For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक्सरसाइज से पहले कॉफी नहीं पीते तो फायदे जानकर पीना शुरू कर देंगे

|

कई लोग चाय के नहीं कॉफी दीवाने होते हैं। लोग अलग-अलग फ्लेवर के कॉफी पीना पसंद करते हैं। कॉफी में कैफीन की मात्रा मौजूद होती है जो आपको एनर्जेटिक बनाए रखने का काम करता है। कई फिटनेस प्रेमी वर्कआउट करने से ठीक पहले कॉफी पीना पसंद करते हैं। एथलीट और ओलंपिक चैंपियन मोहम्मद फराह ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया है कि वे हमेशा अपने वर्कआउट से 20 मिनट पहले कॉफी जरूर पीते थे. क्योंकि कॉफी उन्हें ऊर्जा प्रदान करती थी और थकावट से बचाती थी। एक रिसर्च में भी ये बात सामने आई है कि जो एथलीट्स वर्कआउट से पहले कैफीन का सेवन करते हैं, वे रोजाना 15 फीसदी कैलोरी बर्न करते हैं।

आइए जानते है कि कैसे एक कप कॉफी आपको जिम में एनर्जेटिक रखता है।

मांसपेशियों में दर्द होता है हल्‍का

मांसपेशियों में दर्द होता है हल्‍का

आमतौर पर एक्सरसाइज के बाद मांसपेशियों में हल्का दर्द महसूस होता है। जो लोगों एक्सरसाइज करने से पहले कॉफी का पीते हैं, उन्हें मांसपेशियों में दर्द कम होता है। कॉफी को एथलीटों की मांसपेशी के लिए ईंधन तक माना गया है।

रक्‍त संचार रहें ठीक

रक्‍त संचार रहें ठीक

ऐसा भी माना जाता है कि नियमित रूप से कॉफी पीने से रक्त संचार बेहतर होता है। इसके पीछे कारण है कि कैफीन एड्रेनॉलिन का उत्पादन बढ़ाती है, जो मांसपेशियों और हार्ट के रक्त संचार को बेहतर करने में सहायक होता है।

Most Read : कॉफी लवर्स जरुर पढ़ें, रोजाना 3 कप कॉफ़ी पीने से होते हैं ये फायदेMost Read : कॉफी लवर्स जरुर पढ़ें, रोजाना 3 कप कॉफ़ी पीने से होते हैं ये फायदे

एक्‍स्‍ट्रा एनर्जी को रखें बरकरार

एक्‍स्‍ट्रा एनर्जी को रखें बरकरार

कठिन एक्सरसाइज करते हुए मेंटल फोकस और एक्स्ट्रा एनर्जी की जरूरत पड़ती है। माना जाता है कि ब्लैक कॉफी पीने से इन दोनों की आवश्यकता पूरी होती है साथ ही कॉफी पीने वालों की याददास्त भी बहुत तेज रहती है।

एक्‍स्‍ट्रा फैट करें कम

एक्‍स्‍ट्रा फैट करें कम

एक्सर्साइज करने के लिए फीट रहना जरूरी है और कॉफी पीने से कम बीमार पड़ने की आशंका रहती है। ऐसा माना जाता है कि कॉफी में मौजूद कैफीन शरीर में एक्सट्रा फैट कम करने में मदद करता है।

पाचन तंत्र रहे दुरुस्‍त

पाचन तंत्र रहे दुरुस्‍त

चर्बी को तेजी से घटाता है अगर आप अपने पेट या शरीर की चर्बी को कम करने के लिए जिम जाते हैं तो आप वर्कआउट ( workout) से पहले 1 कप कॉफी पीते हैं, तो आप तेजी से अपने पेट या शरीर की चर्बी को कम कर सकते हैं, क्योंकि कॉफी में मौजूद कैफीन शरीर के पाचन क्रिया को मजबूत करती है जिससे कम समय में अधिक कैलोरी बर्न होती है। साथ ही कॉफी वसा (Fat) कोशिकाओं को बर्न करके ऊर्जा (Energy) बढ़ाती है।

Most Read : कॉफी या चाय पीते ही आने लगती है पॉटी, कैफीन से क्‍यों बनने लगता है प्रेशरMost Read : कॉफी या चाय पीते ही आने लगती है पॉटी, कैफीन से क्‍यों बनने लगता है प्रेशर

एक कप है खूब

एक कप है खूब

कॉफी आसानी से आपके नियमित आहार का एक हिस्सा हो सकती है, आप इसे कम फैट वाले दूध, अखरोट दूध और यहां तक कि सोया दूध के साथ भी ले सकते हैं,पर ध्यान रखेंकि आपकी कॉफी एक कप से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एक कप कॉफी खूब है पूरे दिनभर में आपके ल‍िए।

English summary

Reasons to Drink a Cup of Coffee Before Your Workout

Here’s how Coffee works its magic on your workout:
Desktop Bottom Promotion