For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सेक्‍स के बाद क्‍याें उदास और चिड़चिड़ हो जाते हैं पुरुष?, जानिए पीसीडी के बारे में

|

ज्‍यादात्तर लोगों की मानसिकता बन चुकी है कि पुरुष महिलाओं की तुलना में शारीरिक संबंध को ज्‍यादा एंजॉय करते हैं और ऑर्गेज्‍म महसूस करते हैं। लेकिन इस धारणा के विपरीत हालिया एक शोध में कहा गया है कि सेक्स करने के बाद कुछ पुरुषों को बुरा अहसास होता है। एक शोध के अनुसार, महिलाओं की तरह पुरुष भी पोस्टकॉइटल डिस्फोरिया (पीसीडी) से पीड़ित हो सकते हैं।

 Men also suffer from after-sex sadness or post-coital dysphoria, study finds

पीसीडी एक ऐसा विकार है जिसमें संभोग के बाद उदासी, चिंता, चिड़चिड़ापन और क्रोध की भावना पैदा होती है।

1208 पुरुषों पर हुआ ये शोध

ऑस्‍ट्रेलिया के क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालोजी में हुए इस र‍िसर्च में सामने आया है कि इस तरह की शिकायत महिलाओं में होने की पहचान पहले हो चुकी है, मगर पुरुषों में ऐसा होता है, इसके बारे में पहले पता नहीं चला था। यह शोध एक ऑनलाइन सर्वेक्षण के द्वारा करवाया गया था, जिसमें आस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूके, रूस, न्यूजीलैंड, जर्मनी और अन्य देशों के 1,208 पुरुषों को शामिल किया गया था।" शोध के नतीजों के अनुसार, 40 फीसदी लोगों ने अपने जीवन काल में पीसीडी का अहसास होने की बात कबूली। जबकि 20 फीसदी ने चार सप्ताह में ऐसा अहसास किया।


क्‍या होता है पोस्ट कोएटल डिस्फोरिया?

सेक्स के बाद उदासी को पोस्ट कोएटल डिस्फोरिया या पोस्‍ट सेक्‍स ब्‍लूज भी कहा जाता है। सेक्स के दौरान फील-गुड हॉर्मोन निकलते हैं जो ऑर्गज़्म के बाद एकदम से गिर जाते हैं, ये भी उदासी की वजह हो सकता है। इंटिमेसी के बाद हर बार ये हो, ऐसा जरूरी नहीं है। महिलाओं और पुरुषों में भी ये समान हो, ये भी जरूरी नहीं। जैसे बहुत से लोग सेक्स के बाद गले मिलते हैं, तो कुछ अचानक सो जाते हैं वैसे ही कुछ अकेलापन महसूस करने लगते हैं।


विशेषज्ञों को जरुर द‍िखाएं

सेक्स के बाद हर बाद आप या आपका साथी गहरी उदासी में डूब जाते हों तो ये सामान्य नहीं है। इसकी वजह हॉर्मोन्स या अलगाव नहीं, बल्कि कुछ और हो सकता है तो जरूरी है कि आप तुरंत किसी विशेषज्ञ से मिलें।

English summary

Men also suffer from after-sex sadness or 'post-coital dysphoria', study finds

In a new study, researchers identified that women aren’t the only ones who can suffer from this emotional tidal wave in the bedroom, better known as postcoital dysphoria, or PCD.
Desktop Bottom Promotion