For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मानसून में सेक्‍स सेहत पर न पड़ जाएं भारी, लापरवाही से हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

|

मानसून आते ही दो चीजें बहुत अच्‍छी लगने लगती है एक तो गरमगर्म चाय और पार्टनर के साथ रोमांस। ये सीजन इतना खुशनुमा होता है कि आप चाहकर भी अपने पार्टनर की बांहों में खुद को जाने से रोक नहीं सकती है। बरसात के इस रोमांटिक मौसम में हर कपल रोमांस के ल‍िए वक्‍त और समय निकाल ही लेता है। जैसे हर चीज के दो पहलू होते है वैसे ही यह मौसम कितना रोमांटिक क्‍यों न लगें लेकिन यह अपने साथ ढेरों संक्रामक बीमारियां भी लेकर आता है। इस मौसम में खान पान से लेकर पर्सनल हाईजीन की बहुत केयर करनी पड़ती है।

चाहे आप अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट होने का भी सोच रहे हैं तो भी! जी हां अनसेफ सेक्‍स या साफ सफाई के अभाव में आप कई तरह के यौन संचारित रोग या STD's के चपेट में आने के साथ अपने पार्टनर को भी संक्रमित कर सकते हैं।

Unsafe sex during monsoon causes these diseases

आइए जानते हैं कि बारिश के मौसम में सेक्‍स करने से आपको कौन-कौन सी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।

यूरिन इंफेक्‍शन

बारिश के मौसम में यौन सम्बन्ध के समय साफ सफाई का ध्यान नहीं रखना यूरिन इन्फेक्शन होने का एक बड़ा कारण है। यूरिन में इन्फेक्शन 16 से 35 वर्ष की महिलाओं को अधिक होता है।


बुखार या ठंड लगने पर

बारिश के मौसम में भीगे बदन सेक्‍स करने से आपको सर्दी, जुकाम और यहां तक कि बुखार भी हो सकता है। यही नहीं यदि इस मौसम में अगर आपके पार्टनर को पहले से ही सर्दी-जुकाम है तो वह सक्रंमण आप तक पहुंच सकता है। संक्रमण के प्रकोप से बचने के लिए सेक्‍स से दूर रहें।

जेनाईटल हर्पीस

हर्पीस एक यौन संचारित रोग है जो बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन की वजह से होता है। इस मौसम में यदि आप यौन संबन्‍ध बनाते हैं तो इस रोग की सम्‍भावना बढ़ जाती है। जब भी कोई संक्रमित व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के साथ सम्बन्ध स्थापित करता है तो उस समय यह वायरस दूसरे व्यक्ति के जननांगों में प्रवेश कर जाता है और त्वचा की तंत्रिका तंत्रों के जरिए फैलने लगता है। इसमें जननांगों के आस पास छाले और फोड़े निकल आते हैं। इसके अलावा ये रोग योनि यीस्ट संक्रमण, बैक्टीरिया संक्रमण या मूत्राशय में संक्रमण के कारण भी यह रोग हो सकता है।


लुब्रिकेशन में कमी

बारिश में सेक्‍स करने पर नेचुरल लुब्रिकेशन काम नहीं करता। ऐसे में बाहर बारिश के पानी और अंदर नमी आपके प्राकृतिक लुब्रिकेंट्स को प्रभावित कर सकता है। तो अगर आप बारिश में यौन संबंध बना हैं, तो यह आपके और आपी पार्टनर के लिए दर्दनाक हो सकता है।

हो सकता है गोनेरिया

बारिश में ओरल सेक्‍स करने का आपके पार्टनर के ल‍िए खतरनाक साबित हो सकता है क्‍योंकि इस मौसम में बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन तेजी से फैलते हैं वहीं अगर ओरल सेक्‍स किया जाए तो gonorrhoea जो एक से तरह का यौन संचारित रोग है और महिलाएं इसकी ज्यादा शिकार होती हैं। ये रोग गले से होते हुए जननांगो तक फ़ैल सकता है। जिस वजह से पुरुषों के पेल्विक हिस्से में दर्द और महिलाओं को पेशाब करते समय जलन होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

अनचाही प्रेगनेंसी का डर

मानसून में कम लुब्रिकेशन की वजह से अक्‍सर समस्‍याएं तो बढ़ती है ऐसे में अगर आप सेक्‍स का रोमांच बढ़ाने के ल‍िए बिना कंडोम के सेक्‍स करने की सोच रहे हैं तो इससे आपकी पार्टनर को प्रेगनेंसी का चांस तो रहेगा ही साथ में दोनों को एसटीडी रोग और स्‍किन इंफेक्‍शन भी फैल सकता है।

English summary

Unsafe sex during monsoon causes these diseases

Well, monsoon is more than scenic downpours or eternal games of kick ball on wet fields. It is also about diseases. There are certain diseases that monsoon is guaranteed to spread cause of sex and you need to be aware of them.
Story first published: Thursday, July 12, 2018, 10:58 [IST]
Desktop Bottom Promotion