For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शराब पीने के बाद अगर ये सब होंने लगे तो आपको है शराब से एलर्जी

|

जरूरी नहीं है कि आपको धूल-मिट्टी, किसी विशेष सब्जी या फल या गेहूं से बने उत्पादों से ही एलर्जी हो। अल्कोहल की एलर्जी इससे कहीं ज्यादा खतरनाक होती है। ज्यादातर समय आप इसे अनदेखा कर देते हैं और किसी दोस्त के कहने पर तुरंत शराब पीने के लिए तैयार हो जाते हैं। जबकि आपको पहले से पता होता है कि अगर शराब पीने के बाद आप इसे बर्दाश्त नहीं कर पाए तो आपको कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए आप अल्कोहल का सेवन करने के बाद इसे सहन कर पाते हैं या नहीं, इसका पता इन नौ तरीकों से आप आसानी से लगा सकते हैं।

1. नाक से पानी बहना :

1. नाक से पानी बहना :

शराब पीने के बाद नाक से पानी गिरना इस बात का संकेत है कि अल्कोहल आपको सूट नहीं करता है। अल्कोहल के कारण नाक के साइनस कैविटी में सूजन आ जाती है जिसके कारण नाक में खून का जमाव हो जाता है। मादक पेय पदार्थों में अधिक मात्रा में हिस्टामिन पाया जाता है और यह उसी के कारण होता है। अगर आपका शरीर इसे सहन नहीं कर पा रहा है तो आपकी नाक से तुरंत पानी गिरना शुरू हो जाएगा।

2. चेहरे का लाल पड़ना :

2. चेहरे का लाल पड़ना :

चेहरे का लाल होना भी इस बात का संकेत है कि अल्कोहल आपको सूट नहीं करता है। अल्कोहल में मौजूद एसिटेल्डिहाइड को आपका शरीर पूरी तरह से तोड़ने में सक्षम नहीं होता है।इसकी वजह से आपका चेहरा लाल पड़ जाता है और धीरे-धीरे पूरे शरीर पर भी फैलने लगता है। इससे आपका ब्लड प्रेशर बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है।

3. त्वचा का गर्म और खुजलाहट होना :

3. त्वचा का गर्म और खुजलाहट होना :

शराब पीने के बाद शरीर में एएलडीएच 2 घट जाता है जिसकी वजह से त्वचा गर्म हो जाती है और फिर खुजली होने लगती है। इसका मतलब यह है कि अल्कोहल में मौजूद हिस्टामिन और अन्य केमिकल आपके त्वचा पर एलर्जी पैदा करता है जिससे त्वचा में खुजली होने लगती है।

4. मिचली आना :

4. मिचली आना :

आमतौर पर ड्रिंक करने वाले ज्यादातर लोग उल्टी करते हैं। लेकिन आपको हर बार ऐसा होता है तो इसका मतलब यह है कि आप शराब को सहन नहीं कर पाते हैं। शराब पीने के बाद ग्रासनली, आंत और पेट में जलन होती है जिससे कि मिचली आने लगती है।

5. लगातार उल्टी होना :

5. लगातार उल्टी होना :

शराब पीने के बाद यदि आप उल्टी करने के लिए तुरंत बाथरूम भागते हैं तो इस बात की ज्यादा संभावना है कि अल्कोहल को आप सहन नहीं कर पा रहे हैं। कभी-कभी ज्यादा शराब पीने की वजह से भी हमारे शरीर की क्रिया खराब हो जाती है जिससे कि उल्टी होने लगती है।

6. डायरिया :

6. डायरिया :

शराब पीने के बाद पेट गड़बड़ होना या डायरिया होना इस बात का संकेत है कि शराब आपको शूट नहीं कर रही है। कभी-कभी लगातार डायरिया होती है और जल्दी बंद नहीं होती है, इसका मतलब यह है कि आप शराब को कतई सहन नहीं कर पा रहे हैं।

7. हृदय गति तेज होना :

7. हृदय गति तेज होना :

अगर आपको अल्कोहल से एलर्जी है तो इसे पीने के बाद आपके हृदय की गति भी बढ़ सकती है। इसलिए इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि कभी-कभी यह स्वास्थ्य के लिए गंभीर कारण बन सकता है। अगर आपको शराब पीने के बाद ऐसी समस्या आए तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

8. अस्थमा बढ़ सकता है :

8. अस्थमा बढ़ सकता है :

अल्कोहल के सेवन के बाद सांस संबंधी बीमारियां अक्सर बढ़ जाती हैं। इसका मतलब यह है कि अगर आप अस्थमा के मरीज हैं तो शराब पीने के बाद अस्थमा का दौरा तेज हो सकता है। इसलिए बेहतर है कि आप अपने सेहत का ध्यान रखें और सांस संबंधी तकलीफ से दूर रहने के लिए शराब का सेवन न करें।

9. ब्लड प्रेशर कम होना :

9. ब्लड प्रेशर कम होना :

अगर शराब को आप सहन नहीं कर पा रहे हैं तो इसे पीने के बाद आपको रक्तचाप भी घट सकता है और आपको चक्कर,आत्मकेंद्रित होने में परेशानी, थकान और सांस भी फूल सकती है। अगर आपको इस तरह की कोई परेशानी होती है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं ताकि समय रहते आपको बीमार होने से बचाया जा सके। इसके अलावा यदि अगर शराब सूट नहीं करती है तो आप कॉफी या किसी अन्य मीठे पेय पदार्थों का सेवन करें।

English summary

signs you are alcohol intolerant in hindi

Here are some signs that to help determine if you're alcohol intolerant. A stuffed or a runny nose could be a sign of alcohol intolerance.
Story first published: Wednesday, January 17, 2018, 14:31 [IST]
Desktop Bottom Promotion