For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रमजान 2019 : मार्केट में नहीं मिल रहा है रूह अफजा, इफ्तारी में ताजगी के ल‍िए पीएं ये शरबत

|

चिलचिलाती गर्मी और रमजान (Ramadan) में रूह अफज़ा मार्केट से गायब हो गया है। इससे आम लोगों के साथ रोजेदारों के ल‍िए ज्‍यादा परेशानी खड़ी हो गई है। कई सालों से इफ्तारी का हिस्‍सा रहा रुह अफजा पूरे दिन रोजा रखने के बाद इफ्तार के समय गला तर करने के साथ एनर्जी से लबरेज कर देता है। इस बार यह बाजार से गायब है।

अब इसके पीछे कारण चाहें जो हो, पर यहां हम आपको बता रहे हैं यहां कुछ ऐसे शरबत के बारे में जिन्‍हें आप रुह अफजा की जगह इफ्तारी के समय पी सकते हैं। ये शरबत आपको पूरे दिन की थकान मिटाने के साथ ताजगी लाने का काम करेंगे।

इन दिनों बढ़ जाती है मांग

इन दिनों बढ़ जाती है मांग

गर्मी चरम पर है और रमजान भी चल रहा है। लेकिन इस बीच बाजार में रूह अफजा की कमी हो गई है। सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है। गर्मी में जहां रुह अफजा की डिमांड बढ़ती वहीं रमजान में भी इसकी काफी डिमांड रहती है। हालांकि भारत में रूह अफज़ा की कमी को देखते हुए पाकिस्तानी कंपनी हमदर्द ने भारत में की आपूर्ति करने की पेशकश की है।

तरबूज का शरबत है खास

तरबूज का शरबत है खास

अपने ठंडे गुणों के कारण गर्मियों में तरबूज खाने की सलाह दी जाती है। इसमें मौजूद भरपूर पानी शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता। गर्मियों में तरबूज का शरबत पीना भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। खासतौर से जो लोग रोजे रख रहे हैं, वे शाम को इफ्तारी में तरबूज के शरबत से गला तर कर सकते हैं।गर्मी के मौसम में तरबूज़ का शरबत शीतलता और ताज़गी प्रदान करता है। तरबूज स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी फ़ायदेमंद है। यह आँखों के लिए वरदान है। इसके सेवन से बुद्धि तेज़ होती है। यह दिल का भी ख़ास ख़याल रखता है। यह वज़न घटाने में भी सहायक है।

आम पन्‍ना

आम पन्‍ना

गर्मी के दिनों में इसका रोजाना इस्तेमाल पेट की समस्याओं से दूर रखेगा और पाचनक्रिया को दुरुस्त रखने में भी सहायक होगा। यह एक बढ़िया पाचक पेय है। विटामिन सी से भरपूर हेने के कारण यह आपकी प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा करता है और कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से आपकी रक्षा करता है। लू से बचाने के ल‍िए ये यह टॉनिक की तरह काम करता है। साथ ही पसीने में शरीर से निकलने वाले सोडियम और जिंक का स्तर भी बनाए रखता है।

खस का शरबत

खस का शरबत

गर्मियों के मौसम में हाइड्रेट रहने के ल‍िए और इफ्तारी के वक्‍त ताजगी पाने के ल‍िए खस के शर्बत का भी सेवन कर सकते हैं। खस एक सुगन्धित घास होती है। इसकी ठंडी तासीर की वजह से गर्मियों में खस का शरबत बनाया जाता है। यह शर्बत पीने से प्यास बुझती है, शरीर की जलन मिटती है, दिमाग और शरीर में तरावट आती है व गर्मियों में होने वाला हीट स्‍ट्रोक दूर होता है। खस के शर्बत को पीने से शरीर हमेशा हाइड्रेट रहेगा।

English summary

Can’t find Rooh Afza in the market? Try these alternative drinks for Ramadan evenings

This Ramadan, quench your thirst with these refreshing drinks at your Iftar gatherings after the holy fast of roza.
Desktop Bottom Promotion