For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिना जिम जाए कैसे बनाएं स्‍टील जैसी बॉडी

|

आज कल जिस लड़के को देखो वही जिम के अंदर बॉडी बनाने में लगा हुआ है। बॉडी बनाने के लिये जिम में जाना जरुरी है क्‍योंकि वहां पर आपको ऐसे साधन मिलेंगे जिससे आप बॉडी बना सकते हैं। मगर ऐसा नहीं है कि जो जिम नहीं जा सकते वो बॉडी नहीं बना सकते। कई लोग बहुत से कारणों के चलते जिम नहीं जा सकते लेकिन वे फिर भी उतनी ही महनत कर के बॉडी बना लेना चाहते हैं, जो जिम जा कर बन सकती है।

अगर आप सोंच रहे हैं कि क्‍या बिना जिम जाए बढियां बॉडी बन सकती है? तो हमारा जवाब है, हां। अगर आप दुबले पतले हैं और बस इतना चाहते हैं कि लोग आपको पतला पापड़ कह कर न बुलाएं तो ये काम घर पर कसरत करके हो सकता है। पर हां, एक बात का हमेशा ध्‍यान रखियेगा कि अच्‍छी बॉडी पाने के लिये अच्‍छा डाइट प्‍लान, अच्‍छी कसरत और अच्‍छी नींद की जरुरत होती है।

अगर आपने किसी भी चीज़ में लापरवाही की तो आप मन चाही बॉडी नहीं बना पाएंगे। आपको ना चाहते हुए भी नींद आठ घंटे की लेनी ही पड़ेगी। जिसके साथ कसरत एक घंटे का होना जरुरी है। इनमें थोड़ी बहुत कमी होगी तो चल जाएगा मगर डाइट में कमी हुई तो नींद और कसरत से वाजिब नतीजे हासिल नहीं हो पाएंगे। तो दोस्‍तों आइये जानते हैं.....

stairs

1. छत की सीढ़ियां चढ़ें और उतरें
बॉडी बनाने के लिये कार्डियो करना भी जरुरी है। इसके लिये आप तेजी से सीढियों के ऊपर चढ़ें और उतरें। ऐसा आपको 15 राउंड के 3 सेट में करना है। अगर आपके लिये सीढियां चढ़ना मुश्‍किल है तो आप एक लकड़ी के पटरे या बॉक्‍स पर भी चढ-उतर कर सकते हैं।

Make Awesome Body Without Gym in hindi

2. टायर से करें वर्कआउट
अगर आप कहीं से ट्रैक्‍टर या ट्रक के टायर का इंतजाम कर पाएं तो अच्‍छा है। आप टायर को छत पर रख कर उसे एक जगहं से दूसरी जगंह पर पलट कर ले जा सकते हैं। इसके लिये टायर की एक ओर खड़े हो कर उठा कर उसे पलटना है। आप चाहें तो एक भारी हथैड़े से टायर के ऊपर जोर से प्रहार कर सकते हैं। इससे आपके शरीर से काफी पसीना निकलेगा। यही नहीं इससे बॉडी तो फिट रहेगी ही साथ में मसल्‍स की स्‍ट्रेंथ भी बढेगी।

3. वेट उठाइये
बॉडी बनाने के लिये वेट उठाना बहुत जरुरी है नहीं तो आपकी बॉडी नहीं बनेगी। इसलिए आपको कुछ जुगाड़ तो चाहिए ही होगा। जैसे एक पिट्ठू बैग जिसमें आप बड़े कंक्रीट के पत्थर भर सकें। एक बड़ा हैवी पत्थर या स्लैब जिसे उठा कर पलट सकें या कुछ दूर तक उठा कर ले जा सकें। स्क्वेट करने के लिये आप एक भारी गमला ले कर वन डंबल स्क्वेट कर सकते हैं।

pull ups

4. पुल अप्‍स करने के लिये रॉड रखिये
बैक को स्‍ट्रेंथ करने के लिये पुल अप्‍स करने जरुरी हैं। इसके लिेय आपको एक मजबूत लोहे की रॉड चाहिये जो कि आपको खुद ही अरेंज करनी होगी। इसे क्‍लोज ग्रिप में पकड़ कर आप बाइसेप्‍स की एक्‍सरसाइज कर सकते हैं। फिर ग्रिप को वाइड कर के पुल अप्‍स कर सकते हैं।

crunches

5. क्रंचेज़ कीजिये
एक्‍स को परफेक्‍ट बनाने के लिये क्रंचेज़ कीजिये। अपने दोस्‍त से बोलिये कि वह आपके पैरों को टाइटली पकड़ ले या फिर आप किसी कुर्सी या सोफे पर पैर फंसा कर क्रच कर सकते हैं। क्रच ना केवल सेफ होते हैं बल्‍कि यह काफी प्रभावी भी होते हैं। लेकिन इसे बिल्‍कुल सही ढंग से करना चाहिये।

push ups

6. इस बात को समझे की बॉडी बनाने में समय लगता है
अनुभवी बॉडी बिल्डर की तुलना में नौसिखिये को अलग प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। यदि आप नौसिखिये हैं तो सफल बॉडी बिल्डर बनने के लिए मूलभूत बातों को अच्छी तरह समझ लें।

English summary

Make Awesome Body Without Gym in hindi

Are you tired of all those advertisements saying; you have to buy this equipment or you will never get a full toned body? Here are some easy ways on how to Make Awesome Body Without Gym.
Story first published: Friday, February 2, 2018, 13:32 [IST]
Desktop Bottom Promotion