For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें पेट्स कैसे आपकी सेहत के लिए होते हैं हेल्दी, डिप्रेशन की सबसे बड़ी दवा है

|

कई रिसर्च में ये बात साबित हो चुकी है कि पेट्स रखने सेआप कभी डिप्रेशन का शिकार नहीं होते हैं। इसके अलावा आप बहुत हेल्‍दी महसूस करते हैं। घर में एक भी पालतू जानवर का होना, आपकी सेहत पर भी पॉजीटिव इफेक्‍ट्स डालता है। आपके हर पल और सुख-दुख में साथ निभाने वाला यह जानवर आपके जीवन में कई तरह पॉजिटिव रोल निभाता है। कई शोध कहते हैं कि घर में कोई भी पालतू जानवर हो, तो घर का माहौल खुशनुमा बना रहता है। व्यक्ति के अंदर से नेगेटिविटी दूर होती है।

इससे तनाव और अवसाद की समस्या भी खत्म होती है। घर में पेट्स पालने से आपकी सेहत पर कई तरह से पॉजिटिव एफेक्ट होता है जानें, पेट्स के होने से इंसान की सेहत पर क्या होता है असर

मूड ठीक करते हैं पेट्स

मूड ठीक करते हैं पेट्स

आप यदि ऑफिस से घर खराब मूड में लौट रहे हैं, तो अपने पालतू पेट के साथ थोड़ी देर खेलें। मूड हो जाएगा बेहतर। एक शोध के अनुसार, ऑफिस से घर लौटकर पेट्स के साथ समय बिताते हैं, तो सिर्फ 15 मिनट में ही स्ट्रेस व डिप्रेशन काफी हद तक कम हो जाता है।

 कोलेस्ट्रॉल हार्मोंस का स्‍तर रखते है ठीक

कोलेस्ट्रॉल हार्मोंस का स्‍तर रखते है ठीक

पेट्स होने से आप शारीरिक रूप से एक्टिव रहते हैं। उनके साथ खेलते हैं, उन्हें बाहर ले जाते हैं, जिससे आपकी सेहत भी अच्छी बनी रहती है। इससे आपका कोलेस्ट्रॉल और हार्मोंस का स्तर ठीक रखता है।

Most Read :5 कारण, जो बताएंगे कि आपका कुत्ता घर के अंदर पेशाब क्‍यूं करता हैMost Read :5 कारण, जो बताएंगे कि आपका कुत्ता घर के अंदर पेशाब क्‍यूं करता है

एलर्जी व इंफेक्‍शन से बचाएं

एलर्जी व इंफेक्‍शन से बचाएं

आमतौर पर लोग सोचते हैं कि घर में पेट्स एलर्जी व इंफेक्शन होने का कारण होते हैं। रिसर्च से साबित हो चुका है कि घर में पेट्स के रहने से एलर्जी होने के चांस बेहद कम हो जाते हैं। यह आपका इम्यून सिस्टम भी फिट बनाए रखता है और आपके लिए कई तरह से फायदेमंद होता है।

अकेलापन महसूस नहीं होने देता

अकेलापन महसूस नहीं होने देता

आजकल कई लोग सिंगल रहना ज्‍यादा पसंद करते हैं ऐसे में कभी-कभी अकेलापन उदासी और डिप्रेशन का कारण बन जाता है। अकेले रहने से कई बार मन उदास रहता है। धीरे-धीरे तनाव घेर लेता है। घर में पेट होता है, तो अकेलेपन की कमी नहीं खलती। यह बैचलर्स के लिए उनके मनोरंजन का बेहतर साथी हो सकता है, इसके अलावा घर में बड़े-बूढ़ों का मन भी ज्‍यादात्तर पेट्स के साथ लग जाता है।

ब्‍लडप्रेशर नियमित रखें

ब्‍लडप्रेशर नियमित रखें

ब्लड प्रेशर बढ़ने से शरीर के साथ कई समस्‍याएं हो सकती हैं। अगर आप बचना चाहते हैं, तो अपने पेट्स के साथ कुछ पल बिताकर आप सुकून महसूस करेंगे। यही नहीं, यह धैर्य बनाए रखने में तो मदद करता ही है, आपको शॉर्ट टेंपर्ड होने से भी बचाता है।

एक्‍सरसाइज करने में करते है मदद

एक्‍सरसाइज करने में करते है मदद

अगर एक्सरसाइज करते वक्‍त आपको थोड़ा सा भी आलस्‍य महसूस होता है तो आपको पेट्स रखने चाह‍िए। इससे आपकी एक्सरसाइज भी हो जाएगी और आप एक्टिव भी महसूस करेंगे। दरअसल, उसे बाहर ले जाते समय आपकी भी वॉक हो जाएंगी। यदि आप हर दिन 30 मिनट के लिए पेट एनिमल के साथ घर से बाहर निकलते हैं, तो आप गठिया और दूसरी कई बीमारियों से बचे रह सकते हैं। इससे हड्डियां भी मजबूत होती हैं। 10-15 मिनट भी अपने पेट्स के साथ खेलने से आप और आपका पेट एक्टिव महसूस करता हैं।

Most Read : आप भी अपने पेट्स को करते है किस, कहीं ये प्‍यार न पड़ जाए आप पर भारीMost Read : आप भी अपने पेट्स को करते है किस, कहीं ये प्‍यार न पड़ जाए आप पर भारी

कई लोगों के ल‍िए सहारा होते हैं पेट्स

कई लोगों के ल‍िए सहारा होते हैं पेट्स

ट्रेंड डॉग बीमार व्यक्ति को जल्दी रिकवरी थैरेपी में भी हेल्‍प करते हैं। ब्लाइंड और दिव्यांग लोगों की मदद में भी काम आते हैं। पेट्स के साथ आपको फ्रैंडली होने की आवश्‍यकता होती है।

English summary

Why having a pet is good for your health

Dogs also reduce stress and prevent loneliness. A pet can be a good companion—especially if you live alone.
Desktop Bottom Promotion