For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शादी से पहले जरुरी होगा HIV टेस्ट, गोवा सरकार बनाने जा रही है ये नया कानून

|

गोवा सरकार ने विवाह को लेकर नया बनाने का फैसला किया है। इस कानून के तहत अब शादी से पहले हर किसी को एचआईवी टेस्ट (HIV) करवाना अनिवार्य होगा। इस कानून को अंतिम रूप देने के लिए सरकार कानून विभाग से राय ले रही है। न सिर्फ एचआईवी टेस्ट बल्कि शादी के पहले थैलीसिमिया का टेस्ट भी अनिवार्य करने पर भी विचार किया जा रहा है। ताकि पीड़ित मां बाप की बीमारी बच्चों को न हो।

Goa looks at making HIV test must before marriage

अगर जल्द ही इस कानून पर बात बनी तो आगामी मानसून सत्र में ही इसे कानून का रूप दे दिया जाएगा। 15 जुलाई से व‍िधानसभा का मानसून सत्र शुरु हो रहा है। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि इन दोनो फैसलों को लेकर बात चल रही है। प्रस्ताव को कुछ विभागों के पास भेजा गया है। अगर बात बनती है तो इसे लागू करने में बिल्कुल भी देरी नहीं की जाएगी।

2006 में भी एचआईवी टेस्ट को लेकर कानून बनाने की बात की गई थी। तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री दयानंद नारवेकर के इस प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई उस समय की तत्‍कालीन सरकार इसे विधानसभा की मंजूरी नहीं दिला सकी थी। जिस वजह से ये कानून लागू नहीं हो सका था।

English summary

Goa looks at making Human immunodeficiency virus test must before marriage

the plan is to make the HIV test mandatory for couples before registration of marriage in Goa," the health minister said.
Story first published: Wednesday, July 10, 2019, 10:30 [IST]
Desktop Bottom Promotion