जीभ शरीर से जुड़ी कई बीमार‍ियों का संकेत खुद ब खुद दे देती है। जैसे जीभ पर ज्यादा लालपन दिखाई देता है, इसका मतलब होता है कि हमारे पाचनतंत्र में कुछ गड़बड़ी है।अगर जीभ पर नीला या काले धब्बे नजर आ रहे हों, तो यह इस बात के चिन्ह हैं कि आपकी बॉडी के ऊतकों को ब्लड से पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है।

Home Remedies To Get Rid Of Spots From The Tongue

जीभ में ये काले धब्‍बे कई बार देखने में बहुत ही बदसूरत से न‍िकलते हैं , आइए जानते हैं कि कैसे इन धब्‍बों को आयुर्वेदिक तरीको से हटा सकते हैं।


लहुसन खाएं

अगर आपके जीभ में कभी दाग-धब्‍बे नजर आते है तो लहुसन खाएं। खाली पेट लहुसन खानें से आपके जीभ पर मौजूद सभी तरह के बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन को खत्‍म कर सकते हैं। लहुसन में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं जो कि गले के ल‍िए बहुत अच्‍छे होते हैं।

टंग स्‍क्रेपर से करें साफ

जीभ की नियमित साफ सफाई से भी आप जीभ में दिखने वाले काले धब्‍बों को हटा सकते हैं। ब्रश के बाद रोजाना टंग स्‍क्रेपर से जीभ की सफाई करें। इससे जीभ में लगी गंदगी हट जाएगीं।

नीम से खत्‍म करें इंफेक्‍शन

पुराने समय से ही नीम को दातून के तौर पर इस्‍तेमाल किया जाता था। आयुर्वेद में इसके कई गुणों के बारे में उल्‍लेख मिलता है। नीम बैक्टीरियल इंफैक्शन को खत्म करने के लिए प्राकृतिक इलाज है। ऐसे में कुछ नीम की पत्ती को पानी में उबाल लें और पानी को गुनगुना होने के बाद उससे कुल्ला करें।

अनानास खाएं

अनानास में ब्रोमलेन एंजाइम होता है, जो आपकी जीभ के काले धब्बों को हटा देता है और जीभ को डेड स्किन सेल्स से छुटकारा दिलाता है। अगर आपके जीभ में आप कुछ दिन तक प्रतिदिन अनानास खाएं और फिर देखिए जीभ के धब्बे कैसे गायब हो जाते हैं।

अदरक के टुकड़ों से हटाएं

आप अदरक के टुकड़ों को डार्क स्पॉट पर कुछ मिनटों के लिए लगाएं और इस क्रिया को प्रतिदिन करते रहें। इससे जीभ के दाग-धब्‍बे जाने लगेंगे।

दालचीनी और लौंग

दाल चीनी और लौंग में भी एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते है। दालचीनी की दो स्टिक और 4 लौंग को लीजिए। इसके बाद इनको पानी में उबाल कर ठंडा होने के बाद इस पानी से गरारे करें। आपकी जीभ पर पड़े धब्बे धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगे।

एलोवेरा

एलोवेरा कई तरह की बीमारियों के इलाज में प्रयोग में लाया जाता है और स्किन के लिए भी यह काफी फायदेमंद होता है। जीभ से धब्बों को मिटाने के लिए एलोवेरा जेल व स्पॉट वाली जगह पर लगाए या फिर ऐलोवेरा जूस का सेवन करें।

English summary

Home Remedies To Get Rid Of Spots From The Tongue

there are many non-invasive home remedies available which can help you remove spots from your tougue.
Story first published: Thursday, August 16, 2018, 15:02 [IST]
Desktop Bottom Promotion