For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब्‍लोटिंग या पेट फूलने की समस्‍या से राहत द‍िलाएंगे ये घरेलू नुस्‍खें

|
पेट की सूजन और इंफैक्शन दूर करती हैं ये चीज़ें | Remedies for Stomach infection & Swelling | Boldsky

कई बार होता है कि कुछ ज्‍यादा खाने या सोडियम युक्‍त पदार्थ खाने की वजह से पेट फूलना या ब्‍लोटिंग की समस्‍या हो जाती है। जिसमें पेट फूला हुआ या सूजा हुआ सा द‍िखाई देता है। पेट फूलने की समस्‍या काफी असहज सी लगती है, जिसमें छोटी आंत के अंदर गैस भर जाती है। पेट फूलना एक संकेत हो सकता है कि खाया गया भोजन ठीक प्रकार से हजम नहीं हुआ है।

ब्‍लोट‍िंग की समस्‍या उन महिलाओं में भी देखी जा सकती है, जिन्‍हें पीरियड्स शुरु होने वाले हों। आप चाहें तो पेट फूलने की समस्‍या से निजात पा सकते हैं।

natural-home-remedies-stomach-gas-bloating

हम आपको कुछ घरेलू नुस्‍खे बताएंगे जिसकी मदद से आप पेट फूलने यानी ब्‍लोटिंग से छुटकारा पा सकते हैं।

जल्दी-जल्दी खाने की वजह से

यदि आपको बहुत जल्दी-जल्दी खाने की आदत होती है तो आप अपने पेट को सूजन की समस्या के लिए आमंत्रित करते हैं। जल्दी-जल्दी खाने की वजह से भोजन पाचन तंत्र फंस जाता है। इसके अलावा जब आप जल्दी-जल्दी खाना खाते हैं तो आप खाने को अच्छी तरह चबाते नहीं हैं। इसलिए, पेट के अंदर जाने वाले बड़े टुकड़े को पचाने में अधिक समय लगता है। इस वजह से ब्लोटिंग की समस्या हो जाती है।

सोडा या कार्बोनेटेड ड्रिंक्‍स पीने की वजह से

शराब पीने पेट क्षेत्र में सूजन का कारण बनता है। कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पाचन तंत्र में हवा को फंसाता है जिससे सूजन की समस्या हो सकती है। इसलिए, यदि आपको सोडा पीने की आदत है तो आप इसे छोड़ दें।


मोटे अनाज की वजह से

अगर मोटा अनाज जैसे मसूर, चना और सेम खाने की आदत है तो इस वजह से आपको ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है। उपर्युक्त खाद्य उत्पादों में उच्च कार्बोहाइड्रेट होते हैं जिसे आसानी से नहीं पचाया जा सकता है और इस वजह से गैस और ब्लोटिंग की समस्या हो जाती है।

खाने के बीच सही अंतर नहीं होना

अपने खाने और सोने के समय के बीच कम से कम 2-3 घंटे का समय जरूरी रखना चाहिए। अगर आपने ये अंतर नहीं रखा तो आपको जरूर ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है। खाने को ब्रेकडाउन होने और पचने में समय लगता है, लेकिन अगर आप अंतर नहीं रखते हैं तो ये आपके लिए बाधा बन सकता है और आपको पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है।

फूड एलर्जी की वजह से

कुछ ऐसे पदार्थ हैं जो आपके शरीर के लिए लाभकारी नहीं होते हैं। तो ऐसे में आपको ये ध्यान देने की जरूरत है कि कौन सा खाद्य पदार्थ आपके पेट की अच्छा है। वरना इसकी वजह से आपको फूड एलर्जी हो सकती है और आपके पेट में सूजन, दर्द और ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है।

गैसीय आहार से बनाएं दूरी

कुछ गैसीय आहार जैसे बीन्स, ब्रोकोलि, बंदगोभी, पत्तागोभी, फूलगोभी, और केल (kale) बोकचोय बताए गए खाद्य पदार्थ आपके लिए बहुत अच्छे हैं इस लिए इनको धीरे धीरे खाने की आदत डालें।

नमक कम खाएं

आप इस बात को पहले भी सुन चुके होंगे। नमक खाने से सूजन होता है। आप जितना नमक भोजन में लेंगे, नमक उतना ही पानी को पकड़ कर संचय लेगा, और शरीर में पानी इकट्ठा हो जाएगा। एक चम्मच नमक में 2,300 mg सोडीयम होता है, परंतु आपके शरीर को केवल 200mg प्रतिदिन की जरुरत होती है।


ब्‍लोटिंग कम करने के नुस्‍खें


सौंफ

सौंफ खाने या इसकी चाय पीने से पेट की गैस एक मिनट में निकल जाती है।

हल्‍दी

आपको अपने खाने में हल्‍दी पाउडर जरुर डालना चाहिए। इससे पेट फूलने की समस्‍या से निजात पाया जा सकता है और ये पेट दर्द को भी दूर करता है।

नींबू का पानी

अगर आपको लगातार पेट फूलने की समस्‍या हो रही है तो रोजाना उठकर गर्म पानी पीएं। नींबू के पानी में प्राकृतिक रुप से मूधवर्धक गुण मौजूद होते है। जो आपके पेट को ब्‍लोट करने में मदद करते हैं। कभी कभी होता है हमारे शरीर में सोडियम रह जाता है जिसकी वजह से डिहाइड्रेशन की समस्‍या होने लगती है और खूब पानी पीने की वजह से ब्‍लोटिंग की समस्‍या होती है। नींबू का पानी शरीर से एक्‍सट्रा पानी न‍िकालने में मदद करता है।

हरी धनिया

पेट फूलने पर हरी धनिया की चाय पियें। इससे पेट दर्द ठीक हो जाएगा और गैस भी निकल जाएगी।

तुलसी पत्‍ती

तुलसी की कुछ पत्‍तियों के सेवन से आपको काफी लाभ मिलेगा। इसके अलावा आप चाहे तो तुलसी की चाय बनाकर भी पी सकते हो।

दही

दही में बैक्‍टीरिया होता है, जिससे पेट हमेशा ठीक रहता है तथा खाना भी हजम हो जाता है। अजवायन खाना खाने के बाद थोड़ी सी अजवायन के दाने खान से पेट नहीं फूलता। नींबू

English summary

Natural Home Remedies For Stomach Gas & Bloating

Here we have mentioned a few remedies that may help you to get rid of stomach bloating.
Story first published: Monday, June 18, 2018, 10:48 [IST]
Desktop Bottom Promotion