For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या आप भी दांत साफ करने से पहले टूथब्रश गीला करते हैं, जाने इसके नुकसान

|

Mistakes while Brushing your Teeth: दांत साफ करने से पहले टूथब्रश गीला करना है नुकसानदायक | Boldsky

सुबह होते ही मॉर्निेंग रुटीन में से एक है दांतों की सफाई। दांतों की सफाई के बिना दिन शुरु नहीं होता है। हम में से कई लोगों की आदत है कि दांतों की सफाई के ल‍िए ब्रश जरुर गीला करते हैं। ये एक सामान्‍य सी आदत है लेकिन आप सुनकर धक्‍का लगेगा कि आपकी ये आदत आपको बीमार बना सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे टूथब्रश भी खराब होता है और दांत भी सही तरीके से साफ नहीं होते।

गीले टूथब्रश पर टूथपेस्ट लगाने से पेस्ट डाइल्यूट हो जाता है जिससे उसका प्रभाव कम हो जाता है। लिहाजा दांतों को साफ करने से पहले टूथब्रश को गीला न करें और अगर करना जरूरी हो तो 1 सेकंड से ज्यादा ब्रश को पानी के लिए नीचे न रखें।

डायरिया या स्किन इंफेक्शन होने का खतरा

डायरिया या स्किन इंफेक्शन होने का खतरा

टूथब्रश हमारे डेली रूटीन का सबसे अहम हिस्सा है। इसे लेकर हाल ही में एक शोध हुआ है। जिसमें शोधकर्ताओं का कहना है कि ढंग से इसकी सफाई न की जाए तो टूथब्रश घर की तीसरी सबसे गंदी जगह बन जाता है। गंदे टूथब्रश से डायरिया या स्किन इंफेक्शन तक हो सकता है। दांतों को साफ करने वाले ब्रश का भी खास ध्‍यान रखना चाह‍िए। कहां रखना है, कैसे रखना है, यह बातें मामूली लग सकती हैं लेकिन इन पर ध्यान देना बेहद जरुरी है।

कमजोर हो सकते है मसूड़े

कमजोर हो सकते है मसूड़े

टूथब्रश गीला करने से ज्‍यादा झाग बनता है, जो कि दांतों के ल‍िए खतरनाक है। क्‍योंकि इससे टूथपेस्‍ट में मिले रसायन अपना रिएक्‍शन दिखाने लगते हैं, जिससे दांतों के गम्‍स कमजोर होने लगते हैं। इससे मसूड़ों की ग्रिप कमजोर होने लगती है, इससे दांतों की मजबूती पर भी असर पड़ता है।

बाथरुम में न रखे टूथब्रश

बाथरुम में न रखे टूथब्रश

ज्यादातर बाथरूम छोटे होते हैं, कई घरों में तो टॉइलट, टूथब्रश रखने वाले सिंक के काफी नजदीक होता है। शौच के बाद कमोड पर फ्लश चलाने पर हवा में जीवाणुओं की बौछार उठती है जो आपके टूथब्रश तक पहुंच सकती है। इसलिए कोशिश करें कि आपका टूथब्रश कमोड से कम से कम 2 फीट की दूरी पर रहे। अपने टूथब्रश होल्डर को हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें। इससे होल्डर में जमे बैक्टीरिया आपके ब्रश में नहीं जाएंगे।

Most Read : कानों से न‍िकलते बाल है खतरे की घंटी, जानिए कैसे पाएं इनसे छुटकाराMost Read : कानों से न‍िकलते बाल है खतरे की घंटी, जानिए कैसे पाएं इनसे छुटकारा

टूथब्रश को जरुर सुखाएं

टूथब्रश को जरुर सुखाएं

बाजार में ब्रश के साथ ब्रिसल को ढक कर रखने के लिए बॉक्स मिलता है। लेकिन ब्रश को बंद रखना सही नहीं है। इससे आपके ब्रश में कीटाणु पनपने लगते हैं। साथ ही टूथब्रश का इस्तेमाल करने के बाद उसे सीधा खड़ा करके रखें। इससे ब्रश पर जमा पानी नीचे गिर जाता है और टूथब्रश एक दम सूख जाता है। इससे नमी से पैदा होने वाले कीटाणुओं को पनपने लायक माहौल नहीं मिलता।

3 से 4 महीनें में बदले ब्रश

3 से 4 महीनें में बदले ब्रश

दांतों को स्‍वस्‍थ रखने के ल‍िए आपको न‍िश्चित समय के बाद टूथब्रश को बदल देना चाह‍िए। क्‍योंकि ज्‍यादा दिनों तक एक ब्रश का इस्‍तेमाल नहीं करना चाह‍िए। इसल‍िए हर 3 से 4 महीनें में ब्रश बदल देना चाह‍िए।

Most Read : काली जुबान होना अपशकुन नहीं बल्कि एक बीमारी है, जानिए इसके कारण और बचावMost Read : काली जुबान होना अपशकुन नहीं बल्कि एक बीमारी है, जानिए इसके कारण और बचाव

 इन बातों का रखे विशेष ख्‍याल

इन बातों का रखे विशेष ख्‍याल

- दो मिनट से ज्यादा टूथब्रश नहीं करना चाहिए। इससे दांतों का इनैमल खराब हो जाता है।

- टूथब्रश करते समय कभी भी ब्रश को दाएं से बाएं न करें। ब्रश करने का सही तरीका दांतों पर ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर की ओर ले जाएं।

- ब्रश करने के बाद मसूड़ों की उंगली से मसाज जरूर करें। इससे मसूड़े मजबूत होते हैं।

English summary

Should you wet your toothbrush before using it?

Do you wet your toothbrush before you put toothpaste on it? know the correct procedure when it comes to brushing your teeth.
Desktop Bottom Promotion