For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन एक्‍यूप्रेशर प्‍वाइंट को दबाने से से लौट आएगी खोई हुई कामेच्‍छा

|

शरीर में पाया जाने वाला लिबिडो हार्मोन जो इंसान में कामेच्‍छा को जगाने का काम करता है। लेकिन इस हार्मोन की कमी और अंसतुलन के वजह से एकदम से रोमांस लाइफ खत्‍म होने लगती है। क्‍योंकि लिबिडो की कमी के कारण इंसान में कामेच्‍छा भी मरने लगती है।

कई बार बढ़ती उम्र तो दवाइयों के ज्‍यादा सेवन से भी लिबिडो पर इसका असर होने लगता है। अगर आपमें अचानक से कामेच्छा की इच्छा कम हो जाती है तो कुछ अल्टरनेटिव थैरेपी इस्तेमाल करें। अल्टरनेटिव थैरेपी में एक्यूप्रेशर प्वाइंट का इस्तेमाल सबसे अधिक फायदेमंद होता है। लिबिडो बढ़ाने के लिए एक खास एक्यूप्रेशर प्वाइंट होता है जाता प्रेशर डाल कर कामेच्छा बढाई जा सकती है।

चाइनीज थैरेपी के एक्यूप्रेशर प्वाइंट से आप अपनी खोई हुई कामेच्छा को वापस ला सकते है। आइए जानते है कि शरीर के ऐसे एक्यूप्रेशर प्वाइंट जिनके मदद से लिबिडो बढ़ाया जा सकता है।

natural-libido-enhancement-using-acupressure

लिबिडो कम होने के कारण

  • 40 फीसदी महिलाओं की ये शिकायत होती है कि उन्हें रजोनिवृत्ति के बाद कामेच्छा खत्म हो जाती है। ऐसा केवल वजाइना के सूखने के कारण होता है जो कि लिबिडो हार्मोन की कमी से होता है।
  • पुरुषों में 30 की उम्र के बाद टेस्टोस्टेरोन लेवल कम हो जाता है जो 70 की उम्र तक बिल्कुल खत्म हो जाता है। जैसे-जैसे पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन लेवल कम होते जाता है उनकी कामेच्छा की इच्छा भी खत्म होती जाती है।

लिबिडो एक्यूप्रेशर प्वाइंट

शरीर में लिबिडो एक्यूप्रेशर प्वाइंट दो जगह होते हैं।

लिबिडो

स्टोमक प्वाइंट

इसमें नाभि की जगह पर उंगुलियों के पोर से चार-पांच मिनट तक प्रेशर डालते रहें। इसी तरह से प्रेशर डालते हुए नाभी से दो उंगुली नीचे जाएं। थोड़ी देर वहां पर प्रेशर डालें। ऐसा सुबह-शाम दस-दस मिनट के लिए करें। इससे लिबिडो हार्मोन धीरे धीरे बढ़ने लगेगा। और आपमें कामेच्छा उत्पन्न होगी।

लिबिडो


किडनी प्वाइंट
किडनी आपके शरीर का सबसे अधिक प्रोडक्टिव पार्ट है लिबिडो हार्मोन के लिए किडनी प्वाइंट काफी हेल्पफुल है। किडनी प्वाइंट एंकल बोन में होती है। इस प्वाइंट पर उंगुलियों के पोर से प्रेशर डालें। इससे एचिल्स टेंडन पर प्रेशर पड़ता है जो किडनी से जुड़ी होती है। इससे न आपको रिलेक्‍स महसूस होगा बल्कि लिबिडो बनने में मदद मिलेगी।

English summary

Natural Libido Enhancement Using Acupressure

Let's look at how our emotions relate to our organs in Chinese medicine.
Story first published: Wednesday, April 18, 2018, 17:33 [IST]
Desktop Bottom Promotion