For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गोलगप्‍पे खाने के फायदे सुन, आप भी दो कटोरी एक्‍सट्रा जरुर खाएंगे

|
Golgappa - Health benefits | इन परेशानियों में ज़रूर खाएं गोलगप्पे | Boldsky

पानीपुरी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। बड़े हो या छोटे पानी पुरी एक ऐसी चीज है जो हर किसी की पहली पसंद है। हालांकि कई बार बड़ों को कहते हुए सुना है कि ज्‍यादा पानीपुरी खाने से मुंह में मुंहासों हो जाते है या ये हाजमा खराब कर देते है। लेकिन आपको जानकर थोड़ी सी खुशी महसूस होगी कि पानी पुरी या गोल गप्‍पे हाजमा बिगाड़ने की जगह दुरुस्‍त करता हैं।

जी हां, गोलगप्‍पें बहुत सारी स्थिति में आपकी तबीयत ठीक करते हैं। पानी पुरी चटापटा पानी बहुत सारे मसालों से मिलकर बनता है जो एसिटिडी और पेट दर्द जैसी समस्‍याओं का खात्‍मा करता है।

these-health-benefits-pani-puri-will-make-you-crave-them

आइए जानते हैं पानी पुरी का पानी कौन सी बीमारी दूर करता है ।

अलग-अलग नाम से जाना जाता है

हालांकि देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में इसे अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है। जैसे महाराष्ट्र में पानी पुरी, हरियाणा में पानी के पताशे, उत्तर प्रदेश में पानी के बताशे या पताशी या फिर बिहार में फुल्की, वेस्ट बंगाल में पुचके, उड़ीसा में गुपचुप और गुजरात में पकोड़ी आदि नामों से जाना जाता है। चलिए आइए जानते हैं कि गोलगप्पे खाने से कैसे हेल्दी बने रह सकते हैं?

वजन भी करता है कम

यदि गोलगप्पा कुछ सावधानियों के साथ बनाया गया हो तो ये आपके मोटापे को कम कर सकता है। पानी पताशे के पानी में मीठा न हो और इसमें पुदीना, हींग, नींबू व कच्चा आम मिला हुआ है तो ये सब मिलकर आपके मोटापे को बढ़ने से रोक सकता है। पानी में टमाटर का उपयोग न किया गया हो तो बेहतर है। साथ ही गोलगप्पे को रवे की बजाए आटे से बनाना व कम तलना फायदेमंद रहेगा। अगर गोलगप्‍पे आपके फेवरेट है और मोटापे के डर से इसे खाने से परहेज करती हैं तो आप घर पर भी इसे अपने हिसाब से भी बना सकती है।

मुंह के छालों से मुक्ति

आपने कई बार सुना होगा कि जब मुंह में छाले होते है तो घर के बड़े कुछ तीखा खाने की हिदायत देते हैं। जी हां, तीखा खाने से मुंह के छाले गायब हो जाते हैं। दरअसल पुचके के पानी में जलजीरा, पुदीना व इमली होती ही है। इनका तीखापन व खट्टापन पेट साफ करने के साथ मुंह में हुए छालों का पानी न‍िकालकर उन्‍हें सूखा देता है। हालांकि अधिक मात्रा में खाने से आपकी हालात खराब भी हो सकती है।

एसिडिटी में लाभ

कुछ लोगों को सफर के दौरान या बंद से माहौल में घुटन महसूस होती है। कभी-कभी कुछ कारणों से मितली सा भी महसूस होने लगता है। ऐसे में आटे से बने 3-4 गोलगप्पे खा लेने से तुरंत आराम मिलता है।

मूड को करें तरोताजा

गर्मी के दिनों में बाहर घूमने से प्यास ज्यादा लगती है और थकावट महसूस होती है। ऐसी स्थिति में केवल पानी पीने के बजाए पहले कुछ गोलगप्पे खा लें। यदि आप गोलगप्पे खाने के बाद पानी पीते हैं तो आपको एकदम फ्रेश-फ्रेश फील होता है।

दोपहर में खाना फायदेमंद

गोलगप्पे खाने के लिए दोपहर का समय सबसे सही होता है। शाम के समय पानी पताशे खाने से वजन बढ़ने की आशंका रहती है। साथ ही कसरत करने से पहले या बाद में गोलगप्पे खाना भी नुकसान करता है। गोलगप्पे रवे के बजाए आटे खाएं व भरावन में छोले या मटर के बजाए मूंग या चने की दाल का प्रयोग फायदा पहुंचाता है।

सावधानी बरतें

चाट खाने के दौरान सफाई का ध्यान रखना सबसे महत्वपूर्ण होता है। खासकर बारिश के मौसम में हाइजीन का ज्‍यादा ध्‍यान देना चाह‍िए वरना पेट की बीमारी भी पकड़ सकती है।

English summary

These Health Benefits Of Pani Puri Will Make You Crave For Them

Pani puri helps to cure mouth ulcers. It also gives you relief from acidity.
Desktop Bottom Promotion