For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अक्‍ल के दाढ़ में है दर्द तो तुरंत आजमाएं ये घरेलू उपचार

|
Wisdom Teeth pain treatment with Home remedies |अक्ल दाढ़ का दर्द ऐसे करें दूर | Boldsky

हम में से बहुत से लोंगो के लिये 17 से 21 की उम्र में निकलने वाले 4 अक्‍ल के दांतों का आना काफी ज्‍यादा दर्द भरा अनुभव होता है। कई लोगों में ये 25 के बाद भी आती है। ये दांत काफी मजबूत होते हैं जो कि काफी देर के बाद आते हैं।

हमारे मुंह में 28 दांत पहले से ही निकल चुके होते हैं और वह पूरे मुंह भर में अपनी जगह बना चुके होते हैं, लेकिन अक्‍ल के दांत काफी लेट से आते हैं, जिसके कारण उन्‍हें फैलने की जगह नहीं मिलती जिसके चलते आपको काफी दर्द होता है। इसके साथ ही मसूड़ों पर भी दवाब बनता है। इस वजह से दांतों में दर्द, मसूड़ों में सूजन और असहजता की शिकायत हो जाती है।

Try These Easy Home Remedies For Wisdom Tooth Pain

हांलाकि यह एक नेचुरल प्रक्रिया है जो सभी के साथ एक ना एक दिन होनी ही है। अक्ल दाढ़ का दर्द कभी भी हो सकता है और ये कम से कम एक या दो दिन तक तो रहता ही है।

दांतों में दर्द होने पर आप सही से ब्रश नहीं कर पाते है और सांसों की बदबू, उसके बाद मुंह में सड़न जैसी भी कई समस्‍याएं हो जाती हैं। अगर आपको अपने दांतों के दर्द से छुटकारा पाना है तो कुछ घरेलू उपाय अपनाएं, जो कि निम्‍न प्रकार हैं।

1. लौंग:

1. लौंग:

दांत के दर्द के लिए हममें से ज्यादातर लोग लौंग का इस्तेमाल करते हैं। लौंग को दांतों के बीच दबा कर रखें, इससे दर्द में काफी आराम मिलेगा। लौंग में काफी मात्रा में एनेस्थेटिक और एनलगेसिक गुण होते हैं जो दर्द को दूर भगा देते हैं। दिन में दो से तीन बार लौंग को रखना चाहिए और इस दौरान कुछ भी न खाएं।

2. नमक:

2. नमक:

दांत दर्द में नमक का इस्तेमाल करना भी बहुत फायदेमंद होता है। दर्द को दूर करने के लिये पानी को हल्‍का गुनगुना करके उसमें नमक डाल लें और गरारा करें, और मुंह में भरकर सेंक दें। इससे दांतों का संक्रमण दूर हो जाएगा और आपको दर्द से निज़ात मिल जाएगा। सुबह ब्रश करते समय भी आप नमक वाले पानी का ही इस्‍तेमाल करें।

3. लहसुन

3. लहसुन

लहसुन में antioxidant, antibiotic, anti-inflammatory और दूसरे कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो अक्ल दाढ़ के दर्द को कम करने में मदद करते हैं। लहसुन को अगर छीलकर उसकी कलियों को चबाया जाएं, तो दांतों के दर्द में आराम मिलता है। दिन में दो बार दो-दो कलियों को चबाने से जल्‍दी ही दर्द के दांतों से छुटकारा मिल जाता है।

4. हींग:

4. हींग:

हींग में कई आयुर्वेदिक गुणों का होते हैं। इसमें कई anti-inflammatory, एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो दांतों से दर्द में राहत प्रदान करते है। इसके इस्‍तेमाल के लिए आप हींग को बहुत कम मात्रा में लें और उसे दर्द वाली जगह पर लगा लें या इसे एक चौथाई पानी में घोल बनाकर माउथवॉश की तरह इस्‍तेमाल करें।

5. प्‍याज:

5. प्‍याज:

दांत दर्द में प्‍याज एक जादू के समान है। इससे आपको जल्‍द ही दांतों के दर्द से आराम मिलेगा। इसे अगर कच्‍चा खाया जाए तो दांतों के दर्द में आराम मिलता है। अगर आपके दांतों में दर्द इतना ज्‍यादा है कि आप इसे कच्‍चा नहीं खा सकते हैं तो इसका रस निकालकर दांतों में निकाल लें।

6. अमरूद की पत्तियां:

6. अमरूद की पत्तियां:

अमरूद की ऊपर वाली ताजा कोमल पत्तियों को तोड़ लें और उन्‍हे दांतों में दर्द वाले हिस्‍से पर रखकर दबा लें, इससे दर्द में काफी राहत मिलेगी। हर दिन चार बार ऐसा करने काफी राहत मिलती है। आप चाहें तो इन पत्तियों को एक कप पानी में उबालकर उस पानी को माउथवॉश की तरह इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

 7. टी बैग

7. टी बैग

अगर दांत आते ही आपके मसूड़ो में सूजन आ जाती है तो टी बैग रखने से आपको काफी आराम मिलेगा। इसको इस्‍तेमाल करने का तरीका यह है कि एक कप में पानी भर के उसमें टी बैग डालें और फिर उस कप को रेफ्रिजिरेटर में रख दें। एक बार जब टी बैग अच्‍छी तरह से ठंडा हो जाए तब उसे निकाल कर अपने दांतों पर लगाएं। इससे मसूड़ों की सूजन कम होगी और आपको तुरंत ही दर्द से आराम मिल जाएगा।

English summary

Try These Easy Home Remedies For Wisdom Tooth Pain

Here are nine remedies to help you find relief from wisdom teeth pain.
Story first published: Tuesday, March 13, 2018, 12:58 [IST]
Desktop Bottom Promotion