For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या चंद्रग्रहण देखने से आंखों को नुकसान पहुंचता हैं, जानें सच

|

आज रात इस साल ( 2019) का आखिरी चंद्र ग्रहण का नजारा दिखाई देगा। इस आंशिक चंद्र ग्रहण को पूरे देश में देखा जा सकेगा। भारतीय समय के अनुसार यह ग्रहण 16 जुलाई की रात 1 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगा और 17 जुलाई की सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर समाप्‍त हो जाएगा। कई लोग आज रात होने वाले इस अद्भूत खगोलीय घटना को देखने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन कई लोगों में चंद्रग्रहण को लेकर गलतफहमी है कि जिस तरह सूर्यग्रहण को सीधी तरह नहीं देख सकते हैं, उसी तरह चंद्रग्रहण को भी नंगी आंखों से देखने में नुकसान होता हैं। विशेषज्ञों की मानें तो चंद्रग्रहण को नंगी आंखों से देखने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है, आइए जानते हैं इससे जुड़ी सच्‍चाई।

 Is it dangerous to watch a lunar eclipse with your naked eyes?

Most Read : चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं बरतें ये सावधानियांMost Read : चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं बरतें ये सावधानियां

चंद्रग्रहण देखने में कोई नुकसान होता है?

एक्सपर्ट्स की मानें तो पूर्ण चंद्रग्रहण को नंगी आंखों से देखने में कोई नुकसान नहीं हैं। इससे आपकी आंखों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता। दरअसल, चंद्रग्रहण के 2 फेज होते हैं- एक है आंशिक फेज जिसमें चंद्रमा का कुछ हिस्सा धरती की परछाई से गुजरता है और दूसरा है पूर्ण चंद्रग्रहण जिसमें पूरा चंद्रमा, धरती की परछाई से गुजरता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो सूर्य ग्रहण की तरह चंद्रग्रहण को देखने के लिए किसी तरह के स्पेशल ग्लासेज की जरूरत नहीं होती और आंशिक चंद्रग्रहण हो या फिर पूर्ण चंद्रग्रहण दोनों को ही नंगी आंखों से देखने में कोई नुकसान नहीं होता हैं।

Most Read : जरुर जानें, चंद्र ग्रहण दोष के निवारण सम्‍बंधी उपायMost Read : जरुर जानें, चंद्र ग्रहण दोष के निवारण सम्‍बंधी उपाय

दूरबीन या टेलिस्कोप से भी देख सकते हैं

एक्सपर्ट्स की मानें तो चंद्रग्रहण एक ऐसी आकाशीय घटना है जिसे आंखों से देखना पूरी तरह से सुरक्षित है और चंद्रग्रहण के शुरू होने से लेकर खत्म होने तक आप इसे सीधे आंखों से देख सकते हैं। आप चाहें तो चंद्रग्रहण की घटना को अच्‍छे से देखने के लिए दूरबीन या टेलिस्कोप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इन चीजों को इस्तेमाल करते वक्त आपको किसी तरह के स्पेशल फिल्टर की भी जरूरत नहीं होती।

English summary

Is it dangerous to watch a lunar eclipse with your eyes?

A total lunar eclipse can be observed with the naked eye completely safely without the need for any optical aid.
Desktop Bottom Promotion