For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कुछ ही हफ्ते में सिर के दाद से मिलेगी मुक्‍ती, आजमाएं ये घरेलू नुस्‍खे

|

सिर में होने वाले दाद को टीनिया केपिटिस भी कहते हैं। यह एक फैलने वाला रोग है। यह फंगल इन्फेक्शन के कारण होता है। यह फंगल इंफेक्शन एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को, किसी वस्तु से या किसी जानवर से भी हो सकता है। अगर इस रोग का समय पर इलाज ना किया जाए तो यह गंभीर हो सकता है।

Home Remedies for Ringworm of the Scalp

इस बीमारी में सिर में दर्द और सूजन आ जाती है जिसे कैरोन के नाम से जाना जाता है। इस रोग के कारण आपके सिर में निशान भी हो सकते हैं और यह बाल झड़ने का कारण भी बन सकता है। आइए जानते हैं इस संक्रमण से बचने के कुछ घरेलू उपाय :-

 टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल

  • सिर के दाद में टी ट्री ऑयल एक बहुत ही कारगर उपाय है। इसमें एंटी फंगल गुण मौजूद होते हैं जो आपको इंफेक्शन से बचाता है।
  • ट्री ऑयल की तीन या चार बूंदों को नारियल तेल के 1 बड़े चम्मच में मिलाएं।
  • रुई की सहायता से इसे सिर के प्रभावित क्षेत्र में लगाएं ।
  • इसे 30 मिनट तक रखें फिर बाल धो लें।
  • बालों को धोते वक्त टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें शैंपू में मिलाकर लगाएं।
  • अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो इसकी एक बूंद का पहले त्वचा पर परीक्षण कर लें ।
  • सप्ताह में इसे तीन से चार बार करें।
  •  एप्‍पल साइडर वेनिगर

    एप्‍पल साइडर वेनिगर

    • एप्‍पल टीनिया केपिटिस के लिए एक अच्छा उपाय है। इसमें पाए जाने वाला एसिड संक्रमण को फैलने से रोकता है और उसे खत्म करता है। इसके अलावा यह सूजन और खुजली को कम करने में भी प्रभावी है।
    • अनफिल्टर्ड सेव का सिरका और पानी को बराबर मात्रा में एक बोतल में भर लें।
    • सिर के दाद वाली जगह पर इसे लगाएं लगाएं।
    • फिर उसे हवा में सूखने दें और इसे दिन में कम से कम 2 बार दोहराएं।
    • आप इसे एक या दो चम्मच गुनगुने पानी के गिलास में पी सकते है।
    • लहसुन

      लहसुन

      • लहसुन में एजोइन और एलिसिन जैसे तत्व होते हैं जो संक्रमण को रोकने में सहायक है। लहसुन खुजली से और संक्रमण से तुरंत आराम देता है।
      • चार से पांच लहसुन की कली का एक चम्मच नारियल तेल के साथ मिश्रण बना ले।
      • इस मिश्रण को अपने सिर के प्रभावित भाग में लगाएं।
      • इसे 30 मिनट तक रखें और धो ले,इसे दिन में दो बार दोहराएं ।
      •  ऑरेगैनो ऑयल

        ऑरेगैनो ऑयल

        • ऑरेगैनो ऑयल सिर के दाद में एक प्रभावी उपचार है। इसमें पाए जाने वाले कंपाउंड केर्विकोल दाद के संक्रमण को रोकने में सहायता करता है। ऑरेगैनो ऑयल सिर दर्द व सूजन में भी आराम देता है।
        • ऑरेगैनो ऑयल की चार या पांच बूंदे जैतून के तेल या नारियल के तेल के साथ मिलाएं।
        • इसे सिर के प्रभावित भाग में में लगाए और सूखने दें।
        • कम दिन में दो से तीन बार ऐसा करें।
        • हल्दी

          हल्दी

          • हल्दी में भी एंटी फंगल गुण होते हैं जो सिर के दाद की मूल समस्या को जड़ से खत्म करते हैं।
          • हल्दी का मिश्रण तैयार करने के लिए उसमें नारियल या जैतून का तेल मिलाएं।
          • सिर के दाद वाले भाग में लगाएं।
          • ऐसा तब तक करते रहें जब तक कि संक्रमण ख़त्म ना हो जाए।
          • एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी पाउडर लें और इसे नियमित रूप से पियें।
          •  नारियल का तेल

            नारियल का तेल

            • नारियल का तेल एक अच्छा ऐंटिफंगल है। यह सिर में खुजली,सूजन और संक्रमण से लड़ने में मदद करता है।
            • नारियल का तेल और अरंडी के तेल का समान मात्रा में मिश्रण बना ले।
            • इसे रात को सोते वक्त सिर में अच्छे से लगाएं।
            • अगली सुबह एंटी फंगल शैंपू से सिर को धो लें।
            • एलोवेरा

              एलोवेरा

              • एलोवेरा किसी भी संक्रमण से बचने का एक प्राकृतिक घरेलू उपचार है।बकबयह सिर की सूजन को दूर करता है तथा संक्रमण को फैलने से रोकता है।
              • एलोवेरा के पत्तों के रस को निकाल ले सिर में दाद वाली जगह पर इस रस को लगाएं
              • इसे 30 मिनट तक रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें 1 सप्ताह तक नियमित रूप से इसे दोहराएं।
              •  लिस्टरीन

                लिस्टरीन

                लिस्टरीन एक माउथवाश है। ये सिर के दाद के लिए बहुत उपयोगी है। इसमें अम्ल की मात्रा होती है जो दाद के फंगस को मारने में सहायक है। इसके अलावा ,इसके एंटीसेप्टिक गुण खुजली और जलन को कम करते हैं।

                लिस्टरीन की थोड़ी मात्रा थोड़ी मात्रा एक बाउल में लें में। लेंरुई को उस में में डूबा कर सिर के प्रभावित धागों पर उसे लगाएं।

                इसे दो या 3 घंटे ऐसे ही रहने दें और फिर पानी से धो लें ऐसा कम से कम दिन में दो बार दोहराएं।

English summary

Home Remedies for Ringworm of the Scalp

While ringworm of the scalp can be difficult to prevent due to its highly contagious nature, you can use natural home remedies to help treat the infection.
Story first published: Saturday, March 17, 2018, 10:59 [IST]
Desktop Bottom Promotion