For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नाभि की सफाई को न कीजीए नजरअंदाज, वरना हो सकता है ये इंफेक्‍शन

|
Belly Button/ Naval Cleaning Tips: नाभि साफ करने के तरीके | Boldsky

नाभि हमारे बॉडी के सेंसेटिव पार्ट में से एक है। हम में से कई लोग है जो पर्सनल हाइजीन में नाभि की साफ सफाई में शरीर की दूसरे अंगों की तुलना में कम ही ध्‍यान देते है।

जब कि आपको मालूम होना चाहिए कि नाभि की साफ सफाई बेहद जरुरी है। इसकी सफाई को नजरअंदाज करना मतलब इंफेक्‍शन और बैक्‍टीरिया की चपेट में आना जैसा है। दिनभर तंग कपड़ों में रहना, धूल और पसीने की वजह से हमारी नाभि दिन भर कई कीटाणु के सम्‍पर्क में आती है। इसलिए बॉडी के दूसरे अंगों की तरह ही नाभि की भी सही से साफ करना बहुत जरूरी है। आपको बता दें कि नाभि की सही देखभाल नहीं करने से आपको ओफ्लेमिटिस की समस्या हो सकती है। आइए जानते है कि शरीर के इस नाजुक अंग की साफ सफाई करते हुए किन बातों का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए।

नाभि को कॉटन से करें साफ

नाभि को कॉटन से करें साफ

नहाने के दौरान आपको नाभि की सफाई करनी चाहिए। आपको कॉटन के टुकड़े को पानी, साबुन के पानी या शराब में भिगोकर इस हिस्से को साफ करना चाहिए। आप नाभि को कॉटन की बॉल या कॉटन बड को गर्म पानी में भिगोकर भी साफ़ कर सकते हैं। आराम से इस हिस्से को साफ़ करें।

तेल मालिश से

तेल मालिश से

नाभि से गंदगी को साफ़ करने के लिए आप गर्म तेल की मालिश भी कर सकते हैं। गर्म तेल से इस हिस्से में जमा गंदगी को आराम से साफ करने में मदद मिलती है। इसके लिए अपनी बेली बटन में नारियल का तेल लगाएं और उसे क्लॉकवाइज और एंटीक्लॉकवाइज डायरेक्शन में साफ करें। यहां की स्किन को आराम से पकड़ें और कॉटन स्वैब से अच्छी तरह क्लीन करें।

इन्फेक्शन होने पर ऐसे करें साफ

इन्फेक्शन होने पर ऐसे करें साफ

अगर आपके बेली बटन में पहले से इन्फेक्शन हो गया है, तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए ताकि वो गंदगी और जमे हुए मैल को हटाने के लिए और इन्फेक्शन का इलाज करने के लिए सही उपकरण का इस्तेमाल कर सके।

प्रेगनेंसी में खास ख्‍याल

प्रेगनेंसी में खास ख्‍याल

यदि नाभि की उचित देखभाल ना की जाए तो इनमें बाहरी संक्रमण आसानी के साथ प्रवेश कर जाते है और यदि नाभि संक्रमण से ग्रस्त हो जाए तो इसका असर बच्चे पर भी पड़ सकता है।

महिलाओं का उत्‍तेजित अंग

महिलाओं का उत्‍तेजित अंग

नाभि महिलाओं के शरीर की अत्यंत उत्‍तेजक क्षेत्र माना जाता है। इसके टच करते ही उत्तेजना बढ़ने लगती है। यह महिलाओं में उत्‍तेजना बढ़ाने वाला अंग माना जाता है।

नाभि को गीला न रहने दे

नाभि को गीला न रहने दे

पानी और नमी की अधिकता हानिकारक बैक्टीरिया को पनपाती है। याद रखें ज्‍यादा देर तक नाभि गीली या नम रहने के वजह से इसमें 1500 तरह के अलग अलग तरह के बैक्‍टीरिया पनप सकते है।

हफ्ते में एक बार साफ करें नाभि

हफ्ते में एक बार साफ करें नाभि

नाभि शरीर का बेहद नाजुक अंग होता है। इसलिए इसे रोजाना साफ करना चाहिए, नाभि को रोजाना साफ करना भी जरुरी नहीं है। इसे हफ्तें में एक बार साफ करना भी बहुत जरुरी है।

केले या पपीते से हटाए नाभि का कालापन

केले या पपीते से हटाए नाभि का कालापन

यदि नाभि में कालापना ज्‍यादा हो रहा है तो आसान सा उपाय कीजीए पके हुए कले को मसलकर नाभि के आसपास 15 मिनट के लिए लगा लें। इसके कुछ देर बाद इसे हल्‍की अंगुलियों से मसाज करते हुए लगा लें। देखिए कुछ देर बाद आपकी नाभि में जमा हुआ कालापन हट जाएगा। आप चाहे तो केले की जगह पपीते का गुदा भी इस्‍तेमाल कर सकती है।

English summary

What Happens If You Don't Clean Your Belly Button?

Usually people do not consider cleaning the belly button as an important aspect of personal hygiene even though it is necessary.
Story first published: Monday, January 1, 2018, 11:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion